क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का जीवन परिचय | Biography 0f Jhulan Goswami in Hindi

Rate this post

झूलन गोस्वामी ! जी हां……. ये वो नाम है जिसे आज परिचय की कोई आवश्यकता नहीं। ये वो नाम है जो विश्व क्रिकेट पटल पर आज भारत की ओर से एक चमचमाता सितारा है।

झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सर्वाधिक तेज गेंदबाज के तौर पर विख्यात हैं इन्होंने ना सिर्फ भारत में बल्कि विश्व क्रिकेट में सबसे तेज गेंदबाज होने का गौरव प्राप्त किया और सभी देशवासियों को इस बात पर गौरव करने का अवसर दिया।

महिला होने के साथ यह गौरव प्राप्त करके उन्होंने देश की महिलाओं का भी सम्मान बढ़ाया है और यह साबित किया कि भारतीय समाज में बेटियां भी अपनी मेहनत और लगन से वो मुकाम हासिल कर सकती हैं जिनकी अपेक्षा शायद हमारा समाज केवल बेटों से ही करता है।

दोस्तों आज हम झूलन गोस्वामी: जीवन परिचय | Biography of Jhulan Goswami in Hindi लेख के माध्यम से भारत की इस महान क्रिकेटर के बारे में विस्तार से जानेंगे , तो चलिए प्राप्त करते हैं ये जानकारी।

झूलन गोस्वामी: जीवन परिचय | Biography 0f Jhulan Goswami in Hindi

नाम (Name)झूलन निशित गोस्वामी
उपनाम (NickName)बबुली ( Babuli ), गॉज़ी (gozzy )
जन्मतिथि (Date Of Birth)25 नवंबर 1982
आयु (Age)39 वर्ष
हाइट ( Height)5 फुट 11 इंच ( 1.80 मीटर )
वजन ( Weight)70 Kg.
जन्म स्थान ( Birth Place)चकदाह , नाडिया, पश्चिम बंगाल
पति का नाम ( Husband Name)ज्ञात नहीं
पिता का नाम ( Father Name )निशित गोस्वामी
माता का नाम ( Mother Name )झरना गोस्वामी
पेशा ( Profession)भारतीय महिला क्रिकेटर ( मध्यम तेज गेंदबाज, 340 विकेट )
सबसे तेज गेंद ( Fastest Ball)120 Km/h
अवॉर्ड ( Awards)ICC बेस्ट महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर, अर्जुन पुरस्कार, पद्मश्री
सैलरी ( Salary )50 लाख ,प्रति वर्ष ( A ग्रेड कान्ट्रैक्ट )
ODI शर्ट न0 (ODI Shirt No.)25
होम पेज यहाँ क्लिक करें

झूलन गोस्वामी का जन्म परिवार एवं प्रारम्भिक जीवन –

झूलन गोस्वामी आज ना सिर्फ भारत बल्कि विश्व की सबसे तेज महिला गेंदबाज के रूप में जानी जाती है शायद ही कोई उनके नाम को ना जानता हो, झूलन गोस्वामी का जन्म 25 नवंबर 1983 में चकदाह , नाडिया, पश्चिम बंगाल में हुआ था।

इनके पिता का नाम निशित गोस्वामी, व माता का नाम झरना गोस्वामी है इनका पूरा नाम झूलन निशित गोस्वामी है, परिवार के लोग प्यार से इन्हें बबुली कह कर बुलाते हैं। ये एक मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखती है मध्यमवर्गीय होने के नाते अपने कैरियर के शुरुआती दौर में इन्हें बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

बचपन से ही इन्हें खेलकूद में बहुत रुचि थी और शुरुआत में फुटबॉल खेलने का बहुत शौक था | एक बार ईडन गार्डन में इन्होंने आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्लेंडा क्लार्क को क्रिकेट खेलते हुए देखा तो वह उनसे बहुत प्रभावित हुईं और क्रिकेट को ही अपना कैरियर बनाने का निश्चय किया और ठान लिया कि अब इसी क्षेत्र में अपना मुकाम बनाना है।

