एलन मस्क के प्रेरक जीवन की पूरी कहानी | Elon Musk Biography in Hindi

2.2/5 - (4 votes)

“कभी भी नई चीजें करने से नहीं डरना चाहिए।”

– Elon Musk

अपने उपरोक्त शब्दों में गहरा विश्वास रखने वाले, मनुष्य की दुनिया बदलने वाले प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्ट करने और प्रतिदिन लगभग 15 घंटे काम करने वाले एलन रीव मस्क (Elon Reeve Musk) का नाम आज किसी परिचय का मोहताज नहीं।

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क बेहद मेहनती, अनुशासित, पूर्णतः अलग और रचनात्मक सोच वाले व्यक्ति हैं जो पृथ्वी और मानवता के लिए सोचते और जीते हैं।

एलन मस्क वर्तमान में दुनिया के प्रसिद्ध, असाधारण व्यवसायी, स्पेस एक्सप्लोरर, इंजीनियर, टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योर, निवेशक और इंडस्ट्रियल डिजाइनर हैं।

टेक्नोलॉजी, अंतरिक्ष इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिक कार उद्योग व व्यापार के क्षेत्र में उनकी असाधारण व अनगिनत उपलब्धियों के लिए पूरे विश्व में एलन मस्क प्रसिद्ध हैं।

SpaceX, SolarCity, Tesla जैसी कंपनियों के CEO और Owner की हैसियत से Elon Musk विश्व प्रसिद्ध हैं। इसके अलावा उन्होंने अप्रैल 2022 में सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों में से एक ट्विटर को $ 44 बिलियन में खरीद लिया है।

उन्होंने इसे 54.20 डॉलर्स प्रति शेयर की दर से खरीदा है। 2030 तक मंगल ग्रह पर मानव बस्ती बनाने की अपनी अति महत्वाकांक्षी योजना पर एलन मस्क दिन-रात काम कर रहे हैं।

इनके सभी काम मानवता और लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए होते हैं। 155 IQ लेवल और दूरगामी सोच इन्हें जीनियस की श्रेणी में रखते हैं।

एलन मस्क की कंपनियों और समाज के लिए किए जाने वाले कार्यों की सूची बहुत लंबी है। उनकी सबसे बड़ी विशेषता है कि वे किसी भी काम को असंभव नहीं मानते। उनके अनुसार –

पहले आपको यह मानना होगा कुछ संभव है, उसके बाद संभावना घटित होगी।”

-Elon Musk

अपनी कर्मठता, मेहनत, दृढ़ निश्चय और मानवता के लिये समर्पण की भावना ही उन्हें आज विश्व का सर्वश्रेष्ठ, जीनियस उद्यमी बनाते हैं।

दोस्तों, अगर आप ऐसे लगनशील व्यक्ति के सम्पूर्ण जीवन, संघर्ष, के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो ये लेख एलन मस्क के प्रेरक जीवन की पूरी कहानी | Elon Musk Biography in Hindi पूरा अवश्य पढ़ें।

अगर आप एलन मस्क के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं, तो हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि यह लेख पढ़कर आपको निराशा नहीं होगी।

Table of Contents

Elon Musk Biography, Succes Story in Hindi

बिन्दु जानकारी
नाम (Name) एलन मस्क
पूरा नाम (Full Name) एलन रीव मस्क (Elon Reeve Musk)
उपनाम (Nick Name) आयरन मैन (Iron Man), टेक्नोकिंग (Technoking)
जन्म तारीख (Date of Birth) 28 जून 1971
उम्र (Age) 51वर्ष (फरवरी 2022 के अनुसार)
जन्म स्थान (Birth Place) प्रिटोरिया, ट्रांसवाल, दक्षिण अफ्रीका
शौक यात्रा करना,पढ़ना,वीडिओ गेम खेलना
एलन मस्क का घर (Elon Musk House) बेल एयर्स, लॉस एंजिलिस, कैलिफोर्निया, सं0 रा0 अमेरिका
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित/तलाकशुदा
राशि (Zodiac) कर्क (Cancer)
नागरिकता (Citizenship)दक्षिण अफ्रीका (1971 से अद्यतन )
कनाडा (1989 से अद्यतन)
अमेरिका (2002 से अद्यतन)
व्यवसाय (Occupation) इंजीनियर, निवेशक, एंटरप्रेन्योर, आविष्कारक
कुल संपत्ति (NetWorth) 280 बिलियन अमेरिकी डॉलर (जनवरी 2023 के अनुसार)
प्रसिद्ध हैं (Famous For) अपनी कंपनी Tesla और SpaceX के CEO होने व Twitter को खरीदने के कारण
राष्ट्रीयता (Nationality) अमेरिकन
होम पेज यहाँ क्लिक करें

शारीरिक बनाबट-Physical Measurements/Appearance

लंबाई 180 (सेमी.), 5 फीट 11 इंच (लगभग)
वजन 82 किग्रा0
आँखों का रंग मॉस ग्रीन
बालों का रंग हल्का ऐश ब्राउन

शिक्षा- Education

शिक्षा (Education) B.S. (भौतिकी में विज्ञान स्नातक)
B.A. (अर्थशास्त्र में कला स्नातक)
PhD in Material Science ( वैसे उन्होंने एडमिशन के दो दिन बाद ही इसे छोड़ दिया )
स्कूल (School)वाटरक्लूफ हाउस प्रिपेरेटरी स्कूल दक्षिण अफ्रीका (Waterkloof House Preparatory School)
ब्रायनस्टन हाई स्कूल, दक्षिण अफ्रीका (Braynston High School)
प्रिटोरिया बॉय्ज़ हाई स्कूल दक्षिण अफ्रीका (Pretoria Boys High School)



