Prabhas Biography in Hindi | बाहुबली अभिनेता प्रभास का जीवन परिचय

1/5 - (1 vote)

प्रभास दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने-माने अभिनेता हैं। चेन्नई, तमिलनाडु में जन्में प्रभास मूल रूप से एक तेलुगु अभिनेता हैं। इनके पिता स्व0 उप्पलापति सूर्यनारायण राजू एक जाने-माने प्रोड्यूसर थे।

कम लोग ही जानते हैं कि प्रभास का पूरा नाम वेंकटा सत्यनारायणा प्रभास राजू उप्पलापति है। प्रभास ने 2014 में प्रभु देवा द्वारा निर्देशित फिल्म एक्शन-जैक्सन में एक कैमियो करके बॉलीवुड में आगाज़ किया।

2015 में ‘बाहुबली : द बिगनिंग’ और 2017 में ‘बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन’  फिल्मों ने दुनियाभर में सफलता के झंडे गाड़े। तभी से प्रभास ने हिन्दी सिनेमा के दर्शकों का भी दिल जीत लिया। 

बहुत जल्द 16 जून को प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म आदिपुरुष रिलीज होने वाली है। तो आइए दोस्तों आज हम प्रभास के बारे में आपको Prabhas Biography in Hindi के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी देते हैं। 

Table of Contents

Prabhas Biography | Prabhas Wikipedia

                                              सामान्य जानकारी 
अभिनेता का नाम (Name)प्रभास
पूरा नाम (Full Name)वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलापति
अन्य प्रसिद्ध नाम (Famous Name)यंग रिबेल स्टार, डार्लिंग
पेशा (Profession)अभिनय
प्रसिद्धि (Famous For)बाहुबली 1, 2 में अविस्मरणीय भूमिका के लिए
नागरिकता (Nationality)भारतीय
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
डेब्यू फिल्म ईश्वर 2002 (तेलुगु)
फिल्म उद्योग में सक्रिय वर्ष 2002 से अद्यतन 
आय (Income)₹35 करोड़ से ₹40 करोड़ प्रति फिल्म  
व्यक्तिगत जानकारी 
जन्मतिथि  (Date Of Birth)23 अक्टूबर 1979
जन्म स्थान (Birth Place)चेन्नई, तमिलनाडु, भारत
गृह नगर (Home Town)हैदराबाद
राशि (Zodiac)कन्या 
शौक (Hobbies)पढ़ना, वॉलीबॉल खेलना
धर्म (Religion)हिंदू
उम्र (Age)43 वर्ष (जून 2023 के अनुसार)
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)इलियाना डिक्रूज, अनुष्का शेट्टी (अफवाहें)
स्कूल DNR स्कूल, भीमावरम 
कॉलेज श्री चैतन्य कॉलेज, हैदराबाद 
शैक्षिक योग्यता (Prabhas Education)बीटेक (B.Tech)
पता (Address)जुबली हिल्स, हैदराबाद 
शारीरिक बनावट 
लंबाई ( Height)6 फुट 1 इंच 185 सेमी0 
वजन (Weight)95 किग्रा0 (लगभग)
सीना 45 इंच 
कमर 36 इंच 
बाइसेप्स 18 इंच 
आंखों का रंग (Eyes Colour)भूरा
बालों का रंग (Hair Colour)काला 

प्रभास का जीवन परिचय – Prabhas Biography in Hindi

प्रभास अपनी फिल्मों से हमेशा चर्चा में रहते हैं। बाहुबली सीरीज के रूप में वो देश की सबसे बड़ी फिल्म के अभिनेता रहे हैं।

हालांकि बाहुबली से पहले भी प्रभास की अधिकांश फिल्मों ने अच्छा बिजनेस किया है, परंतु फिर भी बाहुबली फिल्म श्रंखला प्रभास के फिल्मी कैरियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई है। 

प्रभास एक बड़े फिल्मी परिवार से संबंध रखते हैं इनके पिता एक नामचीन फिल्म निर्माता थे,  इनके बड़े भाई प्रमोद उप्पलापति  भी दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़े निर्माता हैं। 

प्रभास के चाचा कृष्णन राजू उप्पलापति तेलुगु फिल्मों के एक सफल अभिनेता है। प्रभास अपने परिवार में बड़े भाई और बड़ी बहन के बाद सबसे छोटे हैं।

2010 में प्रभास के पिता का देहांत हो गया और उसके बाद वे अपने भाई, बहन और मां के साथ हैदराबाद रहने लगे। फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़े मुकाम पर होने के बावजूद प्रभास बहुत ही शर्मीले स्वभाव के हैं।

हालांकि वे अपने दोस्तों के साथ घुल मिलकर रहते हैं परंतु अजनबी लोगों के साथ  वह जल्दी से मिक्स नहीं हो पाते। 

