लीजिए दोस्तों…… इंतजार की घड़ियां समाप्त हुईं, बहुप्रतीक्षित, प्रसिद्ध, सोनी टीवी के शो ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 2’ का प्रोमो रिलीज हो चुका है। जल्द ही इसका प्रसारण सोनी टीवी पर होने वाला है।
इस शो में हमारे देश के सफल युवा उद्यमी हमारे ही देश के युवा एंटरप्रेन्योर्स को उनके यूनिक और बेहतरीन बिजनेस आइडिया के आधार पर उनके बिजनेस को डिवेलप करने के लिए उन्हें बड़ी पूंजी उपलब्ध कराते हैं।
2021 में प्रसारित होने वाले शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 में सभी शार्क्स ने युवा एंटरप्रेन्योर्स को उनके यूनिक बिजनेस आईडियाज के सपनों को उड़ान देने के लिए बड़ी पूंजी उपलब्ध करायी।
2021 में धूम मचाने के बाद इस Super Informational शो का दूसरा सीजन फिर से सोनी टीवी और सोनी लिव पर प्रसारण के लिए तैयार है। इस शो के पहले सीजन को भारतीय दर्शकों ने बहुत प्यार दिया।
सीजन 2 में रजिस्ट्रेशन के लिए हमने इस पेज पर पूरी प्रक्रिया विस्तार से बताई है, यदि आप भी इस शो में रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
इस बार शो की खास बात यह है कि पिछले शो के सबसे ज्यादा लोकप्रिय जज अशनीर ग्रोवर इस शो का हिस्सा नहीं होंगे, तो आइए दोस्तों, Shark Tank India Season 2 Release Date | क्या आप जानते हैं, कौन है सीजन 2 के नए जज ?
पोस्ट के माध्यम से हम जानते हैं कि इस बार जज अशनीर ग्रोवर के स्थान पर कौन सा शार्क, ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 2’ शो में एंट्री लेने वाला है।
Shark Tank India Season 2 Release Date | क्या आप जानते हैं, कौन है सीजन 2 के नए जज ?
बिन्दु | जानकारी |
---|---|
टेलीविजन शो का | नाम शार्क टैंक इण्डिया सीजन 2 |
शो का प्रकार | रियलिटी शो |
निर्माता | Studio Next |
शो की भाषा | हिंदी |
सीजन | दूसरा |
प्रसारित करने वाला चैनल | सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन |
प्रारंभ होने का दिनांक | 2 जनवरी 2023 |
शो प्रसारित होने का समय | हर सप्ताह सोमवार से शुक्रवार रात 10:00 बजे |
शार्क ( INVESTORS ) की संख्या | 6 |
शार्क ( जज ) | अमित जैन, पीयूष बंसल, अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, विनीता सिंह, नमिता थापर |
जजेस का प्रोफेशन | बिजनेस एक्सपर्ट्स |
प्रतियोगी | एंटरप्रेन्योर्स ( नये युवा उद्यमी ) |
शो की संकल्पना | नए एंटरप्रेन्योर्स के बिजनेस आइडिया पर इन्वेस्ट करना |
प्रस्तुतकर्ता | फेमस स्टेंड-अप कॉमेडियन राहुल दुआ |
Official Website | www.sonyliv.com |
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |
देखें शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 Web Story | यहाँ क्लिक करें |
शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 का प्रोमो हुआ जारी – Shark Tank India Season 2 Promo Released
शार्क टैंक इंडिया की अपार सफलता के बाद शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 जल्द ही वापसी कर रहा है। हाल ही में शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 का पहला प्रोमो जारी हुआ है।
सोनी टीवी की ओर से अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जारी सीजन 2 के पहले प्रोमो में दिखाया जाता है कि एक महिला सब्जी खरीदने सब्जी के ठेले वाले के पास आती है और भिंडी के दाम पूछती है।
सब्जी वाला भिंडी का दाम 70 रुपए किलो बताता है, महिला दाम सुनकर चौंक जाती है और बोलती है कि इतने में तो पूरा ठेला आ जाएगा।
सब्जीवाला हंसते हुए कहता है कि उसकी ऑर्गेनिक सब्जियों की सेल पिछले साल 21 लाख रुपए थी। और सब्जियों की सेल इस साल 35 लाख रुपए प्रोजेक्टेड है।
वह महिला को समझाता है कि उसके बिजनेस का वास्तव में मूल्य 70 लाख रुपए है। सब्जी वाले की बातें सुनकर महिला हैरान हो जाती है।
फिर इस प्रोमो में कहा जाता है कि यह सारा बदलाव ‘शार्क टैंक इंडिया’ की वजह से संभव हुआ है और अब जल्द ही शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 वापस आ रहा है।
कैसा होगा शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 ? How will be Shark Tank India Season 2 ?