1989
यूनिवर्सिटी(University) क्वीन्स यूनिवर्सिटी कनाडा (Queen’s University Canada)
पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी यू0 एस0 ए0 (University of Pennsylvania USA)
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, कैलिफोर्निया (Stanford University California USA)
1990-92


1992-97




1995-95

पसंद-नापसंद- Like/Dislike

खाना मांसाहारी
फिल्में द मार्टियन, स्टार वॉर, थैंक यू फॉर स्मोकिंग
कॉमिक कैरेक्टर मार्वल एक्समैन
अभिनेता रॉबर्ट डाउनी जूनियर
कवि शेक्सपियर
Elon Musk Biography in Hindi
Elon Musk Biography in Hindi

एलन मस्क कौन है ? Who is Elon Musk ?

एक पूरी सदी में एलोन मस्क जैसे दूरदर्शी, जीनियस और भविष्य को नियंत्रित करने वाले कुछ ही लोग पैदा होते हैं। जो अपने दम पर दुनिया बदलने की ताकत रखते हैं।

उनका मानना है कि समस्या कोई समस्या नहीं होती, बल्कि उसका सही समाधान ढूंढना ही असली समस्या है। आइए दोस्तों, Elon Musk Biography in Hindi में ऐसी शख्सियत एलन मस्क के बारे में आपको बताते हैं।

एलन मस्क एक बिलेनियर उद्योगपति, टेक व्यवसायी, इंजीनियर, औद्योगिक डिजाइनर और इन्वेस्टर हैं। दक्षिण अफ्रीका में पैदा हुए एलन मस्क यू0एस0ए0, कनाडा और दक्षिण अफ्रीका की नागरिकता रखते हैं

वे स्पेस एक्स, टेस्ला, सोलर सिटी, न्यूरालिंक और ट्विटर जैसी कंपनियों के मालिक और सीईओ हैं। वर्तमान में सिलिकॉन वैली में उनकी उपलब्धियों की गूंज है। तो दोस्तों आइए जानते हैं उनके बारे में विस्तार से।

एलन मस्क की जीवनी, जीवन परिचय- Elon Musk Biography in Hindi

दक्षिण अफ्रीकी पिता और कनाडाई माता की संतान एलन मस्क का जन्म प्रीटोरिया, ट्रांसवाल, दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। एलन मस्क की मां मैई मस्क कनाडाई- दक्षिण अफ्रीकी मॉडल और डाइटिशियन हैं।

इनके पिता एरोल मस्क एक दक्षिण अफ्रीकी इलेक्ट्रोमैकेनिकल इंजीनियर, नाविक और पायलट थे।

कुछ कारणों से 1980 में इनके माता-पिता अलग हो गए और कोर्ट में एलोन मस्क ने अपने पिता के साथ रहने की चॉइस को वरीयता दी।

परंतु बाद में इन्हें अपने चुनाव पर हमेशा पछतावा रहा क्योंकि अपने पिता के साथ इनके संबंध कभी भी अच्छे नहीं रहे।

You May Also Like

एलन मस्क किस देश के हैं ?- Elon Musk Belongs to Which Country ?

एलन मस्क का जन्म प्रिटोरिया दक्षिण अफ्रीका में हुआ। अर्थात जन्म से एलन मस्क दक्षिण अफ्रीकी हैं। परंतु उनके पास दो अन्य देशों की नागरिकता भी है। इस लेख में जानिए वो देश जिनकी नागरिकता एलन मस्क रखते हैं-

दक्षिण अफ्रीका 1971 से अद्यतन
कनाडा 1989 से अद्यतन
संयुक्त राज्य अमेरिका2002 से अद्यतन

एलन मस्क का जन्म और प्रारम्भिक जीवन – Elan Musk Birth and Early Life

एलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को प्रिटोरिया, ट्रांसवाल, दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। एलन मस्क के पिता एरॉल मस्क एक श्वेत दक्षिण अफ्रीकी और मां मैई मस्क एक कनाडाई मॉडल और डाइटिशियन थीं।

एलन मस्क का बचपन संघर्ष में बीता। वह अपने भाई के साथ डोर टू डोर जाकर चॉकलेट और ईस्टर अंडे बेचा करते थे।

बहुत छोटी उम्र, लगभग 10 साल, से ही उनकी रूचि कंप्यूटर में विकसित हो गई। वह किताबें पढ़कर ज्ञान अर्जित करते थे।

और 12 वर्ष की उम्र तक वे अपने आप में एक प्रोग्रामर बन चुके थे, और अपनी इसी ज्ञान के आधार पर उन्होंने ‘ब्लास्टर’ नाम का एक वीडियो गेम बनाया।

जिसे बाद में उन्होंने इसे एक ऑनलाइन कंपनी को $500 में बेच दिया, इसी बात से उनकी प्रतिभा का पता चलता है।

स्वयं उन्होंने बताया कि उनका बचपन संघर्ष और मुश्किलों से भरा था। बचपन में माता-पिता का तलाक हुआ। यह शांत स्वभाव के थे अतः स्कूल में लड़के बुली किया करते थे।

एक बार लड़कों ने स्कूल में इन्हें सीढ़ियों से नीचे गिरा दिया और तब तक पीटते रहे जब तक कि यह बेहोश नहीं हो गए। इस घटना के कारण उन्हें कुछ दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ा।

इसके अलावा एस्पर्गर सिंड्रोम की वजह से उन्हें सामाजिक संकेतों को पढ़ने और समझने में दिक्कत होती थी।

