विश्व में हर रिश्ते को सम्मान प्रदान करने और उसके प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करने के लिए एक दिन निर्धारित है। ऐसे ही पिता को सम्मान और आभार प्रकट करने के लिए भी एक दिन निर्धारित है, जिसे हम पितृ दिवस (Pitra Divas) या Father’s Day कहते हैं।
कुछ लोग जानना चाहते हैं कि Father Day Kab Hai, तो हम आपको बता दें कि फादर्स डे प्रतिवर्ष जून माह के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। हालांकि अलग-अलग देशों में यह दिवस अलग-अलग समय पर मनाया जाता है।
भारत सहित लगभग 64 ऐसे देश हैं जो जून के तीसरे संडे को Father’s Day मनाते हैं। फादर्स डे सबसे पहली बार 19 जून 1910 को अमेरिका में मनाया गया था।
जिस प्रकार Mother’s Day पर लोग बड़े उत्साह और धूम-धाम के साथ इस दिन को मनाते हैं उसी प्रकार फादर्स डे पर लोग पूरे विश्व में इस दिन को बड़ी उमंग और उत्साह के साथ मनाते हैं।
अपने पिता को सम्मान प्रदान करते हुए उन्हें अच्छे-अच्छे उपहार देते हैं, पार्टी का आयोजन करते हैं और अपने पिता को अपने जीवन में खास होने का अहसास दिलाते हैं।
जननी मां को, हमें जीवन प्रदान करने और पालन-पोषण करने के लिए ईश्वर का स्वरूप माना जाता है। परंतु हमारे जीवन में एक पिता का महत्व और योगदान किसी भी तरह कम नहीं होता।
मां के महत्व को प्रदर्शित करने के लिए पंजाबी भाषा में एक कहावत है “मावां ठंडियाँ छावां” (मां बच्चों के लिए ठंडी छांव के समान होती हैं)।
बच्चों केलिए यदि माँ को ठंडी छांव माना जाता है तो उस लिहाज से पिता कड़ी धूप में दृढ़ता से खड़ा वह वृक्ष है जो ठंडी छांव देता है।
मां यदि बच्चे को जन्म देती है उसका पालन-पोषण करती है तो पिता उस बच्चे को शिक्षित करता है, उसको अच्छी परवरिश देता है, अच्छे बुरे का ज्ञान देता है, संघर्ष करना सिखाता है और मुश्किल वक्त में अपनी इच्छाशक्ति के बल पर लड़ने का जज्बा देता है।
आइए जानते हैं कि Father’s Day in Hindi की शुरुआत कैसे हुई ?, फादर्स डे का इतिहास क्या है? और रोचक तथ्य।
Father’s Day Kab Hai 2023 – हैप्पी फादर्स डे कब है
दिवस का नाम | पितृ दिवस (Father’s Day) |
कब मनाते हैं | जून के तीसरे रविवार को (अधिकांश देशों में) |
दिवस की आवृत्ति | हर वर्ष |
कहाँ मनाया जाता है | पूरे विश्व में |
भारत में मनाने का समय | हर साल जून का तीसरा रविवार |
मनाने का उद्देश्य | पिता और पितृत्व को सम्मान देने के लिए |
मिलते-जुलते पर्व | Mother’s Day, Children’s Day, Parents’ Day, Grandparents Day, Siblings Day |
2023 में कब है | 18 जून, 2023 रविवार |
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |
फादर्स डे का इतिहास – History of Father’s Day
दरअसल फादर्स डे को सेलिब्रेट करने को लेकर कई कहानियाँ प्रचलित हैं। परंतु फादर्स डे का इतिहास (History of Father’s Day) के रूप में उनमें सबसे ज्यादा प्रसिद्ध जो दो कहानियाँ हैं वो हम यहाँ आपके लिए कलमबद्ध कर रहे हैं।
फादर्स डे की पहली कहानी – First Story Of Father’s Day