शार्क टैंक इंडिया शो को पिछले सीजन में अच्छी सफलता मिली थी और लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद भी किया था। शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के प्रोमो को देखकर लग रहा है कि इस बार भी कुछ अलग कॉन्सेप्ट देखने को मिल सकता है जिससे नए बिजनेस आइडिया प्रमोट होंगे।
शार्क टैंक इंडिया का पहला सीजन कब आया था ? When did the First Season of Shark Tank India Come ?
दुनिया के कई देशों में धूम मचाने के बाद भारत में ‘शार्क टैंक इंडिया’ के नाम से इस शो का पहला सीजन 20 दिसंबर 2021 को शुरू हुआ जो 4 फरवरी 2020 तक प्रसारित किया गया।
वैसे बिजनेस रिएलिटी शो शार्क टैंक पहली बार ‘मार्क बमेट’ ने वर्ष 2099 में बनाया था। अपने अनूठे कांसेप्ट के कारण भारत में लोगों के बीच यह शो बहुत अधिक लोकप्रिय हुआ।
साथ ही उसकी समाप्ति के बाद से ही लोगों को इस शो के दूसरे सीजन का बड़ा बेसब्री से इंतजार है।
You May Also Like
- देश का पहला सूर्य मिशन हुआ लॉन्च, जानिये आदित्य L1 मिशन क्या है ?
- शार्क टैंक इण्डिया क्या है, About Shark Tank India 2022
- जलियांवाला बाग हत्याकांड : निबंध | Jallianwala Bagh Massacre In Hindi
- प्रधानमंत्री संग्रहालय उद्घाटन 2022
शार्क टैंक इण्डिया शो में क्या होता है ? Format of Shark Tank India
इस शो में देश के युवा एंटरप्रेन्योर, सफल बिजनेसमैन जजेस ( शार्क्स ) के सामने अपना बिजनेस का आईडिया प्रस्तुत करते हैं, और उनसे अपने बिजनेस में पैसा लगाने के लिए रिक्वेस्ट करते हैं।
यदि जजेस को उनका बिजनेस आइडिया पसंद आता है तो वह उनकी बिजनेस में अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं।
शार्क टैंक इण्डिया सीजन 2 के 6 शार्क्स कौन हैं ? Who are 6 Sharks Of Shark Tank India Season 2 ?
Shark Tank India Season 2 Release Date – शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में पहले सीजन के ‘पांच शार्क’ अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, विनीता सिंह, नमिता थापर और पीयूष बंसल वापसी कर रहे हैं।
परंतु पहले सीजन में लोगों में अत्यधिक लोकप्रिय रहे अशनीर ग्रोवर सीजन 2 में इस शो का हिस्सा नहीं होंगे।
कार देखो ग्रुप के सीईओ तथा को-फाउंडर अमित जैन सीजन 2 में अशनीर ग्रोवर की जगह लेंगे। कुछ सूत्रों के अनुसार माना जा रहा है कि गजल अलघ भी सीजन 2 शो का हिस्सा नहीं होंगी।
कौन होगा अशनीर ग्रोवर की जगह नया शार्क ? Who will be the New Shark in Place of Ashneer Grover ?