एलन मस्क का परिवार – Elon Musk Family
संबंध नाम
पिता (Father) एरॉल मस्क (Errol Musk)
माता (Mother) मैय मस्क (Maye Musk)
भाई (Brother) किम्बल मस्क (Kimbal Musk)
बहन (Sister) टोस्का मस्क (Tosca Musk)
कजिन (Cousin) लिंडन रीव (Lindon Reeve)
एलन मस्क की पत्नी (Elon Musk Wife)जस्टिन बिल्सोन, लेखिका (2000-2008)
तालुलाह राइली अभिनेत्री (2010-2012) दूसरी बार (2013-2016)
संतान (Children)10 (दस)
एलन मस्क की शिक्षा – Elon Musk Education

एलन मस्क का जन्म और पालन-पोषण दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया शहर में हुआ। इसीलिए उनकी प्रारंभिक शिक्षा वही के वाटरक्लूफ हाउस प्रिपेरेटरी स्कूल, ब्रायनस्टन हाई स्कूल और प्रिटोरिया बॉय्ज़ हाई स्कूल दक्षिण अफ्रीका से हुई।

फिर उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका जाना चाहते थे, परंतु उनके पिता ने उनके इस फैसले का विरोध किया परंतु अपने पिता की इच्छा के खिलाफ भी वे अमेरिका जाना चाहते थे क्योंकि वह मानते थे कि अमेरिका दुनिया में एक ऐसा देश है जहां हर चीज संभव है।

जब वह 17 साल के हुए तो उन्होंने लगभग 5 महीने प्रिटोरिया विश्वविद्यालय में पढ़ाई की। फिर जून 1989 में उन्होंने अपनी मां की नागरिकता के आधार पर कनाडा का पासपोर्ट ले लिया और कनाडा चले गए।

कनाडा में उन्होंने क्वीन्स विश्वविद्यालय में प्रवेश लेकर अपनी मैट्रिक की पढ़ाई की और उसके बाद संयुक्त राज्य अमेरिका की पेनिसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी में ट्रांसफर ले लिया। यहीं से उन्होंने भौतिक विज्ञान और अर्थशास्त्र विषय में ग्रेजुएशन की।

इसके बाद पीएचडी करने के लिए वहां से 1995 में वह स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए कैलिफोर्निया, अमेरिका चले गए। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में मैटेरियल साइंस और अप्लाइड फिजिक्स में उन्हें पीएचडी (PhD) में एडमिशन मिल गया।

परंतु एडमिशन के 2 दिन के बाद ही उन्होंने आगे पढ़ने का विचार त्याग दिया और अपनी डिग्री को बीच में ही छोड़ दिया।

यहीं से वे रिन्यूएबल एनर्जी, इंटरनेट और अंतरिक्ष क्षेत्र में व्यवसाय में उतरे और अपनी इच्छाओं को पूरा करने में जुट गए।

उनके दिमाग में भाई के साथ मिलकर एक वेब सॉफ्टवेयर कंपनी बनाने का विचार आया। उसके बाद उन्होंने Zip2 कंपनी की स्थापना कर एक व्यवसायी के रूप में अपना कैरियर बनाने का निश्चय किया।

स्कूल/यूनिवर्सिटी वर्ष
वाटरक्लोफ हाउस प्रिपेरेटरी स्कूल दक्षिण अफ्रीका (Waterkloof House Preparatory School)
ब्रायनस्टन हाई स्कूल, दक्षिण अफ्रीका (Bryanston High School)
प्रिटोरिया बॉय्ज़ हाई स्कूल दक्षिण अफ्रीका (Pretoria Boys High School) 1989
क्वीन्स यूनिवर्सिटी (Queen’s University Canada) 1990-1992
पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी यू0 एस0 ए0 (University of Pennsylvania USA) 1992-1997
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, कैलिफोर्निया (Stanford University California USA) 1995-1995

एलन मस्क के सफल जीवन की कहानी – Elon Musk Success Story/elon musk story in hindi 

एलन मस्क का बचपन संघर्ष और प्रतिकूलताओं में बीता परंतु उन्होंने अपने जीवन में कभी असंभव शब्द को आने नहीं दिया। एलन मस्क एक ऐसे Self Taught Programmer हैं जो सेल्फ स्टडी करके Rocket Scientist बन गए।

यदि आप गौर से देखें तो आप जान जाएंगे कि एलन मस्क की सभी खोज, आविष्कार और कंपनियों का एक ही मकसद है इस पृथ्वी और पृथ्वी पर रहने वाले इंसानो के अस्तित्व को बचाना और भविष्य में मनुष्य के जीवन को सरल बनाना।

हम आगे उनके व्यवसाय और उनके द्वारा स्थापित कंपनियों के माध्यम से जानेंगे कि वास्तव में यह इंसान मानवता और पृथ्वी को बचाने के लिए ही जीता है।

एलन मस्क का व्यावसायिक जीवन -Professional Life of Elon Musk

दुनिया के सभी व्यावसायी अपने व्यवसाय को चुनते हुए हमेशा इस बात का ध्यान रखते हैं, कि उस व्यवसाय में उन्हें फायदा हो, जोखिम की संभावना होने पर उस व्यवसाय के बारे में वे सोचते भी नहीं।

परंतु एलन मस्क का व्यवहार वहां ऐसा होता है कि जो काम जोखिम भरा है, और जिसे कोई नहीं करेगा, उनकी ज़िद होती है कि उस काम को वे अवश्य करेंगे।

अपनी इसी जिद और सोच के चलते उनकी कंपनी टेस्ला के कारण वे दिवालिया होने के कगार पर थे, पर उसी कंपनी के शेयर्स में ऐसा उछाल आया कि वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए।

