Red Section Separator

SANJEEVNIHINDI / 1 mARCH, 2023

एलन मस्क का जलवा- फिर बने दुनिया के सबसे अमीर  आदमी,  जानें  कैसे ?

Cream Section Separator

दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में एलन मस्क ने फिर से पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है। पिछले साल वे पहले स्थान से फिसलकर दूसरे स्थान पर आ गए थे,पर अब फिर नंबर 1 पर काबिज हो गए हैं।

Red Section Separator

टेस्ला और  स्पेस एक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क की कुल संपत्ति ताज़ा आंकड़ों के अनुसार 187.1 अरब डॉलर हो  गई है। 

जबकि फ्रेंच लग्जरी ब्रांड लुईस वित्तों के CEO, मौजूदा नंबर 1 अमीर व्यक्ति बर्नार्ड अरनॉल्ट की कुल संपत्ति 185.3 अरब डॉलर आंकी गयी है। 

Red Section Separator

लगातार अपडेट होने वाले ब्लूमबर्ग के बिलिनेयर इंडेक्स के अनुसार एलन मस्क फिर से एक बार अमीरों की सूची में पहले स्थान पर काबिज़ हो गये हैं। 

Red Section Separator

पिछले साल नंबर 2 पर खिसक चुके  एलन मस्क  की संपत्ति में इस साल (2023) धमाकेदार वृद्धि हुई है। 

उनकी संपत्ति में इस अप्रत्याशित वृद्धि का प्रमुख कारण रहा है उनकी ऑटो कंपनी टेस्ला के शेयर्स में भारी इज़ाफ़ा। 

Red Section Separator

मौजूदा साल में उनकी कंपनी टेस्ला के स्टॉक्स में 90 प्रतिशत की बड़ी वृद्धि हुई। इसके परिणामस्वरूप उनकी संपत्ति में 36 प्रतिशत अर्थात 50 अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई। 

8 जनवरी 2021 को एलन मस्क अमेजॉन के CEO जेफ़ बेजोस को पछाड़कर दुनिया के पहले अमीर आदमी बने थे, अब फिर से बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़ एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं। 

स्टोरी पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। 

White Line

एलन मस्क की पूरी बायोग्राफी पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें। 

अगली WebStory देखने के लिए नीचे क्लिक करें 

Cream Section Separator