Prabhas Biography in Hindi
Prabhas Biography in Hindi

प्रभास का जन्म और शिक्षा – Prabhas Birth and Education

प्रभास का जन्म चेन्नई, तमिलनाडु में 23 अक्टूबर 1979 को हुआ था। इनके पिता का नाम यू0 सूर्यनारायण राजू उप्पलापति है और माँ का नाम शिवकुमारी है।

प्रभास के पिता एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता थे। प्रभास का पूरा नाम वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलापति है। 

प्रभात की प्रारम्भिक शिक्षा डीएनआर स्कूल, भीमावरम से हुई। इसके बाद इन्होंने श्री चैतन्य कॉलेज हैदराबाद से बीटेक की डिग्री हासिल की।  

प्रभास का प्रारम्भिक जीवन – Prabhas Early Life 

प्रभास ने अपने परिवार की इच्छा के लिए इंजीनियरिंग जरूर की परंतु वास्तव में वह इंजीनियर बनना नहीं चाहते थे। प्रभास को बचपन से ही  खाने पीने का बहुत शौक था।

वह अपने इसी शौक को अपना कैरियर बनाना चाहते थे। इसलिए उनकी होटल इंडस्ट्री में  जाने की इच्छा थी। 

प्रभात खुद का एक होटल बिजनेस प्रारंभ करना चाहते थे अपने कैरियर के लिए उन्होंने योजना भी तैयार कर ली थी, लेकिन उनके चाचा कृष्णन राजू उप्पलापति ने प्रभास को  फिल्म इंडस्ट्री में अपना कैरियर बनाने की सलाह दी।

कृष्णन राजू उप्पलापति खुद भी दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के बहुत बड़े अभिनेता हैं। उन्होंने  प्रभास को न सिर्फ  फिल्मों में कैरियर बनाने की सलाह दी बल्कि इंडस्ट्री में पैर जमाने में उन्होंने प्रभात की बहुत मदद भी की। 

प्रभास का पारिवारिक परिचय (Prabhas Family)

प्रभास का परिवार आंध्र प्रदेश के  जिले पश्चिम गोदावरी में स्थित मोग्लतुरु गांव से संबंध रखता है। उनके परिवार में माता-पिता के अतिरिक्त उनकी एक बड़ी बहन और एक बड़ा भाई है।

प्रभास के बड़े भाई का नाम प्रमोद उप्पलापति जो एक फिल्म निर्माता हैं, और बहन का नाम प्रगति उपलापति है। 

अपने परिवार में सबसे छोटे प्रभास के चाचा कृष्णन राजू उप्पलापति तेलुगु फिल्मों के बड़े  अभिनेता हैं। 

पिता (Prabhas Father)स्व0 यू0 सूर्यनारायण राजू उप्पलापति (प्रोड्यूसर)
माता (Mother)शिवकुमारी 
चाचा (Uncle)कृष्णन राजू उप्पलापति (तेलगु अभिनेता)
भाई (Prabhas Brother)प्रमोद उप्पलापति (बड़ा भाई)
बहन (Prabhas Sister)प्रगति उप्पलापति  (बड़ी बहन)

प्रभास का फिल्मी सफर – Prabhas Film Career

प्रभास वर्तमान में दक्षिण भारतीय सिनेमा का एक जाना-माना नाम है।  उनके कैरियर की अधिकांश फिल्में व्यावसायिक रूप से सफल साबित हुई हैं।  उनकी कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा बिजनेस किया है।

उनके कैरियर में औसत से लेकर हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं। इनकी फिल्मों में इनके  अभिनय को अधिकांश  फिल्म विशेषज्ञों ने सराहा है। आइए हम आपको प्रभास के फिल्मी कैरियर के बारे में जानकारी देते हैं।

2002 में तमिल फिल्म ईश्वर में प्रभास ने डेब्यू किया।  उनकी पहली फिल्म  एक फ्लॉप फिल्म थी। पहली फिल्म के फ्लॉप होने पर प्रभास को लगा कि कहीं फिल्म इंडस्ट्री में आने का उनका फैसला गलत तो नहीं।

उनके कैरियर की दूसरी फिल्म 2003 में प्रदर्शित राघवेंद्र थी जो एक तमिल फिल्म थी। हालांकि  प्रभास के पिता स्वयं एक बड़े निर्माता थे परंतु फिर भी प्रभात ने पिता के नाम का सहारा नहीं लिया क्योंकि वह स्वयं अपने बल पर अपना मुकाम बनाना चाहते थे। 2004 में अदावी रामुडु में काम किया। 