माना जाता है कि सोनोरा स्मार्ट डौड (Sonora Smart Dodd ) ने अपने पिता विलियम जैक्सन स्मार्ट के बलिदान और प्यार के लिए इस दिन की नींव रखी थी। सोनोरा के पिता विलियम जैक्सन एक सैनिक थे। अमेरिका के गृहयुद्ध में विलियम जैक्सन ने भाग लिया था।
छठे बच्चे को जन्म देते समय सोनोरा की माँ की मृत्यु हो गई थी। पत्नी की मृत्यु हो जाने के बाद जैक्सन ने सोनोरा सहित अपने 6 बच्चों को एक माँ की तरह पाला और उनकी देख-भाल की।
सोनोरा अपने पिता के प्यार, त्याग और जिम्मेदारी के जज्बे को सम्मान देने के लिए चाहती थीं कि उनके पिता के जन्मदिन 5 जून को फादर्स डे के रूप में मनाया जाय।
परंतु कतिपय कारणों से इसे 5 जून के बजाय जून के तीसरे रविवार को कर दिया गया। बाद में अमेरिकी राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने 1966 में जून के तीसरे रविवार को यह दिन मनाने की आधिकारिक घोषणा की।
उसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने 1972 में इस कानून पर सिग्नेचर कर इसे देश में एक सरकारी छुट्टी बना दिया।
1972 से जून के तीसरे रविवार को अमेरिका में Fathers Day मनाया जाता है। इस दिन USA में सार्वजनिक अवकाश भी होता है। Sonora Smart Dodd के पिता को सम्मानित करने के लिए अमेरिका में पहली बार 19 जून 1910 को फादर्स डे मनाया गया।
फादर्स डे की दूसरी कहानी – Second Story Of Father’s Day
दूसरी फादर्स डे की कहानी इस प्रकार है – अमेरिका में वर्जीनिया राज्य के फेयरमॉन्ट (Fairmont) शहर में पहली बार 5 जुलाई 1908 को फादर डे मनाया गया।
कहा जाता है कि पश्चिम वर्जीनिया के मोनोंगाह में 6 दिसंबर 1907 को एक कोयला खदान विस्फोट में 210 पिता (पुरुष) मारे गए थे, उनकी याद में तथा उन्हें सम्मान देने के लिए Fathers Day मनाया गया था।
कालांतर में अमेरिका राष्ट्रपति निक्सन के शासन काल में Father’s Day को आधिकारिक रूप से नेशनल हॉलिडे के रूप मान्यता दी गयी।
हाल के कुछ वर्षों में, इस दिवस (फादर्स डे) को बेहद लोकप्रियता मिली है। वर्तमान में इस दिवस को एक धर्मनिरपेक्ष त्योहार की तरह मनाया जाता है।
पितृ दिवस अमेरिका के अतिरिक्त ब्राज़ील, फ्रांस, नॉर्व, जर्मनी,अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड, जापान, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, और भारत के साथ-साथ पूरे विश्व में मनाया जाने लगा हैं।
फादर्स डे की शुरुआत किसने की ? Who Started Father’s Day?
पहली बार फादर्स डे स्पोकाने, वाशिंगटन में सोनोरा स्मार्ट डोड ने अपने पिता विलियम स्मार्ट की याद में तथा उनको सम्मान देने के लिए 19 जून 1910 को मनाया।
You May Also Like
- जानिए सिक्खों का प्रमुख पर्व लोहड़ी, महत्व, इतिहास और सम्पूर्ण जानकारी
- गणेश चतुर्थी पर्व को मनाने का कारण, इतिहास और महत्व
- शक्ति और शौर्य की उपासना के पर्व दशहरा/विजयदशमी की सम्पूर्ण जानकारी
- भगवान शिव के महापर्व महाशिवरात्रि से जुड़े रोचक तथ्य व सम्पूर्ण जानकारी
फादर्स डे क्यों मनाया जाता है? Why Is Father’s Day Celebrated ?
