P V Sindhu Biography in Hindi | पी0वी0 सिंधु की जीवनी

4.3/5 - (28 votes)

पुसर्ला वेंकट सिंधु – पीवी सिंधु (PV Sindhu)अंतर्राष्ट्रीय वरीयता प्राप्त भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, लगातार दो ओलंपिक में पदक जीतकर भारतीय बैडमिंटन के खेल को उन्होंने सर्वोच्च शिखर पर पहुंचा दिया है। उपरोक्त पदकों के अलावा उन्होंने लगभग सभी शीर्ष प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं।

सिंधु के माता-पिता पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी रहे हैं। ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन 2001 के विजेता पुलेला गोपीचंद इनके कोच हैं। पी गोपीचंद से प्रेरित होकर इन्होंने 8 वर्ष की उम्र से ही बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था।

हर बीतते दिन के साथ सिंधु का खेल निखरता जा रहा है । सिंधु की सफलता और उपलब्धियों की दास्तां बहुत ही रोचक और प्रेरणादायक है, क्योंकि अपने जुनून, हौसले और कड़ी मेहनत के दम पर उन्होंने सफलता के शिखर को छुआ है ।

तो आइए दोस्तों हम आपको P V Sindhu Biography in Hindi | पीवी सिंधु की जीवनी लेख के माध्यम से भारत की भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के जीवन, शिक्षा, कैरियर, पुरस्कार व सम्मान, कोच, पसंद ना पसंद तथा नेटवर्थ के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Table of Contents

P V Sindhu Biography in Hindi | पीवी सिंधु का जीवन परिचय | P V Sindhu Information in Hindi

बिन्दु जानकारी
नाम पी वी सिंधु
पूरा नामपुसरला वेंकट सिंधु
जन्म तारीख 5 जुलाई 1995
आयु 27 वर्ष ( 2022 के अनुसार )
जन्म स्थानहैदराबाद, आंध्र प्रदेश, भारत
गृह नगर हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, भारत
शिक्षाMBA
स्कूल ऑक्सीलियम हाई स्कूल, सिकंदराबाद
कॉलेज सेंट एन कॉलेज फॉर विमेन, मेहंदीपट्टनम
पिता पी0 वी० रमण
माता पी0 विजया
बहनपी0 दिव्या
धर्महिंदू
शौकफिल्में देखना, योगा करना
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
पतिअभी अविवाहित हैं
व्यवसायअंतर्राष्ट्रीय भारतीय महिला खिलाड़ी ( बैडमिंटन )
खेल में सक्रियता वर्ष 2011 से
अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू2009 में ( उप-जूनियर एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप, कोलंबो)
कोच पुलेला गोपीचंद
हाथ का इस्तेमालदाहिना
कैरियर आँकड़ेजीत-344, हार-148
टर्निंग पॉइंट ऑफ द कैरियर डगलस कॉमन वेल्थ यूथ गेम्स 2011 में सिंधु ने गोल्ड मेडल जीता।
सर्वोच्च रैंकिंग5 ( 17 सितंबर 2019 के अनुसार )
वर्तमान रैंकिंग 7
टोटल नेटवर्थ ( Total NetWorth )$ 8 मिलियन लगभग
64 करोड़ लगभग (भारतीय रुपयों में)

जानिए, पीवी सिंधु कौन हैं ? Who is P V Sindhu ? (About P.V Sindhu in Hindi)

पीवी सिंधु (PV Sindhu) भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी हैं । वे हैदराबाद की रहने वाली हैं । सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में ब्रोंज मेडल, रियो ओलंपिक 2016 में सिल्वर मेडल जीतकर लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीतने का कीर्तिमान बनाया है।

हाल ही में बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भी गोल्ड मेडल जीता है। इसके साथ ही उन्होंने लगभग सभी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में पदक जीते हैं, और हम भारतीयों को हर बार गौरवान्वित होने का मौका दिया है।