लगातार कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद आखिर उनके कैरियर को एक बड़ा स्टार्ट मिला  जब  2004 में ही प्रदर्शित फिल्म वर्षम उनके कैरियर की बड़ी हिट फिल्म साबित हुई।

इस फिल्म में तृषा कृष्णन उनकी नायिका थीं। यह फिल्म उनकी अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।

इस फिल्म के बाद से ही मानो उनकी किस्मत चमक उठी। उन्हे अब बड़ी फिल्मों में काम करने के प्रस्ताव मिलने लगे,  परंतु समस्या यह थी कि इंडस्ट्री में नया होने के कारण प्रभास को  यह समझ नहीं आता था कि  उन्हें किस प्रकार की भूमिकाएं निभानी चाहिए। 

2005 में चक्रम के बाद उनकी एक और फिल्म छत्रपति प्रदर्शित हुई, यह फिल्म एसएस राजामौली  द्वारा निर्देशित थी। इस फिल्म में उन्होंने एक शरणार्थी की भूमिका निभाई। यह फिल्म 100 दिन तक 54 सिनेमाघरों में चली थी और एक बड़ी हिट साबित हुई। 

इसके बाद उन्होंने 2006, 2007 में मुन्ना, योगी और पौर्णमि जैसी फिल्मों में काम किया। 2008 में कॉमेडी फिल्म बुज्जिगाडु में काम किया। इसके बाद 2009 में उनकी दो फिल्में प्रदर्शित हुई बिल्ला और एक निरंजन

2010 में प्रभास की एक और रोमांटिक कॉमेडी फिल्म डार्लिंग (प्रिय) आई, 2011 में मि0 परफेक्ट, 2012 में बागी फिल्म में अभिनय किया। 2013 में मिर्ची फिल्म रिलीज हुई जो कि राघव लारेंस द्वारा निर्देशित थी। 

2014 में प्रभु देवा द्वारा निर्देशित फिल्म एक्शन-जैक्सन में एक कैमियो करके हिन्दी सिनेमा में आगाज़ किया। 

You May Also Like

फिर निर्देशक एस एस राजमौली के महाकाव्य बाहुबली द बिगनिंग (2015) में प्रभास ने अपने शानदार अभिनय से महेंद्र बाहुबली/अमरेन्द्र बाहुबली के किरदार को जीवंत कर दुनिया भर में इस फिल्म की सफलता के झंडे गाड़ दिये।

राजमौली और प्रभास की यह फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दुनिया की तीसरी बड़ी फिल्म बन गई। दुनिया भर के फिल्मी पंडितों ने इस फिल्म की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। 

इस फिल्म का दूसरा भाग बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन  28 अप्रैल 2017 को रिलीज हुई। इस फिल्म ने भी दुनियाभर में अपनी सफलता का परचम लहराया। यह फिल्म भारतीय सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म साबित हुई।

बाहुबली सीरीज के निर्माण के दौरान फिल्म के किरदार को जीवंत बनाने के लिए प्रभास ने जी तोड़  मेहनत की और पूरे 5 वर्षों तक कोई दूसरी फिल्म साइन नहीं की। इस फिल्म की सफलता के बाद प्रभास के पास शादी के 5000 प्रस्ताव आये। 

बाहुबली की अपार सफलता के बाद प्रभास की दो फिल्में, 2019 में साहो और  2022 में राधे श्याम रिलीज हुईं, हालांकि ये दोनों ही फिल्में सफल साबित नहीं हुईं। 

Prabhas Biography in Hindi
Prabhas Biography in Hindi

प्रभास की फिल्मों की सूची – (Prabhas Films)

फिल्म वर्ष भूमिका भाषा 
ईश्वर (डेब्यू फिल्म)2002 ईश्वरतेलुगू 
राघवेंद्र2003 राघवेंद्रतेलुगू 
वर्षम 2004 वेंकटतेलुगू 
अदावी रामुडु2004 रामुडुतेलुगू 
चक्रम 2005 चक्रमतेलुगू 
छत्रपति2005 शिव/ छत्रपतितेलुगू 
पौर्णमी  2006  शिव केशवतेलुगू 
योगी2007  ईश्वर प्रसाद/ योगीतेलुगू 
 मुन्ना2007  मुन्ना उर्फ महेशतेलुगू 
बुज्जिगाडु 2008 बुज़्जी/लिंगा राजू/ रजनीकांततेलुगू 
बिल्ला 2009  बिल्ला/ रंगातेलुगू 
एक निरंजन2009  छोटूतेलुगू 
डार्लिंग (प्रिय)2010  प्रभास/ प्रभातेलुगू 
मि0 परफेक्ट (श्रीमान आदर्श)2011  विक्रम “ विक्की”तेलुगू 
बागी2012  ऋषि/ विद्रोहीतेलुगू 
देनिकैना रेडी2012 (आवाज)तेलुगू (कैमियो)
 मिर्ची 2013 जय तेलुगू 
एक्शन-जैक्सन2014 खुदहिन्दी (कैमियो)
बाहुबली : द बिगनिंग2015 महेंद्र बाहुबली/ अमरेंद्र बाहुबलीतेलुगु / तमिल / हिन्दी / मलयालम 
बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन 2017 महेंद्र बाहुबली/ अमरेंद्र बाहुबलीतेलुगु / तमिल / हिन्दी / मलयालम
साहो 2019 सिद्धार्थ नंदन साहो/ अशोकतेलुगू,हिन्दी 
राधे श्याम 2022 विक्रमादित्यतेलुगु / तमिल / हिंदी/ मलयालम

