Disclaimer for sanJEEVNI hindi
हमारे ब्लॉग (वेबसाईट) पर विभिन्न विषयों पर लिखकर उन्हे प्रकाशित करने का उद्देश्य अपने पाठकों तक सही जानकारी पहुंचाना है । हमारे ब्लॉग पर प्रकाशित समस्त content sanjeevnihindi का अपना मौलिक कंटेन्ट है परन्तु हमारे ब्लॉग पर प्रकाशित किसी भी विषय की सत्यता की जिम्मेदारी हमारी वेबसाईट की नहीं है। हालांकि हमारे ब्लॉग पर प्रकाशित विषयों का मूल उद्देश्य अपने पाठकों को सही एवं सटीक जानकारी प्रदान करना है, परन्तु फिर भी यह जानकारी पूर्ण है अथवा नहीं, अतः इसकी प्रामाणिकता कितनी है sanjeevnihindi इसका दावा नहीं कर सकता और न ही ऐसे किसी कंटेन्ट की जिम्मेदारी लेने में sanjeevnihindi सक्षम है।
Sanjeevnihindi के पाठकों से अनुरोध है कि वे स्वयं की कोई भी Personal ID, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल अथवा अपना मोबाइल नंबर न लिखें। हम कमेन्ट बॉक्स मे आपके मेल का रिप्लाई करने का भरसक प्रयत्न अवश्य करेंगे, फिर भी सभी मेल का रिप्लाई कर पाना संभव नहीं होगा ।
Sanjeevnihindi ब्लॉग मे प्रकाशित सामग्री को आधिकारिक सूचना के तौर पर न देखें अथवा इसका उपयोग आधिकारिक रिफरेंस के रूप में न करें, यदि आप ऐसा करते हैं, तो उसके उपयोग से होने वाले समस्त अच्छे-बुरे परिणामों का संपूर्ण उत्तरदायित्व केवल आपका स्वयं का होगा, Sanjeevnihindi ऐसे किसी भी परिणाम की जिम्मेदारी नहीं लेगा ।
अतः Sanjeevnihindi website पर आने वाले सभी पाठकों से अनुरोध है कि इस site पर प्रकाशित किसी भी सामग्री का आधिकारिक उपयोग न करें ।
हमारे ब्लॉग पर प्रकाशित विभिन्न लेखों/विषयों की विस्तृत जानकारी देने के उद्देश्य से हम कुछ अन्य वेबसाइट के एक्सटर्नल लिंक देते हैं, हालांकि हमारा भरसक प्रयास रहता है कि हम अच्छी अथॉरिटी वाली साइट का लिंक दें,परन्तु फिर भी हम उस साइट की जिम्मेदारी नहीं लेंगे। साथ ही उस साइट पर दिये गए किसी भी कंटेन्ट की सत्यता की जिम्मेदारी भी sanjeevnihindi की नहीं होगी ।
आप इस बात का भी ध्यान रखें कि जब आप sanjeevnihindi पर दिये किसी लिंक से अन्य साइट पर जाते हैं तो उस website की अपनी T&C होंगी जिसकी जिम्मेदारी भी sanjeevnihindi की नहीं होगी ।
अतः हमारी website प्रकाशित की गयी किसी भी सामग्री की प्रामाणिकता की जिम्मेदारी नहीं लेती है।
इस website पर उल्लेखित नियम व शर्तें किसी भी समय बिना किसी पूर्व सूचना के बदली जा सकती हैं।
अनुमति
हमारी वेबसाईट का उपयोग करके, आप एतद्द्वारा हमारे अस्वीकरण के लिए सहमति देते हैं और इसके नियम व शर्तों से सहमत होते हैं ।