चलिए शुरू करते हैं इस लेख में उनके व्यावसायिक जीवन और दुनिया के सबसे अमीर आदमी बनने का सफर।

You May Also Like

एलन मस्क -Zip2 की स्थापना – Elon Musk Founding Zip2

एलन मस्क ने 1995 में अपने भाई किंबल मस्क के साथ मिलकर अपने पिता के पैसे से सह-संस्थापक के तौर पर Zip2 Corporation नाम की वेब सॉफ्टवेयर कंपनी बनाई।

यह कंपनी न्यूज़ पेपर के लिए इंटरनेट सिटी गाइड का काम करती थी। इस कंपनी के लिए उन्होंने शिकागो के ट्रिब्यून और द न्यूयॉर्क टाइम्स से अनुबंध प्राप्त किया।

उन्होंने फरवरी 1999 में ज़िप2 कॉरपोरेशन को 307 मिलियन अमेरिकी डॉलर में Compaq को बेच दिया। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में इन्हें अपने हिस्से के $22 मिलियन मिले।

एलन मस्क – X.com की स्थापना – Elon Musk Founding X.com

एलन मस्क ने $ 22 मिलियन डॉलर को इन्वेस्ट करना शुरू किया और अपने 3 सह-संस्थापकों के साथ स्टार्टअप शुरू करते हुए इन्होंने मार्च 1999 में X.com नाम की एक कंपनी बनाई।

यह ई-पेमेंट की सुविधा और वित्तीय सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी थी। यह कंपनी डिजिटल माध्यम से फंड ट्रांसफर करती थी। अतः इसके बाद ट्रेडिशनल बैंकिंग की जरूरत नहीं थी।

एलन मस्क और PayPal – Elon Musk and PayPal

लगभग 1 वर्ष बाद 2000 में X.com का Confinity नामक अमेरिकन सॉफ्टवेयर कंपनी में विलय हो गया, इस कंपनी के पास अपनी एक मनी ट्रांसफर सर्विस थी जिसका नाम पेपैल (PayPal) था। बाद में कॉन्फिनिटी कंपनी का नाम बदल कर PayPal हो गया।

एलन मस्क को PayPal कंपनी के CTO से विवाद के चलते CEO पद से हटा दिया गया, हालांकि उसके बाद भी वे इस कंपनी के बोर्ड में बने रहे।

PayPal को 2002 में ebay को 1.5 बिलियन डॉलर में बेच दिया गया। इस रकम में से एलन मस्क को अपने हिस्से के 11.7%, 165 मिलियन डॉलर मिले।

एलन मस्क – SpaceX की स्थापना – Elon Musk Founding SpaceX

PayPal से आउट होने के बाद के दिनों में एलन मस्क ने अपनी खुली आंखों से एक सपना देखा।

वह सपना था मंगल ग्रह पर मानव बस्ती बसाने का ! जिसके लिए एलन मस्क ने 2001 में मंगल ग्रह से संबंधित ग्रीन हाउस प्रयोग के लिए ‘Mars Oasis’ प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया।

इस प्रोजेक्ट के माध्यम से मार्टिन रेजोलिथ पर फसलों को उगाया जा रहा था। अपने सपने को साकार करने के लिए ICBM खरीदने ये मास्को (रूस) गए, वे अंतरिक्ष में पेलोड भेजने में सक्षम थे।

बातचीत के दौरान उन्होंने रॉकेट के लिए 8 मिलियन यूएस डॉलर की डिमांड की। यह एक बड़ी रकम थी।

रूस से वापस आने के बाद एलन मस्क ने रॉकेट बनाए जाने के लिए जरूरी कच्चे माल की कीमत का एस्टीमेट बनाया और उन्हें पता चला कि यदि खुद की कंपनी में रॉकेट का निर्माण किया जाता है तो यह बहुत कम कीमत में बनाया जा सकता है। तब एलन मस्क ने सोचा क्यों ना अपनी ही एक कंपनी बना ली जाय।

फिर इन्होंने मई 2002 में Space Exploration Technologies Corp. SpaceX के नाम से अपनी एक कंपनी की स्थापना की। एलन मस्क स्वयं इस कंपनी के CEO और CTO भी थे।

शुरुआत में इन्हें असफलताओं का सामना करना पड़ा और अंत में इन्हें रीयूजेबल रॉकेट बनाने में सफलता मिली।

भले ही शुरुआत में इन्हें कई बार असफलता मिली परंतु आज SpaceX नासा (NASA) के साथ-साथ दुनिया भर की कई अंतरिक्ष एजेंसीज को उनके सैटेलाइट, कार्गो और इक्विपमेंट को अंतरिक्ष में पहुंचाने की सुविधाएं प्रदान कर रही है।

स्पेसएक्स कंपनी अंतरिक्ष के लिए प्रक्षेपण वाहनों को विकसित और निर्मित करती है। शुरुआत में कंपनी ने जिन दो रॉकेट का निर्माण किया उनके नाम क्रमशः FALCON 1 और FALCON 9 हैं।

तथा इसके द्वारा निर्मित पहले अंतरिक्ष यान का DRAGON है। स्पेसएक्स द्वारा निर्मित रॉकेट फाल्कन1 ने सितंबर 2008 में एक उपग्रह को सफलतापूर्वक पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया था। इस सफलता के बाद यह ऐसा पहला तरल ईंधन वाला रॉकेट बन गया जो निजी वित्त पोषित था।

इन सफलताओं के बाद एलन मस्क का अगला लक्ष्य अंतरिक्ष खोजें और मंगल पर मानव बस्ती की स्थापना है। कई बार रॉकेट लॉन्च की असफलताओं के साथ-साथ स्पेसएक्स के नाम कई अन्य कीर्तिमान भी हैं।