प्रभास के अलग-अलग अफेयर्स की हुई चर्चा –

2005 में  प्रसिद्ध निर्देशक एसएस राजामौली  की फिल्म छत्रपति में  प्रभास ने काम किया,  यह फिल्म काफी हद तक सफल रही,  और इसमें प्रभास ने अपने काम से  लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया।

प्रभास ने पहली बार निर्देशक एसएस राजामौली के साथ इस फिल्म में काम किया था। 

2007 में  प्रभास की एक और फिल्म ‘मुन्ना’  रिलीज हुई  इस फिल्म में उनके अपोजिट इलियाना डिक्रूज उनकी नायिका थी। फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले दूसरे स्टार की तरह प्रभात भी प्रेम संबंधों की  चर्चाओं से अछूते नहीं रहे। 

मुन्ना फिल्म के बाद  प्रभास का नाम इलियाना डिक्रूज के साथ जोड़ा गया। हालांकि प्रभास और इलियाना डिक्रूज ने  मीडिया में कभी इस बात को स्वीकार नहीं किया। 

इसके बाद 2009 में प्रभास की एक और फिल्म ‘बिल्ला’  रिलीज हुई इस फिल्म की खूबसूरत अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी थीं। 

प्रभात के साथ अनुष्का की जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया, लोग इस जोड़ी को बार-बार देखना चाहते थे, जिसका परिणाम हुआ कि कई निर्माताओं ने बाद में इस जोड़ी को अपनी फिल्मों में एक साथ साइन किया।

2013 में अनुष्का और प्रभास की जोड़ी  एक बार फिर फिल्म मिर्ची में दिखाई दी। इस फिल्म को भी  दर्शकों ने बहुत पसंद किया। 2015 और 2017 में ये जोड़ी फिर से बाहुबली में परदे पर दिखाई दी।

अनुष्का शेट्टी के साथ कई फिल्मों में काम करने के चलते प्रभास का नाम अनुष्का शेट्टी के साथ भी जोड़ा गया। हालांकि यह अफवाह ही रही। 

एक बार प्रभास के कोई  फैमिली मेंबर जब हॉस्पिटल में थे, तब प्रभात के साथ अनुष्का भी लगातार हॉस्पिटल में थी। इस संदर्भ में प्रभास ने कहा कि हम कई फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं शायद लोग इसलिए ऐसा कहते हैं वास्तव में हम डेटिंग नहीं कर रहे। 

कैसे बने प्रभासबाहुबली’ –

डायरेक्टर एसएस राजामौली  2005 में अपनी फिल्म छत्रपति में प्रभात के साथ काम कर चुके थे। जब 2010 में राजामौली अपनी फिल्म बाहुबली बनाने जा रहे थे, तब तक  प्रभास  दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में देकर अच्छा नाम कमा चुके थे।

2010 में ही  प्रभास की फिल्म डार्लिंग लोगों के द्वारा बहुत पसंद की गई इस फिल्म के बाद से प्रभास को डार्लिंग निकनेम मिल चुका था और उनके फैन उन्हें डार्लिंग कहकर बुलाने लगे थे। 

प्रभास की लोकप्रियता और उनके अभिनय को देखते हुए डायरेक्टर राजामौली ने अपनी फिल्म बाहुबली के लिए प्रभास को साइन कर लिया। प्रभास के लिए बाहुबली महाकाव्य जैसी फिल्म करने के लिए  बाहुबली अवतार में  खुद को ढाल पाना आसान काम नहीं था।

प्रभास को बाहुबली के चरित्र को निभाने के लिए स्वयं को एक विशाल ताकतवर शरीर, लंबे घुंघराले बाल वाले एक व्यक्तित्व में आत्मसात करना था वो भी लगभग 5 वर्षों तक, जो बेहद दुष्कर कार्य था।