PV Sindhu Biography in Hindi
PV Sindhu Biography in Hindi

पीवी सिंधु का जन्म व आरंभिक जीवन – P V Sindhu Birth and Early Life

पीवी सिंधु का जन्म 5 जुलाई 1995 को आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में एक तेलुगू परिवार में हुआ था । पीवी सिंधु का पूरा नाम पुसर्ला वेंकट सिंधु है। इनके माता-पिता दोनों ही राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल खिलाड़ी रहे हैं।

पीवी सिंधु का पारिवारिक विवरण – P V Sindhu Family

इनके पिता का नाम पी0 वी0 रमण है, तथा माता का नाम पी0 विजया है, सिंधु के माता-पिता नेशनल वॉलीबॉल खिलाड़ी रहे हैं। सिंधु के पिता सियोल एशियाई खेल 1986 की कांस्य पदक विजेता टीम का हिस्सा थे ।

इनके पिता पी0 वी0 रमण को खेल में अपने शानदार प्रदर्शन व योगदान के लिए वर्ष 2000 में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

माता-पिता के खिलाड़ी होने के कारण सिंधु के घर का माहौल खेलकूद गतिविधियों को सपोर्ट करने वाला था । शायद इसी कारण सिंधु भी स्पोर्ट्स के क्षेत्र में आगे आईं । सिंधु की एक बहन है जिसका नाम पी0 दिव्या है।

सिंधु ने क्यों चुना बैडमिंटन खेल ?Why did Sindhu Choose the Game of Badminton?

हालांकि सिंधु के माता-पिता वॉलीबॉल प्लेयर थे परंतु फिर भी सिंधु ने खेलों में वॉलीबॉल को ना चुनकर बैडमिंटन को चुना।

ऐसा इसलिए था क्योंकि सिंधु को वॉलीबॉल में रुचि ना थी, तथा दूसरी और सबसे महत्वपूर्ण बात उस समय पुलेला गोपीचंद ने ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन 2001 में धमाकेदार जीत दर्ज की थी।

सिंधु, गोपीचंद की इस जीत से बहुत प्रभावित थीं, इसलिए उन से प्रेरित होकर सिंधु ने 8 वर्ष की उम्र से ही बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था।

पीवी सिंधु का शैक्षिक विवरण – P V Sindhu Education

सिंधु की आरंभिक शिक्षा ऑक्सीलियम हाई स्कूल, सिकंदराबाद से हुई, इन्होंने अपनी आगे की शिक्षा सेंट एन0 कॉलेज फॉर वूमेन, मेहंदीपट्टनम से पूरी की । कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई की।

You May Like This

पीवी सिंधु के पति का नाम – P V Sindhu Husband

भारत की विलक्षण प्रतिभा की धनी बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु अभी अविवाहित हैं, और वे अपने खेल और कैरियर पर ध्यान दे रही हैं ।

पीवी सिंधु की फिजिकल जानकारी – About P V Sindhu in Hindi
बिन्दु जानकारी
लम्बाई 1.79 मी0 (179 सेमी0) या 5 फुट 10 इंच
वजन65 किलोग्राम
शारीरिक माप 34-26-36
आंखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला

पीवी सिंधु पसंद करती हैं – P V Sindhu Likes

बिन्दु जानकारी
खाना – चाइनीज़ व इटालियन खाना, बिरयानी, आइसक्रीम, पिज्जा, पास्ता
एथलीट – राफेल नडाल, रोजर फेडरर, उसैन बोल्ट
अभिनेता –रितिक रोशन, प्रभास, महेश बाबू
अभिनेत्री – दीपिका पादुकोण, माधुरी दीक्षित
शौक – फिल्में देखना
रंग –पिंक, पीला
खेल –बेडमिंटन, टेनिस

पीवी सिंधु किस सर्विस में हैं ? P V Sindhu Service

पीवी सिंधु हैदराबाद में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ( BPCL ) में असिस्टेंट स्पोर्ट्स मैनेजर के पद पर जुलाई 2013 से कार्यरत थीं । रियो ओलंपिक 2016 में पदक जीतने के बाद BPCL ने उनका प्रमोशन डेप्युटी स्पोर्ट्स मैनेजर के पद पर कर दिया।

घरेलू प्रीमियर बैडमिंटन लीग में पीवी सिंधु हैदराबाद हंटर्स की कप्तान हैं, सिंधु ब्रिजस्टोन इंडिया की ब्रांड एंबेसडर भी रही हैं ।