इन सबके अतिरिक्त SpaceX आज Reusable Rockets के लिए सर्वाधिक प्रसिद्ध है। स्टारलिंक, उपग्रहों का एक समूह, जो पूरे विश्व में व्यवसायिक इंटरनेट सेवाओं को प्रदान करता है, वह भी स्पेसएक्स का एक उपक्रम है।

द मस्क फाउंडेशनThe Musk Foundation- 2002

मस्क फाउंडेशन एक ऐसी गैर लाभकारी संस्था है जो बाल चिकित्सा अनुसंधान, अक्षय ऊर्जा, शिक्षा तथा मानवता के हितार्थ सुरक्षित कृत्रिम बुद्धि (AI) के विकास के लिए कार्य करती है।

2002-2018 के बीच इस संस्था ने लगभग 25 मिलियन डॉलर प्रदान किए, जिसका 50% हिस्सा स्वयं के स्वामित्व वाली कंपनी OpenAI को दिया गया।

एलन मस्क – टेस्ला की स्थापना – Elon Musk Founding Tesla

2003 में टेस्ला मोटर्स की स्थापना 2 इंजीनियर्स मार्टिन एबरहार्ड और मार्क टारपेनिंग ने इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी के रूप में की थी ।

फंडिंग की समस्या के चलते उन्होंने एलन मस्क से बात की। मस्क ने कंपनी में 75 लाख डॉलर का निवेश किया और वह बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के प्रमुख बन गए।

फिर 2008 में एलन मस्क टेस्ला के CEO बने। अब तक इस कंपनी में उनका निवेश 7 करोड़ डालर का हो चुका है।

टेस्ला मोटर्स कंपनी का नाम निकोला टेस्ला के नाम पर है। हालांकि एलन मस्क को कंपनी का संस्थापक माना जाता है परंतु यह सत्य नहीं है। वर्तमान में वह टेस्ला कंपनी के सह-संस्थापक, CEO तथा प्रोडक्ट आर्किटेक्ट हैं।

TESLA ने 2021 में 65 लाख EV कारें पूरी दुनिया में बेची हैं। आज टेस्ला इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है, यह सस्ती और अच्छी इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए प्रसिद्ध है। यह AI की मदद से ड्राइवर रहित कार भी बना चुकी है।

एलन मस्क – सोलरसिटी की स्थापना -Elon Musk Founding SolarCity

एलन मस्क के कजिन ने 2006 में SolarCity की स्थापना की थी, यह एक सोलर एनर्जी कंपनी है। एलन मस्क ने इस कंपनी में निवेश किया, और बहुत कम समय में इस कंपनी को अमेरिका की दूसरी बड़ी सोलर कंपनी बना दिया।

2010 तक यह कंपनी अमेरिका की अग्रणी सौर ऊर्जा सिस्टम स्थापित करने वाली कंपनी बन गई।

सोलर सिटी का टेस्ला में विलय -SolarCity Merged with Tesla

एलन मस्क ने 2013 में 2.6 बिलियन डॉलर में SolarCity का अधिग्रहण करके टेस्ला में उसका विलय कर दिया। वर्तमान में टेस्ला और सोलर सिटी मिलकर नई टेक्नोलॉजी पर आधारित इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण कर रहे हैं।

एलन मस्क- ओपनएआई -Elon MuskOpenAI

एलन मस्क ने 2015 में Co-Founder के रूप में एक नॉन-प्रॉफ़िट संस्था के रूप में आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI की सह-स्थापना की। इस कंपनी का प्रारंभ $1 बिलियन के साथ किया गया।

मस्क मानवता के लिए फ़्रेंडली AI सिस्टम विकसित करने की योजना को सपोर्ट करते हैं। परंतु 2018 में एलन मस्क ने टेस्ला कंपनी के प्रोजेक्ट्स की समस्याओं की वजह से कंपनी के बोर्ड से रिजाइन कर दिया।

एलन मस्क- न्यूरालिंक की स्थापना- Elon Musk Founding Neuralink

2016 में एलन मस्क ने एक और कंपनी न्यूरालिंक (Neuralink) की सह-स्थापना की। इसका उद्देश्य “Brain Machine Interface” (BMI) पर काम करना था। इस तकनीक को सीधे तौर पर मानव शरीर में प्रत्यारोपित किया जा सकता है।

एलन मस्क – The Boring Company –

2016 में एलन मस्क ने The Boring Company की स्थापना की। यह कंपनी सुरंग बनाने की सुविधा प्रदान करती है, और अंडरग्राउंड सुरंग बनाकर शहर के व्यस्त ट्रेफिक को कम करने में मदद करती है। यह मस्क की सह-परियोजनाओं में से एक है।

कैलिफोर्निया में पहली बार उन्होंने SpaceX के लिए सुरंग बनाई। 2018 में यह कंपनी स्वतंत्र यूनिट बन गई थी। यह कंपनी वर्तमान समय में लास वेगास में अंडरग्राउंड ट्रांसपोर्ट के लिए कई सुरंग प्रोजेक्ट पर काम कर रही है।

एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा – Elon Musk Acquired Twitter

14 अप्रैल 2022 में एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को $ 44 बिलियन में खरीद लिया। अप्रैल 2022 में एलन मस्क ने ट्विटर की 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली।

इस डील में कई तरह की अटकलें, विवाद और कोर्ट कचहरी के बाद आखिरकार एलन मस्क ने अप्रैल 14 अप्रैल 2022 में शुरू किये गए ट्विटर के अधिग्रहण को 27 अक्टूबर 2022 तक पूरा कर लिया और ट्विटर के नए CEO और मालिक बने।

एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के तुरंत बाद उसकी परफॉर्मेंस में सुधार के दृष्टिकोण से टि्वटर के पहले CEO पराग अग्रवाल और अन्य कई अधिकारियों को ट्विटर से हटा दिया। और अब वह टि्वटर में कई सुधार करना चाहते हैं।

जिनमें अधिकांश कर्मचारियों की छंटनी करना, ट्विटर को फ्री स्पीच प्लेटफ़ॉर्म बनाना, तथा इसके एल्गोरिदम को विश्वसनीय बनाने के लिए, ओपन सोर्स बनाना, स्पैम अकाउंट हटाकर ट्विटर प्लेटफार्म को पहले से अधिक प्रभावशाली बनाना।

एलन मस्क ने ट्विटर का बदला नाम और लोगो -Changed Name and Logo of Twitter

एलन मस्क ने पिछले साल 14 अप्रैल 2022 को माइक्रोब्लॉगिंग कंपनी ट्विटर का अधिग्रहण किया था और इसी के साथ उसमें बड़े बदलाव के संकेत दिए थे।

हाल ही में इसका नाम बदलकर एक्स (X)कर दिया गया है, और इसका पुराना लोगों (नीली चिड़िया) भी बदल दिया गया है। उसके स्थान पर अब इसका लोगो अंग्रेजी के अक्षर ‘X’ हो गया है।

‘X’ लेटर को लेकर मस्क का एक विशेष लगाव है ये अक्षर उनकी कंपनी SpaceX से लेकर उनके बेटे के नाम तक में शामिल है।

एलन मस्क की समस्त कंपनियां व पद – Elon Musk All Companies and Post

एलन मस्क की महत्वाकांक्षी कंपनियां निम्नलिखित हैं।

कंपनी पद स्थापना वर्ष
Zip2Co-Founder1995
X.comCo-Founder1999
PayPal2000
SpaceX Founder, CEO, Chief Designer2002
The Musk Foundation 2002
Tesla Inc. Co-Founder, CEO2004
SolarCity Co-Chairman2006
hyperloop | one2014
OpenAI Co-Chairman2015
NEURALINK CEO, Co-Founder2016
THE BORING COMPANYFounder2016
Starlink2018
TwitterCEO2022
Elon Musk Biography in Hindi
Elon Musk Biography in Hindi

एलन मस्क कार कलेक्शन – Elon Musk Car Collection

एलन मस्क के गैरेज में दुनिया की सबसे महंगी और लग्जरी गाड़ियां है, कुछ प्रमुख निम्न हैं

  • Hamann BMW M5
  • BMW 320i
  • Ford Model T
  • McLaren F1
  • Jaguar Series 1
  • Audi Q7

एलन मस्क गर्लफ्रेंड्स/अफेयर –Elon Musk’s Girlfriends/affair

एलन मस्क की गर्लफ्रेंड्स की फेहरिस्त लंबी है, यहाँ उनके नाम दिए जा रहे हैं –

नाम पहचान कब से कब तक बच्चों की संख्या
जेनिफर जस्टिन विल्सन ( jenifar Justine Wilson) कनाडाई लेखिका (पत्नी)2000-20086
तालुलाह रिले (Talulah Riley)ब्रिटिश अभिनेत्री (पत्नी)2010-2016
एम्बर हर्ड (Amber Heard) अभिनेत्री 2016-2018
क्लेयर एलिस बाउचर (Grimes) कनाडाई सिंगर, गीतकार,निर्माता 2018-20212
शिवॉन जिलिस (Shivon Zilis) टेस्ला की पूर्व कर्मचारी 2021-20222
नताशा बैसेट (Natasha Bassett)आस्ट्रेलियाई अभिनेत्री, निर्देशक, स्क्रीनराइटर फरवरी 2022-अद्यतन

एलन मस्क की पत्नी, शादी और बच्चे – Elon Musk Wife, Marriage and Children

एलन मस्क ने तीन शादियां की हैं। वर्ष 2000 में उन्होंने कनाडाई मूल की लेखिका जस्टिन विल्सन (Justine Wilson) से विवाह किया।

क्वींस यूनिवर्सिटी, ओंटारियो, कनाडा में पढ़ाई के दौरान उनकी मुलाकात विल्सन से हुई थी।

विल्सन से एलन मस्क की 6 संतान हैं। जिनमें सबसे बड़े पुत्र नेवाडा अलेक्जेंडर की मृत्यु, जन्म के 10 सप्ताह बाद शिशु मृत्यु सिंड्रोम नामक गंभीर बीमारी से हो गई थी।

2004 में इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) की मदद से विल्सन ने जुड़वा बेटों को जन्म दिया। 2006 में पुनः आईवीएफ की मदद से विल्सन ने तीन पुत्रों को जन्म दिया।

बाद में 2008 में एलन मस्क और विल्सन का तलाक हो गया। अतः वर्तमान में उनकी 5 जीवित संताने हैं। दोनों पति पत्नी अलग रहते हुए उनकी देखरेख करते हैं।

2008 में एलन मस्क अभिनेत्री तालुलाह रिले ( Talulah Riley) को डेट करने लगे और 2010 में उन्होंने विवाह कर लिया। परंतु 2012 में दोनों अलग हो गए।

इन दोनों ने 2013 में पुन: विवाह किया, और दिसंबर 2014 में फिर से तलाक की अर्जी दी गई, परंतु तलाक नहीं लिया और अर्जी वापस ले ली। और अंततः 2016 में दोनों ने तलाक ले लिया।