दुनिया में पिता का रिश्ता सबसे खास है। एक पिता अपने बच्चों के पालन-पोषण, शिक्षा और उनके सुनहरे भविष्य के लिए पूरा जीवन हर मौसम में कड़ी मेहनत करता है, अपना सर्वस्व दाँव पर लगा देता है।
उस पिता के बलिदान, त्याग और समर्पण के लिए एक दिन तो अवश्य ऐसा होना चाहिए जब उनको बच्चे थैंक्स बोलें, उन्हें सम्मानित करें।
फादर्स डे समस्त पिताओं को समर्पित वह दिन है जिस दिन पूरे विश्व में लोग पिता को धन्यवाद और सम्मान और श्रद्धांजलि देते हैं, उपहार देते हैं, और अपने पिता को इस दिन Special Feel कराने का प्रयास करते हैं।
फादर्स डे की शुरुआत कब हुई? When Was father’s day Started ?
फादर्स डे सबसे पहली बार 19 जून 1910 को पश्चिम वर्जीनिया के फेयरमॉन्ट में मनाया गया था। दरअसल माना जाता है कि पश्चिम वर्जीनिया के मोनोंगाह में 6 दिसंबर 1907 को एक खान दुर्घटना में 210 पिता (लोग) मारे गए थे।
उन्हीं के सम्मान में श्रीमती ग्रेस गोल्डन क्लेटन ने इस दिवस का पहली बार आयोजन किया था। फेयरमॉन्ट में वह पहला फादर्स डे चर्च आज भी मौजूद है, जिसे अब सेंट्रल यूनाइटेड मेथोडिस्ट चर्च कहा जाता है।
एक दूसरी मान्यता के अनुसार पहली बार फादर्स डे स्पोकाने, वाशिंगटन में सोनोरा स्मार्ट डोड ने अपने पिता विलियम स्मार्ट की याद में तथा उनको सम्मान देने के लिए 19 जून 1910 को मनाया।
फादर्स डे कब है 2023 – Father Day Kab Hai, 2023
आजकल सभी लोग पिता को अपनी कृतज्ञता प्रदर्शित करने के लिए ये दिन मानना चाहते हैं और फिर उनका प्रश्न होता है कि हैप्पी फादर्स डे कब है ? या father day kab hai ?
जैसा कि हम बता चुके हैं कि भारत समेत अधिकांश देशों में फादर्स डे (fathers day in hindi) हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है । अतः 2023 में फादर्स डे (father’s day 2023 in india) 18 जून, रविवार को मनाया जाएगा।
फादर्स डे कैसे मनाया जाता है ? How Father’s Day Is Celebrated ?
वास्तव में फादर्स डे (pita divas) अपने पिता, दादा और अपने पूर्वजों को परिवार और अपने बच्चों के प्रति उनकी परवरिश, संघर्ष और त्याग के लिए उनके प्रति प्रेम सम्मान और कृतज्ञता प्रदर्शित करने के लिए समर्पित होता है।
किसी भी पिता के अपने बच्चों के लिए प्रेम और संघर्ष के जज्बे की कोई सीमा निर्धारित नहीं की जा सकती इसीलिए हर एक पिता अपने बच्चों के लिए उनका आदर्श और उनका हीरो होता है। फादर्स डे पर बच्चे अपने पिता को उनके मनपसंद उपहार प्रदान करते हैं।
छोटे बच्चे स्वयं अपने हाथ से सुंदर कार्ड बनाकर अपने पिता को देते हैं, उनके साथ समय बिताते हैं, उनसे पार्टी लेते हैं या उन्हें पार्टी देते हैं।
कुछ बच्चे घर में केक काटकर पिता को फादर्स डे की बधाई देते हैं और नाच गाना करते हुए धूमधाम से इस दिन को मनाते हैं।
हमारे जीवन में पिता का महत्व –
मां की तरह पिता का भी हमारे जीवन में विशेष महत्व होता है, मां हमेशा अपने बच्चों को प्यार प्रदर्शित करती है और उन पर प्यार लुटाती है, परंतु पिता जोकि स्वभाव से सख्त होता है, अपनी औलाद को अटूट प्रेम करता है परंतु बात-बात पर उसका प्रदर्शन नहीं कर पाता।