पीवी सिंधु के बैडमिंटन कोच – P V Sindhu’s Coach

ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन 2001 के विजेता पुलेला गोपीचंद पीवी सिंधु के बैडमिंटन कोच हैं, उन्हीं के मार्गदर्शन और प्रशिक्षण में सिंधु लगातार जीत दर्ज करते हुए अपने कैरियर के शिखर की ओर जा रही हैं।

पीवी सिंधु का बैडमिंटन प्रशिक्षण – P V Sindhu Badminton Training

सिंधु ने सिकंदराबाद में स्थित इंडियन रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ सिग्नल इंजीनियरिंग एंड टेलीकम्युनिकेशन में महबूब अली के निर्देशन में बैडमिंटन सीखने की शुरुआत की। बाद में पीवी सिंधु ने पुलेला गोपीचंद की बैडमिंटन एकेडमी को ज्वाइन कर लिया।

सिंधु के कोच गोपीचंद उनके बारे में बताते हैं उनके व्यक्तित्व की सबसे विशेष बात यह है कि वे हार कभी नहीं मानतीं, और हमेशा कोशिश रहती रहती हैं।

प्रसिद्ध अखबार ‘द हिंदू’ भी उनके बारे में लिखता है कि उनके घर से ट्रेनिंग कैंप की दूरी 56 किलोमीटर थी, फिर भी वे हमेशा समय पर पहुंचती थीं उनके इसी अनुशासन से खेल की प्रति उनकी रूचि और समर्पण पता चलता है।

पीवी सिंधु का कैरियर – P V Sindhu Career

  • पीवी सिंधु ने 2009 में उप-जूनियर एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप, कोलंबो में कांस्य पदक जीता।
  • इन्होंने फज्र, ईरान अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैलेंज 2010 में महिला एकल में सिल्वर मेडल जीता।
  • डगलस कॉमन वेल्थ यूथ गेम्स 2011 में सिंधु ने गोल्ड मेडल जीता।
  • पीवी सिंधु ने 7 जुलाई 2012 को एशिया युवा अंडर-19 चैंपियनशिप में जीत हासिल की।
  • मलेशियन ओपन 2013 में उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड पुरस्कार दिया गया।
  • पीवी सिंधु ने विश्व चैंपियनशिप 2013, 2014 मैं लगातार ब्रोंज मेडल प्राप्त किया।
  • पीवी सिंधु ने दक्षिण एशियाई खेल ( महिला टीम ), गुवाहाटी 2016 में गोल्ड मेडल जीता।
  • इन्होंने रियो ओलंपिक 2016 में सिल्वर मेडल जीता।
  • पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक 2021 में ब्रोंज मेडल जीता।
  • पीवी सिंधु ने हाल ही में बर्मिंघम, इंग्लैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीता है ।
PV Sindhu Biography in Hindi
PV Sindhu Biography in Hindi

पीवी सिंधु की उपलब्धियां/रिकॉर्ड्स – P V Sindhu Achievments/Records

ओलंपिक खेल पदक

खेल प्रतिस्पर्धा/स्थान का नाम वर्ष मेडल
रियो डी जेनेरियो ओलंपिक ( महिला एकल )2016सिल्वर मेडल
टोक्यो ओलंपिक2020ब्रोंज मेडल

विश्व चैंपियनशिप

खेल प्रतिस्पर्धा/स्थान का नाम वर्ष मेडल
गुआंगझोऊ2013ब्रोंज मेडल
कोपेनहेगन2014ब्रोंज मेडल
ग्लासगो ( महिला एकल )2017सिल्वर मेडल
नानजिंग ( महिला एकल )2018सिल्वर मेडल
बेसल ( महिला एकल )2019गोल्ड मेडल
एशियाई खेल
खेल प्रतिस्पर्धा/स्थान का नाम वर्षमेडल
इंचियोन ( महिला टीम )2014ब्रोंज मेडल
जकार्ता, पालेमबांग2018सिल्वर मेडल
कॉमनवेल्थ गेम्स
खेल प्रतिस्पर्धा/स्थान का नाम वर्षमेडल
ग्लासगो ( महिला एकल )2014ब्रोंज मेडल
गोल्ड कोस्ट ( महिला एकल )2018सिल्वर मेडल
गोल्ड कोस्ट ( मिक्स्ड टीम )2018गोल्ड मेडल
बर्मिंघम, इंग्लैंड ( मिक्स्ड टीम )2022गोल्ड मेडल
बर्मिंघम, इंग्लैंड ( महिला एकल )2022गोल्ड मेडल