आपको बताते चलें कि शार्क टैंक के पहले सीजन के पांच जज अर्थात अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, विनीता सिंह, पीयूष बंसल और नमिता थापर शार्क टैंक सीजन 2 में भी होंगे परन्तु अशनीर ग्रोवर के स्थान पर कार देखो के सीईओ और सह संस्थापक अमित जैन इस शो का हिस्सा होंगे।
इस बार के प्रोमो में भी अशनीर ग्रोवर और गजल अलघ नजर नहीं आए हैं। आपको बता दें कि पिछले सीजन में अशनीर ग्रोवर को लोगों ने बहुत पसंद किया था।
अशनीर ग्रोवर की जगह लेंगे नये शार्क अमित जैन – New Shark Amit Jain will Replace Ashneer Grover
शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन के शार्क अशनीर ग्रोवर सीजन 2 का हिस्सा नहीं होंगे, उनके स्थान पर CarDekho group और insuranceDekho.com के सीईओ और सह-संस्थापक अमित जैन की एंट्री हुई है।
अमित जैन दिल्ली आईआईटी से ग्रेजुएट है। अमित जैन ने अपने भाई अनुराग जैन के साथ अपना खुद का स्टार्टअप cardekho.com शुरू किया।
अपनी कंपनी को बड़ा ब्रांड बनाने के लिए उन्होंने बाजार से निवेश जुटाया। वर्तमान में उनकी कंपनी cardekho.com 1200 मिलियन डॉलर की कंपनी बन चुकी है।
पिता का स्वास्थ्य खराब होने के कारण दोनों भाइयों ने अपनी नौकरी छोड़ दी और अपने घर जयपुर वापस आ गए। दोनों ने ‘गिरनार सॉफ्ट’ नाम से एक कंपनी शुरू की।
दोनों भाइयों को दिल्ली के ऑटो एक्सपो देखकर एक आईडिया सूझा और उन्होंने सन 2008 में एक कंपनी की शुरुआत की जिसका नाम था cardekho.com यह एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म था जहां लोग आसानी से कार खरीद सकते हैं।
2. अनुपम मित्तल – Anupam Mittal
शार्क टैंक इंडिया शो के दूसरे शार्क हैं अनुपम मित्तल।
अनुपम मित्तल Shaadi.com – People Group के फाउंडर और CEO हैं । इन्होंने अमेरिका के बॉस्टन कॉलेज से पढ़ाई की है।
अनुपम ने 1997 में ऑनलाइन वेडिंग सर्विस की शुरुआत की जिसका नाम इन्होंने sagaai.com रखा, बाद में इन्होंने इसका नाम बदलकर shaadi.com कर दिया।
अनुपम मित्तल इस शो के माध्यम से The Yarn Bazaar, Bamboo India, Revamp Moto, Heart up My Sleeves, Find Your Kicks India, Skippi Pops, Cocofit, Let’s Try जैसी Companies में इन्वेस्ट कर चुके हैं ।
3. पीयूष बंसल – Peyush Bansal
शो के तीसरे शार्क पीयूष बंसल Lenskart.com के फाउंडर और CEO हैं । 2019 तक ही भारत के 70 से अधिक शहरों में लेंसकार्ट के स्टोर खुल चुके थे।
केवल दिल्ली में ही यह कंपनी 3,00,000 ग्लास बनाती है। भारतीय बाजार में लेंसकार्ट आज एक उभरता हुआ ऑनलाइन प्रोडक्ट है ।
शार्क पीयूष बंसल इस शो के जरिए Easy Life, The Yarn Bazaar, PNT, Find Your Kicks India, Road Bounce, The State Plate, In A Can, LOKA, EventBeep, Farda, Ariro, Meatyour तथा We Stock जैसी कंपनियों में निवेश कर चुके हैं ।