झूलन गोस्वामी के कैरियर का आगाज 2002 में हुआ, 12 साल की उम्र में जब उन्होंने क्रिकेट वर्ल्ड कप देखा तभी से वो क्रिकेटर बनने का ख्वाब देखने लगीं थीं।

क्रिकेट में शुरुआती समय व समस्याएं- Early Time and Difficulties in Cricket )

समय का यह एक ऐसा दौर था जब महिलाओं का इस प्रकार के खेलों में भाग लेना अच्छा नहीं माना जाता था और समाज भी ऐसी विचारधाराओं को मान्यता प्रदान नहीं करता था। इसी कारण शुरुआती दौर में इन्हें अपने परिवार से भी क्रिकेट खेलने को लेकर अपेक्षित सहयोग नहीं मिला।

परंतु इनका दृढ़ निश्चय और खेल के प्रति असीम झुकाव को देखते हुए इनके परिवार को इनकी इच्छाओं के सामने झुकना पड़ा। अपनी क्रिकेट यात्रा के शुरुआती दौर में ही सौभाग्य से इन्हें क्रिकेट कोच स्वप्न साधु जी मिले।

जिन्होंने इनकी प्रतिभाओं को पहचाना और इनके परिवार से इनकी क्रिकेट प्रतिभा व लगन से परिचित कराया और उसके बाद उनके क्रिकेट कैरियर का एक नया आगाज हुआ।

चूँकि झूलन गोस्वामी के घर के आस-पास ऐसी कोई क्रिकेट एकेडमी नहीं थी जहां से वो क्रिकेट की विधिवत ट्रेनिंग ले पाती अतः इन्हें कोलकाता के क्रिकेट संस्थान में जाकर अपनी ट्रेनिंग और अभ्यास करना पड़ता था।

इसके लिए वो रोज सुबह 4:00 बजे की लोकल ट्रेन से 80 किमी0 दूर कोलकाता जाती थी, परन्तु ये संघर्ष उनके ख्वाब को साकार करने की मुहिम के आड़े न आ सका।

इस प्रकार महिला होने के नाते अपने क्रिकेट के सपने को साकार करने के लिए इन्हें बहुत सी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा, तब कहीं जाकर इन्होंने क्रिकेट में एक तेज गेंदबाज के रूप में अपनी पहचान बनाई। मिताली राज से पहले झूलन भारतीय महिला टीम की कप्तान थीं।

You May Also Like

और फिर कड़ी मेहनत और अपनी लगन के बल पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम तक पहुंची और उसकी ओर से खेलना शुरू किया। झूलन जी अपने समय कि सबसे तेज गेंदबाज हुआ करती थीं और 120 किमी0 प्रति घंटा की रफ्तार से बोलिंग किया करती थीं , इसी कारण उन्हे “चकदा एक्सप्रेस” के नाम से भी पुकारा जाता है।

क्रिकेट कैरियर की शुरुआत- ( Begining of Cricket Career )

इनके कैरियर के प्रारंभिक दौर में इन्हें बहुत सफलता मिली जिसने इनके मनोबल को बढ़ाया तथा और अधिक मेहनत व लगन से खेलने की प्रेरणा दी।

मात्र 19 वर्ष की आयु में इन्होंने 14 जनवरी 2002 को टेस्ट क्रिकेट में ( कैप 52 ) में कदम रखा, और भारतीय अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम की ओर से इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के विरुद्ध अपना प्रथम टेस्ट मैच खेला।

एक दिवसीय विश्व महिला क्रिकेट में इनका पदार्पण 6 जनवरी 2002 को इंग्लैंड महिला टीम के विरुद्ध ( कैप 61 ) हुआ।

एक दिवसीय टी 20 अंतरराष्ट्रीय विश्व महिला क्रिकेट में इनका पदार्पण 5 अगस्त 2006 को इंग्लैंड महिला टीम के विरुद्ध ( कैप 3) हुआ।

झूलन गोस्वामी के क्रिकेट संबंधी आंकड़े – ( Jhulan Goswami Cricket Stats )

