क्या ChatGPT की छुट्टी कर सकेगा गूगल का BARD ?पूरी तुलना देखें
OpenAI द्वारा निर्मित ChatGPT 30 नवंबर 2022 को लॉन्च हुआ।जल्द ही यह लोकप्रिय हो गया और इसके यूजर्स की संख्या ने टिक टॉक और इंस्टाग्राम को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बना दिया।
ChatGPT की लांचिंग
Google के स्वामित्व वाली Alphabet कंपनी ने भी 6 फरवरी को अपना AI Chatbot 'BARD' के नाम से लॉन्च किया है।
BARD की लांचिंग
गूगल ने BARD को लॉन्च करके ChatGPT को टक्कर देने की पूरी तैयारी कर ली है, हालांकि गूगल ने अभी BARD को केवल लिमिटेड टेस्टर्स का फीडबैक लेने के लिए लांच किया है।
BARD की लिमिटेड लांचिंग
गूगल और अल्फाबेट कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई के अनुसार आने वाले कुछ हफ्तों में इसे सार्वजनिक तौर पर रिलीज कर दिया जाएगा।
पब्लिक लांचिंग जल्द
ChatGPT एक लैंग्वेज मॉडल है। इंटरनेट पर उपलब्ध टेक्स्ट के Wide Range के लिए प्रशिक्षित किया गया है। यह इंसानों की ही तरह टेक्स्ट जनरेट करता है।
ChatGPT क्या है ?
चैट जीपीटी लोगों के सवालों के जवाब टेक्स्ट फॉर्म मैं देता है, मैथ की प्रॉब्लम सॉल्व कर सकता है, कविता लिख सकता है, यहां तक कि एप्लीकेशन के लिए बेसिक कोडिंग भी कर सकता है।
ChatGPT क्या कर सकता है
BARD वास्तव में एक Conversational AI टूल है जो LaMDA (Language Model for Dialogue Application) पर बेस्ड है।
BARD क्या है
BARD भी ChatGPT की ही तरह Human Text Generate करता है परंतु यह वेब से सूचनाएं भी कलेक्ट कर सकता है।
BARD क्या कर सकता है
ChatGPT अपने जवाब ऐसी नॉलेज के आधार पर देता है जिनसे उसे ट्रेन किया गया है, परंतु BARD अपने जवाब देने के लिए वेब के डेटा का इस्तेमाल करता है।
ChatGPT जवाब कैसे देता है ?
ChatGPT ने खुद को ऐसे AI टूल के तौर पर स्थापित किया है जो टेक्स्ट में जवाब देकर टास्क पूरा करता है जबकि BARD अभी सर्च इंजन में असिस्ट करते हुए वेब पर उपलब्ध जानकारी यूजर्स को देगा।
ChatGPT Vs BARD
भरोसेमंद कौन ?
ChatGPT अपनी ट्रेनिंग इन्फो के बेस पर जवाब देता है इसलिए इसके जवाब कभी-कभी सही नहीं भी हो सकते, पर BARD के उत्तर वेब जानकारी बेस्ड होते हैं तो ये जवाब सही होने की संभावना ज्यादा है।
हालांकि दोनों ही जबरदस्त AI Based Language Model हैं, दोनों की क्षमताऐं और संभावनाएं बहुत ज्यादा हैं। फ्यूचर में BARD को कैसे विकसित किया जाता है और ये ChatGPT से कैसे मुकाबला करता है, ये देखना दिलचस्प होगा।
निष्कर्ष
“
“
पूरी स्टोरी पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद।
“
“
ChatGPT से जुड़ी हर जानकारी विस्तार से जानने व अपना अकाउंट बनाने के लिए नीचे क्लिक करें।