इसको हम एक नारियल के उदाहरण से समझ सकते हैं आप जानते हैं कि नारियल बाहर से बेहद सख्त होता है परंतु अंदर से उतना ही कोमल। पिता का प्रेम भी बच्चों के लिए इसी प्रकार का होता है।
पिता का हमारे जीवन में खास महत्व होता है। वास्तव में पिता हमारे जीवन में एक मजबूत, घने वृक्ष के समान होता है। जो अपने बच्चों और परिवार को जीवन में मुश्किलों की कड़ी धूप से बचाकर उन्हें शीतल छाया प्रदान करता है।
वास्तव में पिता बच्चों के लिए उनका हीरो, एक मित्र, एक गाइड और उनके रोल मॉडल की तरह होता है।
यदि माँ जीवन प्रदान करती है, तो पिता ही वो शक्स है जो हमें जीवन जीना सिखाता है। पिता ही हमें मेहनत करना, कठिनाइयों से लड़ना और जीवन में हर मुश्किल परिस्थिति का सामना करना सिखाता है।
बच्चों को बिना जताए, बिना एहसास दिलाए हद से ज्यादा प्यार कैसे किया जाता है ये कोई पिता से सीखे।
विभिन्न देशों में फादर्स डे मनाने की तारीख –
पूरे विश्व में विभिन्न देशों में फादर्स डे अलग-अलग दिन मनाया जाता है। भारत के साथ-साथ अमेरिका, स्विट्जरलैंड, सिंगापुर, पाकिस्तान, बांग्लादेश,हाँगकाँग, जापान, कनाडा, फ़्रांस, आयरलैंड, मलेशिया आदि देशों में फादर्स डे जून के महीने में आने वाले तीसरे रविवार को मनाते हैं।
सर्बिया में इसे 6 जनवरी, रूस में 23 फरवरी, इटली, पुर्तगाल में 19 मार्च, दक्षिण कोरिया में 8 मई, डेनमार्क में 5 जून, आस्ट्रिया, बेल्जियम में जून का दूसरा रविवार, ब्राजील में अगस्त का दूसरा रविवार, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैण्ड में सितंबर का पहला रविवार, थाईलैंड में 5 सितंबर को मनाया जाता है।
फादर्स डे पर पापा को क्या दें? simple father’s day gift ideas
हर साल लोग फादर्स डे को बड़े जोश और धूमधाम से मनाते हैं। यदि आप भी फादर्स डे मनाते हैं और इस मौके पर अपने पिता को कुछ अच्छे उपहार (फादर्स डे गिफ्ट) देना चाहते हैं तो हम अपनी इस पोस्ट में ऐसे कुछ उपायों की सूची दे रहे हैं जो आप इस मौके पर अपने पिता के लिए खरीद सकते हैं।
इसकी विशेष बात यह है की इन उपहारों को कम कीमत में खरीदा जा सकता है, अतः बच्चे अपनी पॉकेट मनी से भी अपने पिता के लिए यह है गिफ्ट्स खरीद सकते हैं।
- फिटनेस बैंड
- टाई
- हवा को शुद्ध रखने वाला पौधा
- कॉफी मग (पिता का फ़ोटो प्रिन्ट कराकर)
- फोटोफ्रेम (पिता के साथ अपनी फ़ोटो लगाकर)
- वॉलेट
- शेविंग किट
- बेल्ट
- डायरी और पेन का कॉम्बो सेट
इसके साथ ही यदि आपका बजट ज्यादा है और आप महंगा गिफ्ट दे सकते हैं तो आप यह गिफ्ट भी दे सकते हैं।
- टैब
- लैपटॉप
- कारवां (5000 पुराने गीतों का कलेक्शन)
- ब्लेजर
- एनालॉग या डिजिटल वॉच ( पसंद के अनुसार)
उपरोक्त के अलावा यदि आप क्रिएटिव हैं तो आप खुद भी कुछ गिफ्ट बनाकर (handmade father’s day gifts) अपने पापा को डे सकते हैं,वास्तव में स्वयं बनाए हुए गिफ्ट का कोई मोल नहीं होता, वह अनमोल होते हैं। क्योंकि उन्हें आपके पिता के लिए आपका प्यार और आपके जज्बात भी शामिल होते हैं।