Career Bowling Stats ( Right Arm Medium Bowler )
FormatMInnRunsWBBEconAvgSR5W
Test 2002 -211221764 445/252.0217.36 51.53
Test Career Bowling Stats
FormatMInnRunsWBBEconAvgSR5W
ODI 2002 –204 203 5622 255 6/313.3722.039.2
ODI Career Bowling Stats
FormatMInnRunsWBBEconAvgSR5W
T20I 2006-1868671229565/115.4521.924.11
T20I Career Bowling Stats
Career Batting Stats ( Right Handed Batsman)
FormatMInnRunsHSAvgSR100s50s4s6s
Test 2002-21 12152916924.2502260
Test Career Batting Stats

You May Also Like

FormatMInnRunsHSAvgSR100s50s4s6s
ODI 2002 –204 121 1228 5714.61 01108 11
ODI Career Batting Stats
FormatMInnRunsHSAvgSR100s50s4s6s
T20I 2006-18684640537*10.94 002310
T20I Career Batting Stats

झूलन गोस्वामी को मिलने वाले पुरस्कार एवं उपलब्धियां -( Achievements and Awards Jhulan Goswami Recieved )

झूलन गोस्वामी जी ने अपनी मेहनत और लगन से खेलते हुए अपने देश को कई मैचों में विजय दिलाई और अपने देश का मस्तक गौरव से ऊंचा किया। अपने कैरियर में विशिष्ट प्रदर्शन व भारतीय महिला क्रिकेट में योगदान के लिए उन्हें कई बार महत्वपूर्ण पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान किए गए जिनमें प्रमुख निम्न प्रकार हैं –

2007 आई सी सी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर
2008- 2011भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान
2010अर्जुन पुरस्कार
2012पद्मश्री पुरस्कार
Achievements and Awards Jhulan Goswami Recieved

इसके साथ ही उन्हें ए0 चिदंबरम ट्रॉफी के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर का पुरस्कार भी दिया गया। ये एकदिवसीय महिला क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली क्रिकेटर भी है। झूलन गोस्वामी जी ने अपने 300 अंतरराष्ट्रीय विकेट 2018 में पूरे किए।

क्रिकेट में झूलन गोस्वामी भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर तथा ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर ब्लेंडर क्लार्क से बहुत प्रभावित है और वे दोनों उनके मनपसंद क्रिकेटर हैं ।

Biography of Jhulan Goswami in Hindi
Jhulan Goswami Biopic : Chakdaah Express

चकदा एक्सप्रेस : झूलन गोस्वामी पर बन रही बायोपिक : -( Chakdaa Xpress : Biopic on Jhulan Goswami : )

बहुत कम लोग ही ऐसे होते हैं जो अपने कैरियर के इस मुकाम पर पहुँच पाते हैं , और उनमें से भी कुछ विरले ही ऐसे भाग्यशाली होते हैं जो अपने जीवन मे शौहरत की उन बुलंदियों को छू पाते हैं कि उनके जीवन को प्रेरणा श्रोत बनाने के लिए उनके जीवन पर “BIOPIC” बनाई जाती है।

उन्ही भाग्यशाली लोगों में से एक हैं भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी, जिनके जीवन पर Biopic बनाने की घोषणा अभी पिछले दिनों ही हुई है जिसका नाम है “चकदा एक्सप्रेस”

झूलन गोस्वामी के रोल में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा – ( Anushka Sharma in the Role of Jhulan Goswami )

“चकदा एक्सप्रेस” के नाम से बनने वाली इस बायोपिक में 3 साल के मेटरनिटी अंतराल के बाद फिल्मों में कमबैक कर रही भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की विख्यात व खूबसूरत अभिनेत्री अनुष्का शर्मा झूलन गोस्वामी का किरदार निभाने जा रही हैं।

इस फिल्म को अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा प्रोडयूस कर रहे हैं , और फिल्म का निर्देशन प्रोसित रॉय कर रहे हैं। फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिकस पर रिलीज किया जाएगा , जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी , इस फिल्म का फर्स्ट लुक टीजर अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर फेंस के साथ शेयर किया है।

