ऑटो चालक का बेटा, कैसे बना घातक गेंदबाज | Mohammed Siraj Biography in Hindi

Rate this post

हिंदी में एक कहावत है- ‘होनहार बिरवान के होत चिकने पात’। अर्थात प्रतिभाशाली लोगों की प्रतिभा बचपन से ही दिखाई देने लगती है। इसी कहावत को चरितार्थ किया है देश के प्रतिभाशाली क्रिकेटर, भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने।

हमारे देश में क्रिकेट को एक त्यौहार की तरह मनाया जाता है, लोग क्रिकेट के इतने दीवाने हैं  कि उसे अपनी निजी जिंदगी और प्रतिष्ठा से जोड़कर देखते हैं। 

इसी के चलते एक क्रिकेटर की खराब परफारमेंस के लिए लोगों के दिलों में जहां गुस्सा होता है वही अच्छी परफारमेंस होने पर वह उसे अपनी पलकों पर बिठा कर अपना हीरो बना लेते हैं।

ऐसे ही एक  उभरते हुए प्रतिभा के धनी गेंदबाज हैं मोहम्मद सिराज जिन्होंने बहुत कम समय में अपने फैंस के दिलों में अपना घर बना लिया है।

हालांकि  फैंस  किसी क्रिकेटर का केवल स्टारडम  देखते हैं,  उसी स्टारडम के पीछे छुपी  उसके संघर्ष की दास्तां से सब अनजान होते हैं। 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने के लिए उस क्रिकेटर और उसके परिवार ने कितना त्याग किया, कितना संघर्ष किया यह कोई नहीं जानता।

तो आइए दोस्तों आज हम Mohammed Siraj Biography in Hindi के माध्यम से  मोहम्मद सिराज के स्टार क्रिकेटर बनने की दास्तां उसके संघर्षों के साथ डिटेल में बताएंगे।

कैसे सिराज मोहम्मद  हैदराबाद के मोहल्ले से निकलकर  एशिया कप 2023  की विजय का हीरो बन गया। 

Table of Contents

मोहम्मद सिराज के संघर्ष की दास्ताँ –

हैदराबाद में जन्मे  मोहम्मद सिराज एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता एक ऑटो ड्राइवर हैं।

छोटे परिवार से ताल्लुक रखने के बाद भी उन्होंने अपनी आंखों से अपने सपने को कभी धूमिल नहीं होने दिया बल्कि उस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत की और संघर्ष किया। 

कहा जाता है कि कोशिशें अक्सर कामयाब होती हैं।  सिराज अहमद की कोशिश और मेहनत का ही नतीजा है कि सुख सुविधाओं के अभाव के बाद भी  उन्होंने अपने सपने को साकार किया और आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के आकाश पर चमकता सितारा बन चुके हैं। 

एक समय था जब वह हैदराबाद की गलियों में खेल कर  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने का सपना देखते थे परंतु आज उनका यह सपना पूरा हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट श्रृंखला में उन्होंने अपनी बॉलिंग से वह कमाल किया  कि लोग उनके फैन बन गए।

मोहम्मद सिराज का जीवन परिचय – Mohammed Siraj Biography in Hindi

Mohammed Siraj Introduction
नाममोहम्मद सिराज
जन्म तारीख 13 मार्च 1994
आयु (Age)29 वर्ष 
जन्म स्थानहैदराबाद, तेलंगाना, भारत 
पिता का नाम मोहम्मद गौस 
माता का नाम शबाना बेगम
भाई का नाम मोहम्मद इस्माइल 
शैक्षिक योग्यताइण्टर 
विद्यालय का नाम सफा जूनियर कॉलेज, नामपल्ली, हैदराबाद
पेशा भारतीय क्रिकेटर (गेंदबाज) 
बल्लेबाजी शैलीदाहिने हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी शैलीदाहिने हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज
टीम में मुख्य भूमिका गेंदबाजी 
IPL Debutसनराइजर्स हैदराबाद, 2017
T-20 DebutV/s न्यूजीलैंड, 4 नवंबर 2017
वनडे DebutV/s ऑस्ट्रेलिया, जनवरी 2019
टेस्ट Debut  V/s ऑस्ट्रेलिया, दिसंबर 2020
T20 जर्सी नंबर 13 
घरेलू टीम हैदराबाद 
IPL टीम सनराइजर्स हैदराबाद (2017) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2018-वर्तमान)
Coachभरत अरुण, कार्तिक उथप्पा
Mohammed Siraj Biography in Hindi
Mohammed Siraj Biography in Hindi