प्रभात के लिए यह सब करना एक तपस्या की तरह था, उन्होंने अपना यह लुक 5 वर्षों तक कायम रखा और इस बीच उन्होंने किसी दूसरी फिल्म को साइन नहीं किया। बाहुबली के चरित्र में खुद को फिट करने के लिए प्रभास को इस दौरान एक कठिन ट्रेनिंग के दौर से गुजरना पड़ा।

उन्होंने अपना वजन 30 किलो तक बढ़ाया। प्रभास की ट्रेनिंग के लिए डेढ़ करोड़ रुपये जिम के उपकरणों पर व्यय किए गए। जिसमें मिस्टर वर्ल्ड 2010 रहे, जिम ट्रेनर लक्ष्मण रेड्डी ने उन पर काम किया था।

हालांकि प्रभास ने बाहुबली के लिए 5 सालों तक जो कठिन मेहनत की उसका फायदा उनके कैरियर में हुआ इस फिल्म  की सफलता ने  उन्हें रातोंरात  एक बड़ा स्टार बना दिया और उनके जीवन को पूरी तरह बदल दिया। 

बाहुबली फिल्म के लिए प्रभास का योगदान और उससे जुड़ी अफवाह –

बाहुबली फिल्म के लिए प्रभास का त्याग और योगदान देखकर यह कहा जा सकता है कि प्रभास, बाहुबली के किरदार के लिए निर्देशक राजामौली की सटीक पसंद थे, शायद उनसे बेहतर और कार्य के लिए समर्पित  एक्टर उन्हें कोई दूसरा नहीं मिल सकता था।

बाहुबली सीरीज के निर्माण के दौरान 5 वर्षों तक  प्रभास ने ना तो कोई दूसरी फिल्म साइन की और ना ही किसी ब्रांड का एंडोर्समेंट किया हालांकि उस दौरान उनके पास ब्रांड एंडोर्समेंट के कई अच्छे ऑफर भी थे।  

परंतु करोड़ों के उन ऑफर्स को प्रभास ने ठुकरा दिया और पूरी तरह से अपनी फिल्म बाहुबली पर फोकस किया।

हालांकि बाहुबली के लिए यह समर्पण भविष्य में उनके लिए वरदान साबित हुआ। बाहुबली निर्माण के दौरान प्रभात से जुड़ी एक अफवाह भी आई।

कहा गया कि बाहुबली के लिए  प्रभास की ट्रेनिंग और  वर्कआउट  के दौरान  प्रभास के कुछ प्रॉब्लम हुई है जिसकी वजह से वह कोमा में चले गए। हालांकि यह खबर बाद में कोरी अफवाह साबित हुई। 

बाहुबली का इंपैक्ट-

भारतीय सिनेमा के लिए बाहुबली फिल्म एक मील का पत्थर साबित हुई। यह भारतीय सिनेमा की  सबसे बड़े बजट की फिल्म होने के साथ-साथ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी साबित हुई। इस फिल्म की बदौलत प्रभास भारतीय सिनेमा के एक बड़े कलाकार बन चुके हैं। 

इस फिल्म की लोकप्रियता  का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म की सफलता के बाद ‘बाहुबली’  केवल एक शब्द या फिल्म का नाम ना होकर एक ब्रांड बन चुका था। प्रभात के रूप में  बाहुबली के करैक्टर को पर्दे पर  देखकर  मानो हर कोई बाहुबली बनना चाहता हो।

और तो और रेस्टोरेंट्स में परोसे जाने वाली कई डिशेज का नाम बाहुबली के नाम पर रखा गया इसके अलावा कई प्रकार के प्रोडक्ट का नाम भी बाहुबली के नाम पर रखा गया। समाज में  इस प्रकार का बदलाव बाहुबली श्रंखला की फिल्म  और बाहुबली नाम का ही इंपैक्ट था।

एक विशेष डायलॉग  जिसने पूरे देश में उन दिनों धूम मचा रखी थी इसी फिल्म की कहानी से प्रेरित था “कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ?”  हर कोई दूसरे व्यक्ति से यही सवाल पूछता था मानों यह प्रश्न  कोई राष्ट्रीय प्रश्न हो। 

बाहुबली की सफलता के बाद प्रभास का कैरियर –

साहो– 

2019 में रिलीज हुई, 350 करोड़ की लागत से बनी फिल्म साहो ने वर्ल्ड वाइड 424 करोड़ का बिजनेस किया। यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम 4 भाषाओं में रिलीज की गई थी। 

राधेश्याम-

2022 में प्रभास ने  फिल्म ‘राधेश्याम’ में काम किया, सभी को इस फिल्म से बहुत उम्मीदें थीं, इस फिल्म की रिपोर्ट अच्छी नहीं रही परंतु खराब रिव्यूज मिलने के बाद भी इस फिल्म ने लगभग 400 करोड़ का बिजनेस किया।

