About Us

संजीवनीहिन्दी कैसा ब्लॉग है ?

Sanjeevnihindi एक पूर्णतः हिन्दी ब्लॉगिंग वेबसाइट है, जिसमें हम पाठकों के साथ कई विषयों पर हिन्दी में जानकारी सांझा करते हैं। हम अपने ब्लॉग में प्रकाशित किये जाने वाले विषयों पर दी जाने वाली सूचनाओं व जानकारी को विभिन्न विश्वसनीय श्रोतों से काफी रिसर्च व अध्ययन करके संकलित कर उन्हे प्रकाशित करते हैं।

सभी विषयों पर रिसर्च, संकलन व प्रकाशन का कार्य शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत पूर्णतः skilled लेखक जो कि पोस्ट ग्रेजुएट ( M. A.), B.Ed. है, के द्वारा किया जाता है।

Sanjeevnihindi में हम जीवन परिचय (हिन्दी बायोग्राफी), सामान्य ज्ञान, त्यौहार, कविता, प्रेरणादायक कहानियाँ आदि विषयों पर लेख प्रकाशित करते हैं, इस समस्त प्रक्रिया में हमेशा हमारे पाठकों की रूचि और पसंद का पूरा खयाल रखा जाता है साथ ही हम सर्वाधिक इस बात को महत्व देते हैं कि हमारे ब्लॉग पर आने वाले सभी users की Problems, Curiosity  का पूरा Solution उन्हे जरूर मिले, साथ ही हमारे ब्लॉग पर प्रकाशित सामग्री (Content) हमारे users के लिए Value Add कर सके।

मेरे बारे में :

मेरे बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं ?

नमस्कार!

sanJEEVNIhindi.com में आपका स्वागत है।

दोस्तों,

मैं हूं संजय कुमार।

इस ब्लॉग का फाउंडर, ऑनर, लेखक। मैं पोस्ट ग्रेजुएट ( M.A., B.Ed.) हूं। पेशे से मैं एक Educator हूँ, परन्तु रूचि और Passion से मैं Blogger हूँ । वैसे ब्लॉगिंग में मेरा अनुभव केवल 6 माह का ही है। मैं उत्तराखंड ( भारत ) से आता हूँ ।

शिक्षा से मेरा हमेशा बहुत लगाव रहा है लोगों को सिखाना हमेशा से मेरी रूचि रही है, या यूँ कहिए कि Educator होने के कारण लोगों को सिखाना मेरा स्वभाव बन चुका है । इस ब्लॉग को बनाने के पीछे यही उद्देश्य है कि मैं चाहता हूं कि मैं इसके माध्यम से विभिन्न विषयों पर ज्ञानप्रद बातें, अपनी जानकारी आप लोगों के साथ साझा कर सकूं।

दोस्तों, इस ब्लॉग पर हम महापुरुषों, अभिनेता, अभिनेत्री, राजनीतिज्ञ, खिलाड़ियों, वैज्ञानिकों, प्रमुख व्यवसायियों आदि के बारे में जीवनी, निबंध, जीवन-परिचय, उनके कार्य तथा उनकी नेटवर्थ, त्योहार, सामान्य-ज्ञान, कविता, प्रेरणादायक कहानियां इत्यादि के बारे में हिंदी भाषा में शेयर करते रहेंगे।

sanJEEVNIhindi.com एक ऐसा हिंदी ब्लॉग है जहां आपको विभिन्न व्यक्तियों की Biography, Festivals, General Knowledge, Motivational stories, Current Topics आदि के बारे में बोलचाल की सरल हिंदी भाषा में विस्तार से जानकारी मिलती है जैसा कि हमने ऊपर बताया कि हम आपके लिए इस ब्लॉग में सरल हिंदी भाषा में उपरोक्त जानकारी जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती है, शेयर करते रहेंगे फिर भी यदि ऐसा है कि आपको किसी टॉपिक के बारे में जानना है और वह हमारे ब्लॉग पर नहीं है तो आप Contact Us के माध्यम से Comment करके उसके बारे में हमें लिख सकते हैं।

दोस्तों, हमारा हर संभव प्रयास रहेगा कि हम जल्द से जल्द उस Topic के बारे में अपने ब्लॉग पर जानकारी उपलब्ध करा दें, इस ब्लॉग को इस बात को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है कि हमारे देश में बहुत से लोगों को अंग्रेजी भाषा में पढ़ने, समझने में असुविधा होती है जिसकी वजह से वह लोग बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारियों से वंचित रह जाते हैं ऐसे लोगों को हमारे ब्लॉग पर इन बातों की महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में विस्तार से मिलेगी।

दोस्तों, आपसे एक सच्चाई शेयर कर रहा हूँ, मैंने ये ब्लॉग सिर्फ यूँ ही कुछ भी लिखने या टाइम पास के लिए नहीं बनाया, दरअसल जैसा कि मैंने पहले भी बताया मैं एक Educator होने के नाते दिल से चाहता हूँ कि लोग मेरी जानकारियों से लाभान्वित हों, ओर हमारे लेख आपके जीवन में कुछ Value Add कर सकें, इसी उद्देश्य को लेकर ही हमने इस ब्लॉग को बनाया है।

अंत में आप से यही अनुरोध है कि हमारे ब्लॉग पर Visit करते रहें, पढ़ते रहें,अपना ज्ञानवर्धन करते रहें, और हमें अपने अमूल्य सुझाव अवश्य देते रहें।

साभार

sanjeevnihindi

error: Content is protected !!