मोहम्मद सिराज का जन्म और परिवार – Mohammed Siraj Family

हैदराबाद की एक मध्यमवर्गीय मुस्लिम परिवार में 13 मार्च 1994 को मोहम्मद सिराज का जन्म हुआ। इनके पिता का नाम मोहम्मद गौस है।  मोहम्मद सिराज की मां का नाम शबाना बेगम है। 

इनके पिता एक ऑटो रिक्शा चालक है। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण मोहम्मद सिराज की मां भी  घरों में काम करती है। और परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए अपना योगदान देती हैं।

मोहम्मद सिराज के बड़े भाई का नाम मोहम्मद इस्माइल है, वे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। मोहम्मद सिराज का घर हैदराबाद की बंजारा हिल्स की एक बस्ती में  किराए का मकान था। उनका पूरा बचपन अपने इसी घर में बीता।

मोहम्मद सिराज के परिवार की माली हालत ठीक न होने के कारण इन्होंने हैदराबाद के एक छोटे से स्कूल सफा जूनियर कॉलेज, नामपल्ली से अपनी 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की।

इनकी रूचि बचपन से ही क्रिकेट में बहुत अधिक थी, अतः मोहम्मद सिराज ने महज 7 वर्ष की छोटी उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।  क्रिकेट में इनकी रूचि इतनी ज्यादा थी कि अक्सर वह क्रिकेट खेलने के कारण स्कूल भी नहीं जाते थे।

स्कूल बंक करने और क्रिकेट में ज्यादा ध्यान देने के कारण इनके  मार्क्स कम आते थे,  जिसके कारण इन्हें पिता से डांट खानी पड़ती थी।

You May Also Like

क्रिकेट कैरियर के लिए परिवार का त्याग –  

भले ही परिवार में कोई और सिराज के  क्रिकेट कौशल को ना पहचानता हो परंतु इनके बड़े भाई इस्माइल को भली भांति अपने भाई का टैलेंट मालूम था इसीलिए वे सिराज को क्रिकेट खेलने से नहीं रोकते थे बल्कि उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए मोटिवेट करते थे।

इसीलिए आज भी सिराज इस बात को मानते हैं कि  खुद उनसे ज्यादा उनके भाई को उनके क्रिकेट टैलेंट पर भरोसा था इसी कारण वह आज एक इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं। 

शुरुआती दौर में  मोहम्मद सिराज  एक बैट्समैन बनना चाहते थे इसीलिए वह बैटिंग पर ज्यादा ध्यान देते थे। उन्हीं दिनों खेल के दौरान उनके एक  मित्र ने उन्हें बैटिंग के बजाय बॉलिंग करने की सलाह दी। उसका कहना था कि सिराज की बैटिंग की  तुलना में  बॉलिंग ज्यादा घातक है।

अपने दोस्त की राय मानते हुए सिराज ने बैटिंग के बजाय अपनी बॉलिंग पर ध्यान देना शुरू कर दिया।  उन्हें एहसास है कि  उनके उस मित्र की राय उनके कैरियर के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हुई  वे इसकी बात भी करते हैं।

क्रिकेट कैरियर के लिए सिराज को करना पड़ा संघर्ष –

सिराज का बचपन बहुत मुफलिसी में बीता। उनकी माली हालत अच्छी न होने के कारण उनके पास क्रिकेट बॉल से प्रैक्टिस करने के लिए भी पैसे नहीं होते थे तो वह टेनिस या रबर की बॉल से प्रैक्टिस किया करते थे।

यह बड़ी हैरानी का विषय है कि  इस वर्ल्ड क्लास बॉलर ने कभी किसी क्रिकेट एकेडमी में  बॉलिंग का  कोई प्रशिक्षण भी नहीं लिया और ना ही कभी किसी को से उन्होंने बॉलिंग सीखी।

यह सर्वमान्य सत्य है कि किसी भी खेल के लिए सही कोच से ट्रेनिंग लेना बहुत जरूरी होता है,  तभी आपके अंदर की प्रतिभाओं को  तराशकर उन्हें एक हथियार का  रूप दिया जाता है। 

परंतु मोहम्मद सिराज ने अपनी लगन और जुनून से इस मान्यता को झुठला सा दिया। भले ही आर्थिक तंगी के हालात में किसी क्रिकेट एकेडमी से ट्रेनिंग नहीं ले सके.