4. अमन गुप्ता – Aman Gupta
शो के चौथे शार्क अमन गुप्ता boAt के को-फाउंडर और CEO हैं। यह कंपनी हेडफोन तथा इयरफोन का निर्माण करती है इस कंपनी के प्रोडक्ट अपेक्षाकृत कम महँगे और बेहतर क्वालिटी होने के कारण भारत के बाजार में तेजी से इसकी मांग बढ़ी है।
शार्क अमन गुप्ता इस शो के जरिए Blue Pine Industries, Revamp Moto, Beyond Snack, The Yarn Bazaar, Find Your Kicks India, Road Bounce, LOKA, EventBeep, Farda, Ariro, We Stock, Beyond Water जैसी कंपनियों में निवेश कर चुके हैं ।
5. विनीता सिंह – Vinita Singh
शार्क विनीता सिंह Sugar Cosmetics की CEO और को-फाउंडर हैं । इसके साथ साथ इन्होंने Economic Times की अंडर 40 में भी अपना स्थान बनाया है।
विनीता सिंह इस शो के जरिए Blue Pine Industries, Heart up My Sleeves, Booz Scooters, Skippi Pops, NOCD जैसी कंपनियों में निवेश कर चुकी हैं ।
6. नमिता थापर – Namita Thapar
शार्क नमिता थापर ग्लोबल फार्मा कम्पनी Emcure Pharmaceuticals की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं । नमिता थापर देश में महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार को लेकर बहुत गंभीर हैं।
नमिता Covid 19 के दौरान यूट्यूब पर Uncondition Yourself with Namita Thapar के नाम से एक टॉक शो चलाती थीं ।
नमिता थापर ने इस शो के माध्यम से Menstrupedia, Find Your Kicks India, We Stock, Beyond Water, Cocofit, Skippy Pops, Farda, Altor, Annie, Bummer,Auli Lifestyle, और IN A CAN जैसी कंपनियों में निवेश कर चुकी हैं ।
शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के जजों की सूची – Shark Tank India Season 2 Judges list
शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के जजों के नाम | कम्पनी का नाम |
---|---|
Anupam Mittal (अनुपम मित्तल) | Founder & CEO of People Group, shadi.com |
Aman Gupta (अमन गुप्ता) | Co-Founder & CMO of BoAt |
Vineeta Singh (विनीता सिंह) | CEO & Co-Founder of SUGAR Cosmetics |
Namita Thapar (नमिता थापर) | Executive Director at Emcure Pharma |
Peyush Bansal (पियूष बंसल) | Founder & CEO of Lenskart.com |
amit jain (अमित जैन ) | Founder & CEO of carDekho |
शार्क टैंक इंडिया शो के जजेस की नेटवर्थ ( Shark Tank India Judges Networth)
दोस्तों आइए जानते हैं शार्क टैंक इंडिया शो के जजेस की नेटवर्थ के बारे में –
शार्क का नाम | नेटवर्थ |
---|---|
अनुपम मित्तल | 185 करोड़ रुपये |
पीयूष बंसल | 600 करोड़ रुपये |
अमन गुप्ता | 710 करोड़ रुपये |
विनीता सिंह | 300 करोड़ रुपये |
नमिता थापर | 600 करोड़ रुपये से अधिक |
अमित जैन | 2900 करोड़ रुपये |
इस शो को कब और कहाँ देखा जा सकता है ? When and Where can this Show be Seen ?