एशियाई चैंपियनशिप

खेल प्रतिस्पर्धा/स्थान का नाम वर्षमेडल
गिमचीऑन ( महिला एकल )2014ब्रोंज मेडल

कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स

खेल प्रतिस्पर्धा/स्थान का नाम वर्षमेडल
डगलस ( गर्ल्स सिंगल्स )2011गोल्ड मेडल
दक्षिण एशियाई खेल
खेल प्रतिस्पर्धा/स्थान का नाम वर्षमेडल
गुवाहाटी-शिलांग ( महिला एकल )2016सिल्वर मेडल
गुवाहाटी-शिलांग ( महिला टीम )2016गोल्ड मेडल
एशियाई जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप
खेल प्रतिस्पर्धा/स्थान का नाम वर्षमेडल
लखनऊ ( गर्ल्स सिंगल्स )2011ब्रोंज मेडल
लखनऊ ( मिक्स्ड टीम )2011ब्रोंज मेडल
गिमचीओन ( गर्ल्स सिंगल्स )2012गोल्ड मेडल
उबेर कप
खेल प्रतिस्पर्धा/स्थान का नाम वर्षमेडल
नई दिल्ली ( टीम )2014ब्रोंज मेडल
कुंसान ( टीम )2016ब्रोंज मेडल

रियो ओलंपिक 2016 में पीवी सिंधु का प्रदर्शन व उपलब्धि –

2016 में रियो डी जेनेरियो ( ब्राजील ) में आयोजित ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों में पीवी सिंधु ने भारत का प्रतिनिधित्व किया । पीवी सिंधु भारत की पहली महिला रहीं जो ओलंपिक खेलों के महिला एकल मुकाबले की फाइनल में पहुंची।

पीवी सिंधु ने जापान की नोज़ोमी ओकुहारा को सेमीफाइनल मुकाबले में सीधे सेटों में 21-19, और 21-10 से हराया । फाइनल मैच में उनका सामना प्रथम अंतर्राष्ट्रीय वरीयता प्राप्त स्पेन की खिलाड़ी कैरोलिना मैरिन से हुआ ।

पहले गेम में सिंधु 21-19 से विजयी रहीं , परंतु दूसरा गेम कैरोलिना ने 21-12 से जीता। तीसरे गेम में पीवी सिंधु ने 21-15 के स्कोर से कैरोलिना को कड़ी टक्कर दी, परंतु अंत में उन्हें सिल्वर मेडल से संतुष्ट होना पड़ा।

टोक्यो ओलंपिक 2021 में पीवी सिंधु का प्रदर्शन व उपलब्धि –

भारत की सर्वश्रेष्ठ महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रोंज मेडल जीतकर, ओलंपिक में लगातार दो बार पदक जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं।

और इसी के साथ उन्होंने  इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज कर दिया है। पीवी सिंधु ने मैच में चीन की खिलाड़ी जियाओ बिंग हे को महज 52 मिनट में 21-13, 21-15, से हराकर कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया।

राष्ट्रमंडल खेल 2022 ( बर्मिंघम ) में सिंधु ने देश को दिलाया एक और गोल्ड – ( Latest News )

इस  लेख में हम आपको PV Sindhu से जुड़ी एक और Latest News की जानकारी देते हैं –

हाल ही में बर्मिंघम इंग्लैंड में खेले जाने वाले राष्ट्रमंडल खेल 2022 में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए पीवी सिंधु ने भारत की झोली में एक और गोल्ड डाल दिया है।

यहां दुनिया की 7 वीं वरीयता प्राप्त शटलर पीवी सिंधु का महिला एकल फाइनल मैच विश्व की 13 वीं वरीयता प्राप्त कनाडाई शटलर मिशेल ली से हुआ ।