फादर्स डे शायरी – Father’s Day Shayari
Father Day पर पिता को हैन्डमेड कार्ड आदि बनाकर दिये जाते हैं, उन कार्ड्स पर अपने पिता को थैंक्स के लिए शायरी (Father’s Day Shayari in Hindi) लिख सकते हैं।
पिता के त्याग और बलिदान को Appreciate करने के लिए ये (father’s day quotes) या (father’s day quotes in hindi) को लिख सकते हैं और अपने पिता को special feel करा सकते हैं।
फादर्स डे का महत्व- Significance Of Father’s Day
अन्य रिश्तो को समर्पित दिवसों की तरह फादर्स डे का भी हमारे जीवन में बहुत महत्व है। इस दिन के माध्यम से हम सब अपने पिता, दादाजी या पूर्वजों को उनके योगदान, संघर्ष, त्याग और बलिदान के लिए उनका धन्यवाद अदा करते हैं।
उन्हें इस बात का एहसास दिलाते हैं कि आज हम जो भी हैं वो आपकी मेहनत, त्याग और बलिदान की वजह से ही हैं, आप के बिना हमारा कोई वजूद नहीं।
फादर्स डे से जुड़े रोचक तथ्य – Father’s Day Interesting Facts
- पितृ दिवस (Father’s Day) मूल रूप से अमेरिका की देन है ।
- फादर्स डे विश्व में सर्वप्रथम 19 जून 1910 को मनाया गया।
- स्पोकाने, वाशिंगटन, अमेरिका में सबसे पहली बार सोनोरा स्मार्ट डॉड ने अपने पिता विलियम स्मार्ट की याद में तथा उनको सम्मान देने के लिए मनाया।
- 1909 में शुरू हुए मदर्स डे पर स्पोकाने के सेंट्रल मेथोडिस्ट एपिस्कोपल चर्च में दिए गए एक धर्म उपदेश को सुनने के बाद, सोनोरा स्मार्ट डॉड को प्रेरणा मिली और उन्होंने सोचा कि पिता को सम्मान देने के लिए भी एक दिन जरूर होना चाहिए।
- 1966 में लिंडन जॉनसन ने, जो कि अमेरिकी राष्ट्रपति थे, जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाने की घोषणा आधिकारिक रूप से की थी।
- अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने 1972 में इस कानून पर सिग्नेचर कर इसे देश में एक सरकारी छुट्टी बना दिया।
- फादर्स डे का आधिकारिक फूल गुलाब (Rose) है सोनोरा स्मार्ट डॉड ने ही इस फूल को स्वयं निर्धारित किया था।
- जर्मनी में फादर्स डे को (ईसाई मान्यताओं के अनुसार) स्वर्गारोहण दिवस (Ascension Day) के रूप में मनाए जाने की परंपरा है। यह हर साल ईस्टर के 40 दिन बाद मनाया जाता है।
- वेलेंटाइन डे,मदर्स डे और क्रिसमस, के बाद फादर्स डे (ग्रीटिंग कार्ड एसोसिएशन के अनुसार) ग्रीटिंग भेजने के लिए चौथे स्थान पर आने वाला सबसे बड़ा दिन है।
- कहा जाता है कि पुरुष जर्मनी में फादर्स डे के अवसर पर पूरा दिन बियर गार्डन में ही बियर पीकर गुजारते हैं।
- विश्व में वर्तमान में 1.5 अरब से अधिक पिता हैं।
- गुलाब फादर्स डे का आधिकारिक फूल होने के कारण, वे सब बच्चे, जिनके पिता जीवित हैं, इस दिन अपने लैपल पर लाल गुलाब लगाते हैं और यदि उनके पिता जीवित नहीं हैं तो वे बच्चे एक सफेद गुलाब लगाते हैं।
FAQs
प्रश्न – फादर्स डे की शुरुआत किसने की?