देश के युवा एंटरप्रेन्योर्स के सपनों की उड़ान को हकीकत के पंख प्रदान करने वाला यह शो सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर प्रसारित किया जायेगा।
यह हर सप्ताह सोमवार से शुक्रवार रात 10:00 बजे सोनी चैनल पर देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त सोनी के अपने एप SonyLIV पर भी इसे देखा जा सकता है ।
शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के प्रमुख इवेंट और तारीख –
शार्क टैंक इवेंट का नाम (Event Name) | तिथि (Important Date) |
---|---|
सीजन 2 के रजिस्ट्रेशन की घोषणा | 30 अप्रैल 2022 |
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू | 30 अप्रैल 2022 |
शार्क टैंक इंडिया में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि | — |
ऑडिशन की तिथि | — |
शार्क टैंक इंडिया में रजिस्ट्रेशन की फीस | कोई शुल्क नहीं (Free) |
शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 की प्रसारण तिथि | 2 जनवरी 2023 |
शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया – Shark Tank India Season 2 Complete Registration Process –
अगर आपके पास भी कोई धांशु Business Idea है और चाहते हैं कि कोई आप के business के लिए Invest करके आपके ड्रीम्स को पूरा कर सके तो आप इस शो में रजिस्ट्रेशन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप करें –
1- sharktank.soniliv.com वेबसाइट पर विजिट कीजिए –
- शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको https:// sharktank.soniliv.com/ वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट पर सबसे पहले आपके फोन नंबर का OTP वेरीफिकेशन का पेज खुलेगा।
- अपना मोबाइल नंबर डालिए ( रजिस्ट्रेशन के लिए आपके इसी मोबाइल नंबर का प्रयोग किया जाएगा। )
- इसके बाद नीले रंग के Generate OTP बटन पर क्लिक कीजिए।
- आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को OTP वेरीफिकेशन पेज पर डालकर Capcha कोड को भरकार Submit बटन पर क्लिक कीजिए।
- इसके बाद अगला पेज लैंग्वेज का होगा जिस पर आपको अपनी हिंदी अथवा अंग्रेजी भाषा सेलेक्ट करनी है।
2- Terms & Condition स्वीकार कर Profile Information भरिए –
- अगला पेज टर्म एंड कंडीशन का होगा, दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़कर टिक करने के बाद Submit बटन पर क्लिक कर निर्देश पढ़कर Start बटन पर क्लिक कीजिए।
- नया पेज खुलने पर उसमें अपने प्रोफाइल से संबंधित सूचना जैसे नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, राज्य, शहर, बिजनेस आदि की जानकारी भरकर NEXT बटन पर क्लिक करिए।
3 – अपने व्यवसाय की जानकारी भरें –
- नया पेज About Your Business खुलने पर उसमें अपने बिजनेस की मांगी गई सूचनाओं को भरें जैसे-
- Business stage, category, product name, Registered Company Name, website, About your Business, Product Photo, Executive Summary, Reason to go to the Shark Tank Show, Last three Months Revenue
- सभी भरकर Next बटन पर क्लिक कीजिए।
4 – Required Investment पेज की जानकारी भरें –
- आपको इस पेज पर यह जानकारी देनी है कि आपको शार्क्स से कितने इनवेस्टमेंट की जरूरत है और इसके बदले आप अपनी कम्पनी का कितने प्रतिशत हिस्सा शार्क को देने के लिए तैयार हैं।
- ये डिटेल भरकर Next बटन पर क्लिक कीजिए।
5 – अपनी कम्पनी की डिटेल भरें –
- इस नए पेज पर आप अपनी कंपनी से जुड़े सभी डिटेल भरे जैसे- कंपनी का संस्थापक, कंपनी के रजिस्ट्रेशन की स्थिति, कंपनी के लाभ की स्थिति, कंपनी कितने समय से रन कर रही है, कंपनी का CIN नंबर इत्यादि भरकर Next बटन पर क्लिक कीजिए।
6 – Personal Detail भरिए –
- अब पर्सनल इंफॉर्मेशन वाले पेज को भरिए जिसमें आपको जानकारी देनी है कि शार्क टैंक इंडिया रजिस्ट्रेशन के बारे में आपको जानकारी कहां से मिली।