प्रभास की आगामी फिल्में – Prabhas Upcoming Movies 

दक्षिण भारतीय सिनेमा के साथ-साथ प्रभास ने हिन्दी सिनेमा पर भी अपनी गहरी छाप छोड़ी है। भविष्य में प्रभास कई बड़ी फिल्मों में अभिनय करते हुए दिखाई देंगे।

प्रभास ने 2014 में  एक्शन जैकसन फिल्म में Cameo करके हिंदी सिनेमा जगत में आगाज किया बाद में बाहुबली श्रृंखला की फिल्में,  साहो और राधेश्याम जैसी फिल्मों के माध्यम से उन्होंने हिंदी दर्शकों पर अपना जादू चलाया।

आदिपुरुष

बहुत जल्द उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म आदिपुरुष रिलीज होने को है। यह फिल्म 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में दिखाई देगी इस फिल्म में उनके अपोजिट कृति सेनन जानकी के किरदार में दिखाई देंगी।

रामायण के महाकाव्य पर आधारित इस फिल्म में प्रभास  स्वयं राघव (भगवान श्री राम) के अवतार में दिखाई देंगे। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है जिसे दर्शकों से बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

क्योंकि यह फिल्म रामायण की कहानी पर आधारित है अतः इस फिल्म में भगवान हनुमान की भी महत्वपूर्ण भूमिका है, फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म को लेकर एक घोषणा की है कि देशभर में फिल्म जितनी भी स्क्रीन पर दिखाई जाएगी वहां प्रत्येक शो में एक सीट भगवान हनुमान के लिए खाली रखी जाएगी।

हिंदू धर्म में मान्यता है कि जहां भगवान श्री राम का गुणगान होता है उस जगह हनुमान जी स्वयं उपस्थित रहते हैं। आदि पुरुष के अलावा प्रभास की आगामी फिल्में सालार, प्रोजेक्ट K और स्पिरिट हैं। 

उनकी आगामी फिल्में  इस प्रकार हैं- 

फिल्म वर्ष भूमिका भाषा 
आदिपुरुष 2023, जून 16  राघवतेलुगु / तमिल / हिंदी/ मलयालम/कन्नड़ा
स्पिरिट 2023, सितंबर 10  तेलुगु / तमिल / हिंदी/ मलयालम/कन्नड़ा
सालार 2023, सितंबर 28  सालार तेलुगु / तमिल / हिंदी/ मलयालम/कन्नड़ा
प्रोजेक्ट K2024, जनवरी 12 तेलुगु / तमिल / हिंदी/ मलयालम/कन्नड़ा
डायरेक्टर मारुति की  नेक्स्ट फिल्म तेलुगु / तमिल / हिंदी/ मलयालम/कन्नड़ा

प्रभास की पसंद-नापसंद –

मनपसंद अभिनेता सलमान खान, शाहरुख खान, रॉबर्ट डी नीरो 
मनपसंद अभिनेत्री त्रिशा कृष्णन, जयसुधा, श्रिया सरन, दीपिका पादुकोण 
मनपसंद डायरेक्टर राजकुमार हिरानी 
मनपसंद फिल्म पीके, 3 इडियट्स, मुन्ना भाई MBBS, गीतांजलि, भक्त कनप्पा 
मनपसंद डेस्टिनेशन लंदन 
मनपसंद पुस्तक The Fountainhead  By- Ayn Rand 
मनपसंद खाना बिरयानी 
मनपसंद गाना मेल्लागा करागनी (फिल्म-वर्षम)
मनपसंद रंग काला 

प्रभास को मिलने वाले अवॉर्ड और सम्मान – Prabhas Awards and Honours

अवॉर्ड फिल्म कैटेगरी वर्ष 
संतोषम फिल्म अवार्ड्सवर्शमसर्वश्रेष्ठ युवा कलाकार2004 
Cinema अवार्ड्सप्रिय (तेलुगु)सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (आलोचक)2010 
नंदी अवॉर्ड (सर्वश्रेष्ठ अभिनेता)मिर्ची (तेलुगु)सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – तेलुगु2013 
संतोषम फिल्म अवार्ड्सबाहुबली : द बिगनिंग सर्वश्रेष्ठ अभिनेता2015 
साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्सबाहुबली : कनक्लूजन सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (तेलुगु)2017 
ETC बॉलीवुड बिजनेस अवार्ड्ससर्वाधिक कमाई करने वाले डेव्यू अभिनेता 2019 

मैडम तुसाद म्यूजियम, बैंकॉक में है प्रभास का पुतला –

प्रभास दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे पहले अभिनेता हैं जिनका मोम का पुतला बैंकॉक के मैडम तुसाड म्यूजियम में स्थापित किया गया है।