झूलन गोस्वामी के बारे मे 10 महत्वपूर्ण तथ्य – ( 10 Impotent Facts About Jhulan Goswami )

  1. झूलन गोस्वामी भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे तेज गेंदबाज व हरफनमौला क्रिकेटर हैं।
  2. वे भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान भी रह चुकीं हैं।
  3. झूलन अपने समय की विश्व की सर्वाधिक तेज मीडियम तेज गेंदबाज हैं ( 120 किमी0/घंटा )।
  4. इनके नाम विश्व महिला क्रिकेट में सबसे अधिक ( 340 विकेट ) लेने का कीर्तमान है।
  5. विश्व क्रिकेट में 2000 गेंद डालने का कीर्तिमान भी इनके नाम है।
  6. 2007 में ICC के द्वारा महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के पुरस्कार की घोषणा के बाद पहली बार सुर्खियों में आईं।
  7. इसके अतिरिक्त अर्जुन अवॉर्डपद्मश्री अवॉर्ड से भी इन्हें नवाजा जा चुका है।
  8. झूलन गोस्वामी भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर व आस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर ब्लेन्डर क्लार्क से सर्वाधिक प्रभावित हैं।
  9. इनके कोच का नाम स्वप्न साधु है।
  10. झूलन गोस्वामी के जीवन पर बनने वाली फिल्म का नाम उनके ही एक उपनाम पर “चकदा एक्सप्रेस” रखा गया है।

You May Also Like

FAQ

प्रश्न – झूलन गोस्वामी कौन हैं ?

उत्तर – झूलन गोस्वामी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान ,तेज गेंदबाज व हरफनमौला खिलाड़ी हैं |

प्रश्न – झूलन गोस्वामी का जन्म कब और कहाँ हुआ ?

उत्तर – झूलन गोस्वामी का जन्म 25 नवम्बर 1982 को चकदाह , नाडिया , पश्चिम बंगाल में हुआ |

प्रश्न – झूलन गोस्वामी किस खेल से संबंधित हैं ?

उत्तर – झूलन गोस्वामी क्रिकेट से संबंधित हैं |

प्रश्न – झूलन गोस्वामी को कौन- कौन से पुरस्कार मिले हैं ?

उत्तर – झूलन गोस्वामी को ICC अवॉर्ड , अर्जुन पुरस्कार व पद्मश्री पुरस्कार मिले हैं |

प्रश्न – झूलन गोस्वामी की Fastest Ball की स्पीड कितनी है ?

उत्तर – 120 Km/h

प्रश्न – झूलन गोस्वामी पर बनने वाली Biopic का क्या नाम है ?

उत्तर – “चकदा एक्सप्रेस”

प्रश्न – “चकदा एक्सप्रेस” में झूलन गोस्वामी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री कौन हैं ?

उत्तरअनुष्का शर्मा |

तो दोस्तों, सर्वकालिक महान महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी: जीवन परिचय | Biography 0f Jhulan Goswami in Hindi लेख के माध्यम से आपको दी गई ये जानकारी कैसी लगी ? आशा है आपको यह लेख पसंद आया होगा।

यदि आपके कुछ सुझाव हैं तो कृपया नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें अवश्य भेजें, और हमारा उत्साहवर्धन करते रहें । आप ही ( पाठक) हमारी सर्वोच्च प्रेरणा हैं ,अतः हमारा मार्गदर्शन करते रहें ।

प्रिय पाठकों ! यदि आपको हमारे लेख पसंद आते हैं तो नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन के माध्यम से हमारी पोस्ट को अपने मित्रों वे परिजनों के साथ शेयर अवश्य करें। जल्द ही एक और नई प्रेरणादायक पोस्ट के साथ हम आपके सम्मुख होंगे। धन्यवाद !

48 thoughts on “क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का जीवन परिचय | Biography 0f Jhulan Goswami in Hindi”

Leave a Comment

error: Content is protected !!