परंतु क्रिकेट के प्रति उनके अंदर ऐसा जुनून था कि उन्होंने क्रिकेट एकेडमी और कोच के बिना खुद अपने अभ्यास  और मेहनत से यह साबित करके दिखा दिया कि  मेहनत और लगन से सब कुछ हासिल किया जा सकता है।

अपने परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने की वजह से सिराज बचपन से ही अपने परिवार  को उन हालातों से निकालने के लिए मेहनत करते थे।

और वह हमेशा चाहते थे कि जल्द से जल्द क्रिकेट में उनका कैरियर बन जाए ताकि अपने माता-पिता का सहारा बन सके।

ये था सिराज के क्रिकेट कैरियर का टर्निंग पॉइंट –

कहा जाता है कि जब आप किसी चीज को पूरी शिद्दत से पाने की कोशिश करते हो तो पूरी कायनात तुम्हें उस चीज को मुहैया कराने के लिए तुम्हारा साथ देने लगती है।

सिराज के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ 2015 में सिराज के एक मित्र ने उन्हें हैदराबाद के चारमीनार क्लब  में शामिल होने का  निमंत्रण दिया और क्योंकि सिराज को ऐसे ही एक मौके की तलाश थी उन्होंने तुरंत उस  मौके को पकड़ लिया और हैदराबाद का चारमीनार क्लब ज्वाइन कर लिया।

समय के साथ-साथ हैदराबाद के क्लब में खेलते हुए उन्होंने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया। उनके बेहतरीन खेल की बदौलत ही उनका नाम  राज्य स्तर पर  स्टेट अंडर-23  के खिलाड़ियों की संभावित लिस्ट में भी आ गया।

इसी क्लब में रहते हुए भी मेहनत करते रहे और अपनी प्रतिभाओं को निखारते रहे, और फिर वह दिन भी आ गया  जब  रणजी मैच के लिए उनका चयन हुआ और 15 नवंबर 2015 को  उन्होंने अपने कैरियर का पहला रणजी मैच खेला।

बदकिस्मती से  पहले रणजी मैच में सिराज का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा जिसकी वजह से  वह रणजी के अन्य मैचों में नहीं खेल सके।

परंतु 2016-17  के रणजी में उनके कैरियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुए। और इसमें उनको एक नई पहचान मिली। 

सिराज अहमद ने रणजी मैचों में 9 मैच खेलकर 40 विकेट हासिल किए और उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर  हैदराबाद को रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा दिया।

रणजी ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन इतना कमाल का था कि वह  उस टूर्नामेंट के सबसे तेज और ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे बॉलर बने। 

रणजी ट्रॉफी का यह शानदार प्रदर्शन उनके कैरियर के लिए वरदान साबित हुआ और इसी प्रदर्शन के आधार पर आगे चलकर आईपीएल में उन्हें मौका मिला।

You May Also Like

कैसे हुआ IPL में चयन – Selection in IPL

रणजी ट्रॉफी  के शानदार प्रदर्शन ने उनके क्रिकेट कैरियर की बुनियाद रखी। और उनके इस प्रदर्शन ने आईपीएल के चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

और परिणाम स्वरूप आईपीएल की सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने वर्ष 2017 में मोहम्मद सिराज को  2 करोड़ 60  लाख रुपए में खरीदा। 

मोहम्मद सिराज के आईपीएल  ऑक्शन की सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि  मात्र 20 लाख रुपए  बेस प्राइस होने के बाद भी इस नए खिलाड़ी को 2 करोड़ 60 लाख की बड़ी रकम में खरीदा गया।

यह बात  बयां करती है कि   चयनकर्ताओं की नजर में सिराज कितने महत्वपूर्ण खिलाड़ी थे।एक नए खिलाड़ी के लिए आईपीएल में चयन और इतनी बड़ी रकम  वास्तव में  किसी भी खिलाड़ी के लिए एक बड़ी उपलब्धि हो सकती है।

हालांकि सिराज के केस में उन्हे उनकी कड़ी मेहनत और लगन का सर्वश्रेष्ठ रिवॉर्ड मिला था। उन्होंने  अपनी इस कमाई से  अपने परिवार के लिए सबसे पहले एक घर खरीदा।

सिराज को एहसास था कि उनके परिवार ने अपना पूरा जीवन आर्थिक तंगी और मुफलिसी में बिताया है और भी आप अपने परिवार को जीवन के सारे सुख देना चाहते थे और खुद भी अपने सपने पूरे होते हुए देखना चाहते थे।

अपने कैरियर के पहले आईपीएल में सिराज ने 6 मैच खेलकर 10 विकेट हासिल किए और अपनी बोलिंग प्रतिभा से सभी का ध्यान आकर्षित किया।

उसी वर्ष विजय हजारे ट्रॉफी मिली सिराज का प्रदर्शन शानदार रहा। 2018 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें खरीद लिया और वर्तमान में भी वह RCB के लिए ही खेलते हैं।