उनके लिए यह बहुत सम्मान की बात है कि पहली बार दक्षिण भारतीय फिल्मों से किसी कलाकार का पुतला मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया गया है और वो प्रभास हैं। 

प्रभास की नेटवर्थ – (Prabhas Net Worth) 

प्रभास वर्तमान में हैदराबाद के जुबली हिल्स में स्थित 84 एकड़ में फैले हुए एक आलीशान बंगले में  परिवार के साथ रहते हैं।

यह इलाका हैदराबाद के सबसे पॉश और महंगे इलाकों में शामिल है, उनके इस बंगले की कीमत लगभग  60 करोड़ रुपए है। 

आजकल प्रभास एक फिल्म के लिए 35 से 40  करोड़ रुपए फीस लेते हैं। फिल्मों के अलावा कमर्शियल एड  तथा  ब्रांड एंडोर्समेंट से भी प्रभास को अच्छी खासी आमदनी होती है। 

प्रभास का लगभग ₹45 करोड़ का अपना निजी इन्वेस्टमेंट भी है। 2023 के अनुसार प्रभास की कुल नेटवर्थ लगभग ₹248 करोड़ है। 

वेतन (Salary)35 से 40 करोड़ (प्रति फिल्म)
कुल संपत्ति (Total Net Worth)₹248 करोड़ (लगभग)

प्रभास का कार कलेक्शन – Prabhas Car Collection 

प्रभास अपने परिवार के साथ एक लग्जरी लाइफ जीते हैं,  हैदराबाद के महंगे इलाके में लग्जरी घर के साथ-साथ उनके पास  महंगी कारों का एक अच्छा खासा कलेक्शन भी है। Prabhas Biography in Hindi लेख में  प्रभास की महंगी कारों का पूरा विवरण नीचे तालिका में दिया गया है

रॉल्स रॉयस फैंटम (Rolls Royce Phantom) ₹8 करोड़ 
रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी  (Range Rover SV Autobiography LWB)₹1.8 करोड़ 
जैगुआर एक्सजेआर  (Jaguar XJR)₹1.4 करोड़ 
जगुआर एक्सजेएल (Jaguar XJL)₹2.08 करोड़ 
लैम्बोर्गिनी एवेंटाडोर  एस रोडस्टर (Lamborghini Aventador S Roadster) ₹6 करोड़ 
बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज (BMW 7 Series)₹2 करोड़ 
 मर्सिडीज बेंज एस क्लास (Mercedes-Benz S Class) ₹2 करोड़
ऑडी ए6 (Audi A6)₹70 लाख 
बीएमडब्ल्यू एक्स3 (BMW X3)₹70 लाख 

प्रभास से जुड़े विवाद – Prabhas Controversies

बाहुबली निर्माण के दौरान प्रभात से जुड़ी एक अफवाह भी आई कहा गया कि बाहुबली के लिए  प्रभास की ट्रेनिंग और  वर्कआउट  के दौरान  प्रभास के कुछ प्रॉब्लम हुई है जिसकी वजह से वह कोमा में चले गए। हालांकि यह खबर बाद में कोरी अफवाह साबित हुई। 

सोशल मीडिया पर प्रभास – Prabhas on Social Media

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म लिंक
इंस्टाग्रामयहाँ क्लिक करें
फ़ेसबुकयहाँ क्लिक करें
ट्विटरयहाँ क्लिक करें