एलन मस्क की पत्नी और बच्चों का विवरण निम्न प्रकार है-

नाम पहचान रिश्ता कब से कब तक वर्तमान
स्टेटस
जेनिफर जस्टिन बिल्सोन (Jenifar Justine Wilson)कनाडाई लेखिका पहली पत्नी – पहली शादी 2000-2008तलाक
तालुलाह रिले (Talulah Riley)ब्रिटिश एक्ट्रेस दूसरी पत्नी – दूसरी शादी 2008-2012तलाक
तालुलाह रिले (Talulah Riley)फिर सेब्रिटिश एक्ट्रेस दूसरी पत्नी – तीसरी शादी 2013-2016तलाक
बच्चे (Elon Musk Children)10 (9 जीवित +1 मृतक)

एलन मस्क के कितने बच्चे हैं ? How Many Kids does Elon Musk Have ?

एलन मस्क के 10 बच्चे हैं। कुछ समय पहले तक उनके ज्ञात बच्चों की संख्या 8 थी। पर जुलाई 2022 में बिजनेस इन्साइडर से कोर्ट के दस्तावेज प्राप्त होने पर इस बात का खुलासा हुआ कि एलन मस्क को शिवॉन जिलीस से नवंबर 2021 में दो जुड़वां बच्चे हुए थे।

शिवॉन जिलीस ने अपने बच्चों के नाम बदलने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका में बच्चों के नाम में मिडिल में शिवॉन का नाम और अंत में मस्क का नाम जोड़ने की अनुमति ली गई थी।

नेवाडा एलेक्जेंडर मस्क (Nevada Alexander Musk) 2002Justin Wilsonपुत्र (मृत )
जेवियर मस्क Xavier Musk, बदला हुआ नाम (Vivian Jenna Wilson) 2004Justin Wilsonपुत्र
ग्रिफिन मस्क (Griffin Musk) 2004Justin Wilsonपुत्र
काई मस्क (Kai Musk) 2006Justin Wilsonपुत्र
सेक्सोन मस्क (Saxon Musk)2006Justin Wilsonपुत्र
डेमियन मस्क (Damian Musk) 2006Justin Wilsonपुत्र
एक्स एश ए ट्वेल्व मस्क (X Æ A-XII Musk) 2020Grimesपुत्र
एक्सा डार्क सिडरील (Exa Dark Siderael)2021Grimesपुत्री
जुड़वां बच्चे (नाम पब्लिक नहीं किये गए )2021 Shivon Zilisपुत्र -2 (जुड़वां)

दुनिया के पहले अमीर व्यक्ति बने एलन मस्क- Elon Musk became the First Rich Person in the World

8 जनवरी 2021 को एलन मस्क अमेजॉन के CEO जेफ़ बेजोस को पछाड़कर दुनिया के पहले अमीर आदमी बन गए ।

एलन हर एक सेकंड में रु0 67 लाख, 1 मिनट में रु0 2,11,00,000 और हर घंटे में 127 करोड़ रु0 कमाते हैं। जबकि उनकी एक दिन की कमाई 3048 करोड़ रु0 है।

एलन मस्क – पुरस्कार और सम्मान – Elon Musk – Awards and Honors

एलन मस्क को अपनी रचनात्मकता और जोखिम लेकर हासिल की गई उपलब्धियों के लिए कई सम्मान और पुरस्कार मिले हैं जो निम्न हैं-

  • मिखाइल गोर्बाच्योब के द्वारा 2006 में टेस्ला रोडस्टर के डिजाइन के लिए ग्लोबल ग्रीन प्रोडक्ट डिजाइन पुरस्कार से सम्मानित किया।
  • 2007 में एलन मस्क को R&D मैगजीन इन्नोवेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार उनकी कंपनी टेस्ला, स्पेसएक्स और सोलरसिटी के उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिला।
  • एलन मस्क को 2007 में ही इंडेक्स डिजाइन पुरस्कार, टेस्ला रोडस्टर के डिजाइन के लिए मिला।

You May Also Like

एलन मस्क के विचार – Elon Musk Thaughts

Elon Musk Biography in Hindi
Elon Musk Biography in Hindi (elon musk story in hindi)

एलन मस्क की कुल आय/नेटवर्थ – Elon Musk NetWorth

वर्तमान में Forbes पत्रिका के अनुसार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की कुल NetWorth (21 अगस्त 2023 के अनुसार) $218.6 बिलियन है।

एलन मस्क से जुड़े रोचक तथ्य- Facts Related to Elon Musk

  • एलन मस्क ने मात्र 12 वर्ष की उम्र में BLASTER नाम का गेम बनाकर PC & Office Technology Company को $ 500 में बेच दिया।
  • एलन मस्क किताब पढ़ने में एक दिन में 12 घंटे से ज्यादा समय बिताते हैं।
  • एलन ने भाई के साथ मिलकर Zip2 software कंपनी का निर्माण किया , इसे उन्होंने COMPAQ कंपनी को 307 मिलियन डॉलर में बेच दिया।
  • उनके बारे में कहा जाता है कि कॉलेज के दिनों में वह $1 से भी कम में वह खाना खा लिया करते थे।
  • 1999 में एलन मस्क ने अपनी पहली कार McLaren F1 खरीदी। परंतु अजीब बात ये है कि कुछ साल बाद उसके इन्श्योरेन्स का खर्च के कारण उन्हें इस कार को बेचना पड़ा।
  • एलन मस्क 2008 में Tesla कंपनी के CEO बन गए

FAQs

प्रश्न – एलन मस्क का जन्म कब और कहां हुआ ?