सिंधु ने अपना पहला गेम 21-15 से जीता, हालांकि मिशेल ने पहले गेम में सिंधु को कुछ टक्कर दी थी, परंतु दूसरे गेम में सिंधु ने मिशेल को संभलने का कोई मौका नहीं दिया।

और 21-13 से ये गेम भी अपने नाम करते हुए भारत को एक और स्वर्ण पदक दिला दिया। किसी भी कॉमनवेल्थ गेम्स में सिंधु ने पहली बार गोल्ड मेडल जीता है ।

पीवी सिंधु को मिलने वाले पुरस्कार/सम्मान – ( राष्ट्रीय ) Awards/Honors to P V Sindhu

पुरस्कार वर्ष
अर्जुन पुरस्कार2013
पद्म श्री पुरस्कार2015
राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार2016
पद्म भूषण पुरस्कार2020

अन्य पुरस्कार – Other Prizes/Awards

पुरस्कार वर्ष धनराशि
FICCI ब्रेक थ्रू स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर 2014
एनडीटीवी “इंडियन ऑफ द ईयर” 2014
बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा 2015US $ 14,000
बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा 2016US $ 7,000
अभिनेता सलमान खान द्वारा 20161.01 लाख रुपए

रियो समर ओलंपिक के लिए सिंधु पर हुई धनवर्षा –

रियो डी जेनेरियो ओलंपिक 2016 में महिला एकल में सिल्वर मेडल जीतने के बाद सिंधु पर चारों ओर से धन की वर्षा होने लगी जो इस प्रकार हैं-

  • रियो ओलंपिक में क्वालिफ़ाई करने पर अभिनेता सलमान खान ने सिंधु को US $ 1500 दिए।
  •  2 करोड रुपए दिल्ली सरकार की ओर से । 
  •  3 करोड रुपए,  1000 वर्ग गज जमीन तथा ग्रुप 1 ए  कैडर की नौकरी  आंध्र प्रदेश  सरकार की ओर से दिया गया। 
  •  5 करोड रुपए की राशि और जमीन तेलंगाना सरकार की ओर से प्रदान की गई। 
  • दिल्ली सरकार की ओर से 2 करोड रुपए की राशि प्रदान की गई।  
  •  मध्य प्रदेश  सरकार की ओर से 50 लाख। 
  • भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन की तरफ से ₹75 लाख के साथ असिस्टेंट से प्रमोशन करके डिप्टी स्पोर्ट्स मैनेजर बनाया गया। 
  • हैदराबाद जिला बैडमिंटन समिति की ओर से  पीवी सिंधु को बीएमडब्ल्यू कार प्रदान की गयी। 
  •  युवा मामले और खेल मंत्रालय की तरफ से ₹5000000 की राशि। 
  • अखिल भारतीय फुटबॉल संघ की ओर से ₹500000  की धनराशि प्रदान की गई। 
  • हरियाणा सरकार की ओर से 50 लाख रुपए की राशि। 
  • भारतीय ओलंपिक समिति की ओर से ₹300000 की धनराशि। 
  •  भारतीय बैडमिंटन समिति की ओर से  50 लाख रुपए की धनराशि दी गई। 

इंटरनेट पर सर्वाधिक खोजी जाने वाली खिलाड़ी – Most Searched Player on the Internet

गूगल की ओर से एक बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि विश्व की नंबर छ: खिलाड़ी नोज़ोमी ओकुहारा को हराने के बाद से पीवी सिंधु इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं ।