प्रभास से जुड़े रोचक तथ्य – Prabhas Interesting Facts 

  • प्रभास अभिनेता बनना नहीं चाहते थे, वह एक बिजनेसमैन बनना चाहते थे।
  • प्रभास पहले और एकमात्र दक्षिण भारतीय-अभिनेता हैं जिनकी बैंकाक में स्थित मैडम तुसाद म्यूजियम में एक मोम की प्रतिमा (Wax Statue) स्थापित की गई हैं।
  • प्रभास पढ़ने के शौकीन हैं, घर पर उनकी एक पर्सनल लायब्रेरी है।
  • प्रभास को ‘बाहुबली श्रृंखला’ बनाने में लगभग 5 वर्षों का समय लगा। प्रभास ने इस दौरान किसी दूसरी फिल्म में काम नहीं किया।
  • ‘बाहुबली श्रंखला’ में प्रभास पर उनके शानदार शारीरिक बनावट वाले रोल के लिए लगभग 1.5 करोड़ रुपए के उपकरणों का प्रयोग किया गया था, जिसमें मिस्टर वर्ल्ड 2010 रहे, जिम ट्रेनर लक्ष्मण रेड्डी ने उन पर काम किया था। 
  • 2017 में रिलीज हुई ‘बाहुबली 2: द कॉन्क्लूज़न’ ने वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली (1500 करोड़) पहली भारतीय फिल्म होने का कीर्तिमान स्थापित किया है। 
  • प्रभास अभिनीत ‘बाहुबली श्रृंखला’ की अपार सफलता के बाद, प्रभास को 5000 से अधिक शादी के प्रस्ताव मिले।
  • 2014 में आई फिल्म ‘एक्शन जैक्सन’ प्रभास की पहली बॉलीवुड फिल्म थी। 
  • प्रभास दक्षिण भारत फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा पारिश्रमिक लेने वाले एक्टर हैं।
  • प्रभास प्रकृति प्रेमी हैं, वे पक्षियों से भी बहुत प्यार करते हैं उन्होंने अपने बगीचे में कई अलग-अलग प्रकार के पक्षी पाले हुए हैं।
  • कर्नाटक में प्रभास वर्ष 2019 के लिए Google पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले अभिनेता बने।
  • मोस्ट डिजायरेबल मेन लिस्ट, टाइम्स ऑफ इंडिया 2017 में प्रभास दूसरे नंबर पर थे।
  • प्रभास फैंसी ऑड्स वार्षिक सूची 2021 में, में ‘मोस्ट हैंडसम एशियन मेल’ के रूप में नॉमिनेट किए गए। 
  • अपनी इनकम और लोकप्रियता के बेस पर प्रभास ने वर्ष 2015 से तीन बार फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी 100 सूची में जगह बनाई।
  • Mahindra TUV 300 के ब्रांड एंबेसडर हैं प्रभास।  

FAQs 

प्रश्न – प्रभास का जन्म कब और कहां हुआ ?

उत्तर –  तेलुगु फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता प्रभास का जन्म तमिलनाडु राज्य के चेन्नई में 23 अक्टूबर 1979 को हुआ था।

प्रश्न- Prabhas का पूरा नाम क्या है?

उत्तर – प्रभास का पूरा नाम वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलापति है। 

प्रश्न – प्रभास कितने करोड़ के मालिक हैं?

उत्तर – यदि प्रभास की नेटवर्थ की बात की जाए तो वह 248 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं 

प्रश्न- प्रभास का घर किधर है?

उत्तर – प्रभास वर्तमान में हैदराबाद के जुबली हिल्स में स्थित 84 एकड़ में फैले हुए 60 करोड़ के आलीशान बंगले में  परिवार के साथ रहते हैं।

प्रश्न – प्रभास की उम्र कितनी है?

उत्तर – प्रभास की उम्र जून 2023 के अनुसार 43 वर्ष है। 

प्रश्न- प्रभास की शादी कब हुई ?

उत्तर – अभी प्रभास की शादी नहीं हुई है, वह अभी अविवाहित हैं।

प्रश्न – Prabhas full name in hindi

उत्तर –  प्रभास का पूरा नाम वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलापति है। 

प्रश्न- Prabhas wife name 

उत्तर – अभी प्रभास की शादी नहीं हुई है। 

प्रश्न – पहला पैन इंडिया स्टार कौन है?

उत्तर – पहले पैन-इंडिया स्टार प्रभास थे। बाहुबली: द बिगिनिंग और बाहुबली : द कन्क्लूजन, प्रभास की पहली पैन-इंडिया फिल्में थीं।

प्रश्न- प्रभास की फीस कितनी है?

उत्तर – रिपोर्ट के मुताबिक प्रभात में राधेश्याम फिल्म के लिए 2022 में 100 करोड़ रुपए और आगामी फिल्म आदि पुरुष के लिए 150 करोड़ रुपए  चार्ज किए हैं। 

प्रश्न – प्रभास की मां का नाम क्या है?

उत्तर – प्रभास की मां का नाम शिवकुमारी है। 

हमारे शब्द – Our Words

प्रिय पाठकों ! हमारे इस लेख  Prabhas Biography in Hindi | बाहुबली अभिनेता प्रभास का जीवन परिचय 

प्रभास के बारे में वृहत जानकारी आपको कैसी लगी ? यदि आप ऐसे ही अन्य लेख पढ़ना पसंद करते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें अवश्य लिखें।

हम आपके द्वारा सुझाए गए टॉपिक पर लिखने का अवश्य प्रयास करेंगे । दोस्तों, अपने कमेंट लिखकर हमारा उत्साह बढ़ाते रहें , साथ ही यदि आप को हमारा ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने मित्रों के साथ शेयर अवश्य करें ।

अंत में – हमारे आर्टिकल पढ़ते रहिए, हमारा उत्साह बढ़ाते रहिए, खुश रहिए और मस्त रहिए।

जीवन को अपनी शर्तों पर जियें ।

4 thoughts on “Prabhas Biography in Hindi | बाहुबली अभिनेता प्रभास का जीवन परिचय”

Leave a Comment

error: Content is protected !!