मोहम्मद सिराज ने आईपीएल 2020 में IPL के इतिहास का एक बड़ा ही  महत्वपूर्ण कीर्तिमान  स्थापित किया,  उन्होंने एक मैच में 2 बार मेडन ओवर  डाला।  आईपीएल के इतिहास में ऐसा करने वाले वह पहले  गेंदबाज है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण – Siraj Debut in International Cricket

4 नवंबर 2017 को  मोहम्मद सिराज का भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में खेलने का सपना  पूरा हुआ,  जब उन्हें न्यूजीलैंड के विरुद्ध T20  मैच में मौका दिया गया।

अपने चयन को सही साबित करते हुए मोहम्मद सिराज ने  बॉल के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए  केन विलियमसन का विकेट हासिल किया।

लंबे इंतजार के बाद अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में मोहम्मद सिराज का चयन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली श्रंखला में किया गया जिसमें उन्होंने अपना पहला एकदिवसीय मैच 15 जनवरी 2019 को खेला।

आईपीएल, अंतरराष्ट्रीय T20  और एक दिवसीय क्रिकेट के बाद 2020-21 में  ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए  उनका चयन भारतीय टेस्ट टीम के लिए हुआ, इस श्रंखला में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और अपने चयन को सही  साबित किया। 

क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में मोहम्मद सिराज के आँकड़े – Siraj Cricket Data

Mohammed Siraj Biography in Hindi में जानते हैं उनके क्रिकेट के सभी फॉर्मैट के आंकड़ों के बारे में।

गेंदबाजी 

फॉर्मेट मैच पारी रन विकेट BBIBBMऔसत इकोनॉमी 5W
टेस्ट 21 39 1784 595/60 8/12630.233.26 2
वनडे 29281013536/216/2119.114.76 1
T20 I294 11 4/17 4/17 26.72 9.18 0
प्रथम श्रेणी 61 110 5498 219 8/59 11/136 25.10 3.15 
लिस्ट A74 73 2830 134 6/21 6/21 21.11 5.05 
T20119 118 3472 142 4/17 4/17 24.45 8.22 0

बल्लेबाजी और फील्डिंग 

फॉर्मेट मैच पारी रन उच्चतम स्कोर  औसत स्ट्राइक रेट 100s50s4s6sकैच 
टेस्ट 21 28 8016*4.7042.10 10
वनडे 2912 36 7.20 42.85 6
T20I5.00 71.42 
प्रथम श्रेणी 61 78  42646 7.22 51.26 52 12 16 
लिस्ट A74 40  174 36*8.28 67.70 16 12 
T20119 31  125 14*8.33 83.33 14 37


मोहम्मद सिराज नेटवर्थ – Mohammed Siraj Net Worth

मोहम्मद सिराज की नेटवर्थ की बात करें तो 2023 के अनुसार उनकी नेटवर्थ लगभग 48 करोड़ (लगभग $ 6 मिलियन) है।

उन्होंने हाल ही में हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके के फिल्म नगर में एक शानदार लग्जरी घर खरीदा है।

मोहम्मद सिराज सोशल मीडिया पर – Mohammed Siraj on Social Media

अगर आप सिराज को सोशल मीडिया पर फॉलो करना चाहते है तो Mohammed Siraj Biography in Hindi में हमने उनके लिंक यहाँ दिए हैं।

Mohammed Siraj Facebook Click Here
Mohammed Siraj InstagramClick Here
Mohammed Siraj Twitter Click Here 

क्रिकेट है सिराज का पहला प्यार –  

दुर्भाग्यवश आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान ही सिराज के पिता का देहांत हो गया।  मोहम्मद सिराज के लिए वह समय

जीवन का सबसे कठिन दौर था, एक तरफ उनका कैरियर था और दूसरी ओर  उनके परिवार की अपूरणीय क्षति। 

उस कठिन द्वार को  किसी तरह सिराज ने  निकाला  और भी सीरीज को छोड़कर घर वापस नहीं आए। 

 शायद यह उनके पिता का ही सपना था कि उनका बेटा देश के लिए क्रिकेट खेले,  उसी सपने को पूरा करने के लिए सिराज ने क्रिकेट को चुना।

पहाड़ जैसे इस दुख को झेलने के बाद भी उस संख्या में सिराज ने  शानदार प्रदर्शन किया, यह वाक्या  उनकी मानसिक toughness  को भी दर्शाता है, इसके साथ-साथ  क्रिकेट के लिए उनके प्यार को भी। 