P V Sindhu Biography in Hindi
P V Sindhu Biography in Hindi

पीवी सिंधु से जुड़ी रोचक जानकारी – P V Sindhu Interesting Facts

जानिए पीवी सिंधु से जुड़ी रोचक जानकारी इस लेख में

  • पीवी सिंधु का बैडमिंटन कैरियर 2009 में शुरू हुआ था ।
  • सिंधु FICCI ब्रेक थ्रू स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर 2014 चुनीं गईं ।
  • पीवी सिंधु को बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने कई बार पुरस्कार के लिए चुना है ।
  • पीवी सिंधु को सलमान खान ने भी एक बार उनकी जीत पर पुरस्कृत किया है।
  • महेश बाबू, रितिक रोशन और प्रभास पीवी सिंधु के पसंदीदा अभिनेता हैं ।
  • अपने जीवन में पीवी सिंधु बहुत अनुशासित और मेहनती हैं, वे प्रैक्टिस के लिए रोज सुबह 4:15 बजे उठ जाती हैं।
  • चाइनीज और इटालियन तथा बिरयानी इनका पसंदीदा भोजन है।
  • अन्य पुरस्कारों के साथ-साथ वर्ष 2000 में इन्हें सर्वोच्च खेल सम्मान अर्जुन अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।
  • NDTV द्वारा उन्हें 2014 में “इंडियन ऑफ द ईयर” घोषित किया गया।
  • पीवी सिंधु ने भारतीय रेलवे संस्थान सिकंदराबाद में महबूब अली से बैडमिंटन खेल की बारीकियों को सीखा। उसके बाद उन्होंने पी गोपीचंद की बैडमिंटन एकेडमी को ज्वाइन कर लिया, और पुलेला गोपीचंद से बैडमिंटन का प्रशिक्षण लिया। पी गोपीचंद भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच भी रहे हैं।
  • पीवी सिंधु के पिताजी और माताजी वॉलीबॉल के पूर्व खिलाड़ी रहे हैं।
  • सिंधु के पिताजी पी0 वी0 रमण को वर्ष 2000 में वॉलीबॉल खेल में योगदान के लिए अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
  • टोक्यो ओलंपिक में 1 अगस्त 2021 को चीन की हे बिंग जिओ को हराकर कांस्य पदक जीतने के बाद वह देश की स्टार महिला बैडमिंटन प्लेयर बन गईं ।
  • इससे पूर्व सिंधु ने रियो ओलंपिक 2016 में रजत पदक जीता था, और इसके बाद वह लगातार दो बार ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ी बन गईं ।
  • प्रसिद्ध मैगजीन फोर्ब्स ने 2018 में उनकी कमाई के आधार पर ” हाईएस्ट-पेड फीमेल एथलीट 2018″ की सूची में उन्हें सातवें स्थान पर रखा।

पीवी सिंधु का कार संग्रह – P V Sindhu Car Collection

सिंधु के पास साधारण कार से लेकर महंगी और लग्जरी कारें भी हैं। वर्तमान में उनके कार संग्रह में कारों का विवरण इस लेख में नीचे दिया गया है-

कार का नाम व मॉडलकीमत
मारुति सुजुकी स्विफ्ट6 लाख
BMW X577 लाख
BMW 320 D 50 लाख
महिंद्रा थार 17 लाख
Datsun Redi-Go Sport4 लाख

पीवी सिंधु की नेटवर्थ – P V Sindhu NetWorth

वर्तमान में पीवी सिंधु अपने कैरियर के शिखर पर हैं, उन्होंने अपने कैरियर में शोहरत के साथ-साथ खूब दौलत भी कमाई है।

इकोनॉमिक टाइम्स 2017 की एक रिपोर्ट के अनुसार, पीवी सिंधु ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई हुई दौलत के मामले में भूतपूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

पीवी सिंधु की कुल आय ( NetWorth)

सेलरी (Salary) मासिक 50 लाख+
सेलरी (Salary) वार्षिक 6 करोड़+
 कुल संपत्ति $ 8 मिलियन लगभग
टोटल नेटवर्थ ( Total NetWorth )64 करोड़ लगभग ( भारतीय रुपयों में )

पीवी सिंधु ब्रांड एंडोर्समेंट – P V Sindhu Brand Endorsement

पीवी सिंधु की सफलता को देखते हुए कुछ बड़ी उत्पाद कंपनियों ने उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है जिनमें से कुछ प्रमुख कंपनियों के नाम हम इस लेख में आपको बता रहे हैं।

  • ब्रिजस्टोन इंडिया
  • जेबीएल
  • फ्लिपकार्ट
  • अमेजॉन
  • पैनासोनिक
  • वीजा (VISA)
  • बिलीव इन स्पोर्ट ( एथलीट एंबेस्डर )
  • RINL ( राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड ) विशाखापट्टनम

सोशल मीडिया पर पीवी सिंधु – P V Sindhu on Social Media

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म लिंक
पीवी सिंधु इंस्टाग्राम यहाँ क्लिक करें
पीवी सिंधु फेसबुकयहाँ क्लिक करें
पीवी सिंधु टि्वटर यहाँ क्लिक करें

FAQ

प्रश्न – पीवी सिंधु कौन है ?