- नेक्स्ट Deceleration पेज पर बॉक्स को टिक करके Submit बटन पर क्लिक कीजिए।
और इस प्रकार शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है। आपका नाम शॉर्टलिस्ट होने पर आपको शार्क टैंक इंडिया की तरफ से संपर्क किया जाएगा।
और आपको सिलेक्टेड सिटी में ऑडिशन देना होगा। ऑडिशन में सिलेक्ट होने के बाद आप शार्क टैंक इंडिया में प्रतिभाग करने की सभी शर्तें पूरी कर लेते हैं, और आप अपने बिजनेस आइडिया के साथ शो में जा सकते हैं।
शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 की खास बातें – Shark Tank India Season 2 Highlights
- शार्क टैंक इंडिया सीजन 2, 2 जनवरी 2023 से सोनी टीवी पर प्रारंभ होगा।
- यह शो सोमवार से शुक्रवार रात 10:00 बजे प्रसारित किया जाएगा।
- इस बार शार्क अशनीर ग्रोवर और गजल अलघ शो का हिस्सा नहीं होंगे।
- cardekho.com के CEO और co-founder अमित जैन इस शो में अशनीर ग्रोवर की जगह लेंगे।
- अब तक अमेरिका में शार्क टैंक के 12 सीजन प्रसारित हो चुके हैं जबकि भारत में यह दूसरा सीजन है।
- सूत्रों के अनुसार शार्क टैंक इंडिया के दूसरे सीजन में 6 शार्क होंगे।
FAQ
प्रश्न – शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 का प्रसारण किस चैनल पर हो रहा है ?
उत्तर – शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 का प्रसारण सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर हो रहा है ?
प्रश्न – शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 शो का प्रसारण का समय क्या है ?
उत्तर – शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 का प्रसारण का समय सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे है ।
प्रश्न – शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 शो मे जजेस की संख्या कितनी है ?
उत्तर – शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 शो मे जजेस की संख्या 6 है ।
प्रश्न – शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 का प्रसारण किस-किस दिन होगा ?
उत्तर – शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 का प्रसारण सोमवार से शुक्रवार तक होगा।
प्रश्न – शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 शो में सभी जज किस क्षेत्र से आते हैं ?
उत्तर – शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में सभी जज बिजनेस के महारथी हैं ।
प्रश्न – शार्क टैंक सोनी लिव क्या है?’
उत्तर – शार्क टैंक इंडिया भारतीय युवा एंटरप्रेन्योर्स को व्यवसाय में आगे बढ़ाने के बारे में एक बिजनेस रिएलिटी शो है. इस शो के माध्यम से युवा एंटरप्रेन्योर्स को अपने नए आइडियाज के साथ बिजनेस को बढ़ाने के लिए शार्क्स से इनवेस्टमेंट मिलती है. इस शो का दूसरा सीजन 2 जनवरी 2023 से सोनी टीवी पर प्रसारित होगा।
कुल मिलाकर शार्क टैंक इंडिया, भारतीय दर्शकों के लिए एक बहुत ही मनोरंजक तथा शैक्षिक अनुभव है इस शो के माध्यम से एंटरप्रेन्योर्स को बिजनेस में इन्वेस्ट करने , उसके लिए पिचिंग करने तथा प्रोडक्शन डेवलपमेंट के कामकाज को गहन रूप में समझ पाने का मौका मिलेगा।
तो दोस्तों , Shark Tank India Season 2 Release Date | क्या आप जानते हैं, कौन है सीजन 2 के नए जज ? विषय पर ये वृहत जानकारी आपको कैसी लगी ? आशा है आपको ये लेख पसंद आया होगा ।
ऐसे ही ज्ञान से भरपूर विषयों पर जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉगपोस्ट पढ़ते रहिए और हमारा उत्साहवर्धन करते रहिए तो दोस्तों जल्द ही आपसे मिलते हैं एक और नयी जानकारी से भरपूर पोस्ट के साथ।
अंत में – हमारे आर्टिकल पढ़ते रहिए, हमारा उत्साह बढ़ाते रहिए, खुश रहिए और मस्त रहिए।
“ज़िन्दगी को अपनी शर्तों पर जियें ।”
18 thoughts on “Shark Tank India Season 2 Release Date, in Hindi | क्या आप जानते हैं, कौन हैं सीजन 2 के नए जज ?”