एशिया कप 2023 में लंका पर कहर बनकर बरसे मियां मैजिक (सिराज) –

17 सितंबर 2023 को कोलंबो में खेले गये एशिया कप 2023 के फाइनल में दोस्तों में मियां मैजिक के निक नेम से मशहूर सिराज श्रीलंका के बल्लेबाजों पर कहर बनकर बरसे। 

सिराज ने 7 ओवर में मात्र 21 रन देकर 6 विकेट चटकाए और मैन ऑफ द मैच बने। इनकी घातक गेंदबाजी का आलम ऐसा था कि 1 ओवर में सिराज ने श्रीलंका के 4 विकेट चटकाए। 

मोहम्मद सिराज  अच्छे बॉलर होने के साथ-साथ निजी जीवन में एक अच्छे इंसान भी हैं।  एशिया कप फाइनल में  उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया जिसमें उन्हें 5000 डॉलर की राशि मिली उन्होंने इस पूरी धनराशि को ग्राउंड स्टाफ के नाम कर दिया।

मोहम्मद सिराज से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य – Siraj ImportentImportant Facts

  • मोहम्मद सिराज ने आईपीएल 2020 में एक मैच में 2 बार मेडन ओवर  डाला।  आईपीएल के इतिहास में ऐसा करने वाले वह पहले  गेंदबाज है।
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ15 जनवरी 2019 को मोहम्मद सिराज ने अपना वनडे डेब्यू किया था।
  • ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में मोहम्मद सिराज ने अपना डेब्यू 26 दिसंबर 2020 को किया।
  • 4 नवंबर 2017 को मोहम्मद सिराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना T20I डेब्यू किया,इस मैच में उन्होंने 4 ओवरों में 53 रन देकर 1 विकेट लिया।
  • एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए 17 सितंबर 2023 को 16 गेंदों में 5 विकेट लेकर चमिंडा वास के रिकॉर्ड की बराबरी की। 
  • इसी मैच में उन्होंने 7 ओवर में कुल 21 रन देकर 6 विकेट चटकाए और मैन ऑफ द मैच बने।  

FAQs

प्रश्न – मोहम्मद सिराज के पिता क्या करते थे?

उत्तर –  मोहम्मद सिराज के पिता एक ऑटो चालक हैं। 

प्रश्न – मोहम्मद सिराज का भाई कौन है? 

उत्तर – मोहम्मद सिराज के भाई का नाम मोहम्मद इस्माईल है वे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। 

प्रश्न – सिराज की उम्र क्या है?

उत्तर – मोहम्मद सिराज 29 वर्ष के हैं। (2023 के अनुसार)

प्रश्न – मोहम्मद सिराज का कौन सा गांव है?

उत्तर – मोहम्मद सिराज का घर हैदराबाद की बंजारा हिल्स की एक बस्ती में  किराए का मकान था।

प्रश्न – मोहम्मद सिराज कौन से धर्म के हैं?

उत्तर – मोहम्मद सिराज इस्लाम धर्म से हैं। 

प्रश्न – मोहम्मद सिराज की मातृभाषा क्या है?

उत्तर – मोहम्मद सिराज की मातृभाषा हिन्दी/उर्दू है वे तेलुगु भाषा में भी पारंगत हैं। 

प्रश्न – मोहम्मद सिराज के पास कितना संपत्ति (NetWorth) है?

उत्तर – मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मोहम्मद सिराज की कुल संपत्ति NetWorth (2022 तक) US$ 6 मिलियन या  47 करोड़ है। 

प्रश्न – एशिया कप 2023 में सिराज कितने विकेट लेते हैं?

उत्तर –  6 विकेट 

हमारे शब्द – Our Words

दोस्तों ! आज के इस लेख ऑटो चालक का बेटा, कैसे बना घातक गेंदबाज | Mohammed Siraj Biography in Hindi में हमने आपको Mohammed Siraj  के बारे में वृहत जानकारी उपलब्ध कराई है।

हमें पूर्ण आशा है कि आपको यह जानकारी और यह लेख Mohammed Siraj Biography in Hindi अवश्य पसंद आया होगा। यदि आप में से किसी भी व्यक्ति को इस लेख से संबंधित कुछ जानकारी अथवा सवाल पूछना हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।

मित्रों ! आपको हमारे लेख तथा उनसे संबंधित विस्तृत जानकारी कैसी लगती है इस बारे में हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखते रहें, दोस्तों जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि आपकी समालोचना ही हमारी प्रेरणा है। अतः कमेंट अवश्य करें।

अंत में – हमारे आर्टिकल पढ़ते रहिए, हमारा उत्साह बढ़ाते रहिए, खुश रहिए और मस्त रहिए।

ज़िंदगी को अपनी शर्तों पर जियें । 

Leave a Comment

error: Content is protected !!