उत्तर – पीवी सिंधु भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं ।

प्रश्न – पीवी सिंधु का पूरा नाम (PV Sindhu full Name)?

उत्तर – पुसर्ला वेंकट सिंधु

प्रश्न- पीवी सिन्धु की उम्र कितनी है ?

उत्तर – 27 वर्ष ( 2022 के अनुसार )

प्रश्न – पी वी सिंधु का जन्म कब और कहाँ हुआ?

उत्तर – 5 जुलाई 1995, हैदराबाद में।

प्रश्न – पीवी सिंधु क्यों प्रसिद्ध है ?

उत्तर – पीवी सिंधु अपने बेहतरीन बैडमिंटन खेल तथा लगातार दो ओलंपिक में पदक जीतने के लिए प्रसिद्ध हैं ।

प्रश्न – पीवी सिंधु कहाँ की रहने वाली है ?

उत्तर – हैदराबाद, आंध्र प्रदेश

प्रश्न – पीवी सिंधु क्या खेलती हैं ?

उत्तर – बैडमिंटन

प्रश्न – पीवी सिंधु ने बैडमिंटन खेलना कब शुरू किया ?

उत्तर – 8 वर्ष की उम्र में

प्रश्न – पीवी सिंधु ने क्या पढ़ाई की ?

उत्तर – MBA

प्रश्न – पीवी सिंधु के कोच का नाम ?

उत्तर – पुलेला गोपीचंद

प्रश्न – पीवी सिंधु की कुल संपत्ति (NetWorth) ?

उत्तर – 64 करोड़ लगभग ( भारतीय रुपयों में )

प्रश्न – पीवी सिंधु के पति का नाम क्या है ?

उत्तर – पीवी सिंधु अभी अविवाहित हैं ।

प्रश्न – पीवी सिंधु किस राज्य की है ?

उत्तर – आंध्र प्रदेश

प्रश्न – पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलम्पिक में कौन सा पदक जीता ?

उत्तर – कांस्य पदक

प्रश्न – पीवी सिंधु अभी कहां है?

उत्तर – बर्मिंघम, इंग्लैंड

प्रश्न – पीवी सिंधु अभी क्या कर रही है?

उत्तर – बर्मिंघम, इंग्लैंड कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में प्रतिभागिता कर रही हैं ।

प्रश्न- पी वी सिंधु के प्रशिक्षक कौन है?

उत्तर- पुलेला गोपीचन्द

हमारे शब्द – Our Words

प्रिय पाठकों ! हमारे इस लेख ( P V Sindhu Biography in Hindi | पीवी सिंधु की जीवनी ) में  P V Sindhu Biography in Hindi  के बारे में  पीवी सिंधु की जीवनी से जुड़ी वृहत जानकारी आपको कैसी लगी ? यदि आप ऐसे ही अन्य लेख पढ़ना पसंद करते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें अवश्य लिखें।

हम आपके द्वारा सुझाए गए टॉपिक पर लिखने का अवश्य प्रयास करेंगे । दोस्तों, अपने कमेंट लिखकर हमारा उत्साह बढ़ाते रहें।

साथ ही यदि आप को हमारा ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने मित्रों के साथ शेयर अवश्य करें । हमारे ब्लॉग पर बने रहने के लिए आपका धन्यवाद !

अंत में – हमारे आर्टिकल पढ़ते रहिए, हमारा उत्साह बढ़ाते रहिए, खुश रहिए और मस्त रहिए।

जीवन को अपनी शर्तों पर जियें।

42 thoughts on “P V Sindhu Biography in Hindi | पी0वी0 सिंधु की जीवनी”

Leave a Comment

error: Content is protected !!