उत्तर – एलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को प्रिटोरिया, ट्रांसवाल, दक्षिण अफ्रीका में हुआ था।

प्रश्न- एलन मस्क कितना कमाते हैं?

उत्तर – एलन मस्क को एक सीईओ की हैसियत से दुनिया के किसी भी कंपनी के सीईओ से ज्यादा वेतन मिलता है। वर्ष 2021 में एलन मस्क को सीईओ के वेतन के रूप में 23.5 अरब डॉलर या भारतीय रुपए में 1.82 लाख करोड़ रुपए प्राप्त हुए।

प्रश्न – एलन मस्क की कुल संपत्ति कितनी है ?

उत्तर – एलन मस्क की कुल संपत्ति (21 अगस्त 2023 के अनुसार) $218.6 बिलियन) है।

प्रश्न– एलन मस्क किस देश के हैं?

उत्तर- एलन मस्क का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था।

प्रश्न– एलन मस्क कितने घंटे काम करते हैं ?

उत्तर– एक हफ्ते में एलन मस्क लगभग 120 घंटे काम करते हैं।

प्रश्न– एलन मस्क की एक दिन की कमाई कितनी है?

उत्तर- एलन मस्क की एक दिन की कमाई के आँकड़े सुनने में अविश्वसनीय लगते हैं, इनकी एक दिन की कमाई 35 मिलियन डॉलर है। भारतीय रुपयों में यह लगभग 2.65 अरब रुपए है।

प्रश्न– एलन मस्क की उम्र कितनी है ?

उत्तर- 51 वर्ष (फरवरी 2022 के अनुसार )

प्रश्न- एलन मस्क का IQ कितना है?

उत्तर- एलन मस्क का IQ 155 है, जिसके कारण वह जीनियस की श्रेणी में आते हैं।

प्रश्न– एलन मस्क कौन सा बिजनेस करते हैं?

उत्तर-एलन मस्क कई कंपनियों के मालिक हैं
स्पेस एक्स (Space X) के Founder, CEO
और मुख्य डिजाइनर
टेस्ला Inc. (Tesla) कंपनी के Co-Founder, CEO
ओपन एआई (OpenAI) के Co-Chairman
न्यूरालिंक के Founder, CEO
द बोरिंग कंपनी के Founder
ट्विटर इंक. के Owner और CEO हैं ।
सोलरसिटी के Chairman

प्रश्न- एलन मस्क के कुल कितने बच्चे हैं?

उत्तर-  एलन मस्क के बच्चों की संख्या 10 है। ( जीवित 9 )

प्रश्न – टेस्ला (Tesla) कंपनी क्या है ?

उत्तर – टेस्ला एक अमेरिकन कंपनी है, जो इलेक्ट्रिक कार बनाती है, एलन मस्क इसके CEO हैं।

प्रश्न– टेस्ला मोटर्स का मालिक कौन है?

उत्तर- टेस्ला मोटर्स के मालिक एलन मस्क हैं।

प्रश्न- एलन मस्क की पत्नी कौन है ?

उत्तर- एलन मस्क की पहली पत्नी का नाम जस्टिन बिल्सोन है और दूसरी पत्नी का नाम तालुला रिले है।

 प्रश्न – एलन मस्क ने ट्विटर कितने में खरीदा ?

 उत्तर – $ 44 बिलियन

प्रश्न – एलन मस्क कौन-कौन सी कंपनियों के मालिक हैं ?

उत्तर – एलन मस्क Tesla Inc., SolarCity, SpaceX, Neuralink और OpenAI के मालिक हैं और CEO हैं।

प्रश्न – Twitter के नये मालिक कौन है ?

उत्तर- एलन मस्क

 प्रश्न – Elon Musk ने ट्विटर को कब और कितने में खरीदा ?

उत्तर- एलन मस्क ने Twitter को $ 44 बिलियन में अप्रैल 2022 में खरीदा।

 हमारे शब्द – Our Words

दोस्तों ! आज के इस लेख एलन मस्क के प्रेरक जीवन की पूरी कहानी | Elon Musk Biography in Hindi  में हमने आपको Who is Elon Musk के बारे में वृहत जानकारी उपलब्ध कराई है , हमें पूर्ण आशा है कि आपको यह जानकारी और यह लेख elon musk biography in hindi  अवश्य पसंद आया होगा।

यदि आप में से किसी भी व्यक्ति को इस लेख से संबंधित कुछ जानकारी अथवा सवाल पूछना हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।  

प्रिय पाठकों, आपको हमारे लेख तथा उनसे संबंधित विस्तृत जानकारी कैसी लगती है ? आपकी सराहना और समालोचना से ही हमारी लेखनी को बेहतर लेखन के लिए ऊर्जा रूपी स्याही मिलती है, अतः नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय लिखकर हमारा मार्गदर्शन अवश्य करते रहे।

दोस्तों, जल्द मिलते हैं एक और नये, जानकारी से परिपूर्ण,  प्रेरणादायक, रोमांचक, जानदार और शानदार शाहकार के साथ।

लेख पूरा पढ़ने और हमारे साथ बने रहने के लिए आपका हृदय से धन्यवाद !

अंत में – हमारे आर्टिकल पढ़ते रहिए, हमारा उत्साह बढ़ाते रहिए, खुश रहिए और मस्त रहिए।

ज़िंदगी को अपनी शर्तों पर जियें ।

देखिए WebStory

>>एलन मस्क का जलवा- फिर बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी, जानें कैसे ?

14 thoughts on “एलन मस्क के प्रेरक जीवन की पूरी कहानी | Elon Musk Biography in Hindi”

Leave a Comment

error: Content is protected !!