उत्तर – पहली बार फादर्स डे स्पोकाने, वाशिंगटन में सोनोरा स्मार्ट डोड ने अपने पिता विलियम स्मार्ट की याद में तथा उनको सम्मान देने के लिए 19 जून 1910 को मनाया।
प्रश्न – फादर्स डे क्यों मनाया जाता है?
उत्तर – फादर्स डे समस्त पिताओं को समर्पित वह दिन है जिस दिन पूरे विश्व में लोग पिता को धन्यवाद, सम्मान और श्रद्धांजलि देते हैं, उपहार देते हैं, और अपने पिता को इस दिन Special Feel कराने का प्रयास करते हैं।
प्रश्न – फादर्स डे की शुरुआत कब हुई?
उत्तर – पहली बार फादर्स डे स्पोकाने, वाशिंगटन में सोनोरा स्मार्ट डोड ने अपने पिता विलियम स्मार्ट की याद में तथा उनको सम्मान देने के लिए 19 जून 1910 को मनाया।
प्रश्न – Father Day Kab Hai ?
उत्तर – 2023 में फादर्स डे 18 जून, रविवार को है।
प्रश्न – भारत में फादर्स डे क्यों मनाया जाता है?
उत्तर – भारत में फादर्स डे (father’s day in hindi) समस्त पिता, दादा और पूर्वजों को समर्पित वह दिन है जिस दिन पूरे देश में लोग पिता, दादा और पूर्वजों को धन्यवाद, सम्मान और श्रद्धांजलि देते हैं, उपहार देते हैं।
प्रश्न – फादर्स डे मनाने का क्या महत्व है?
उत्तर – अन्य रिश्तो को समर्पित दिवसों की तरह फादर्स डे का भी हमारे जीवन में बहुत महत्व है। इस दिन के माध्यम से हम सब अपने पिता को उनके योगदान, संघर्ष, त्याग और बलिदान के लिए उनका धन्यवाद अदा करते हैं।
प्रश्न – फादर्स डे के पीछे क्या कहानी है?
उत्तर – फादर्स डे के पीछे दो प्रमुख कहानी हैं, जानने के लिये इस लेख को शुरू से पढ़ें।
प्रश्न – फादर्स डे कितने देश मनाते हैं?
उत्तर – फादर्स डे विश्व में 111 से अधिक देश मनाते हैं?
प्रश्न – फादर्स डे के लिए सबसे अच्छी लाइन कौन सी है?
उत्तर – “चुपके से इक दिन रख आऊं,
सभी खुशियां उनके सिरहाने में।।
जिन्होंने जीवन बिता दिया,
मुझे बेहतर इंसान बनाने में।।”
प्रश्न – जून के तीसरे रविवार को कौन सा दिन मनाया जाता है?
उत्तर – फादर्स डे
प्रश्न – फादर्स डे पर पापा को क्या दें?
उत्तर – फादर्स डे पर आप अपने पापा को उनकी पसंद और अपने बजट के अनुसार निम्नलिखित गिफ्ट में से कोई गिफ्ट दे सकते हैं।
फिटनेस बैंड, टाई, हवा को शुद्ध रखने वाला पौधा, कॉफी मग (पिता का फ़ोटो प्रिन्ट कराकर), फोटोफ्रेम (पिता के साथ अपनी फ़ोटो लगाकर), वॉलेट, शेविंग किट, बेल्ट, डायरी और पेन का कॉम्बो सेट।
इनके अलावा यदि आपका बजट ज्यादा है तो आप यह गिफ्ट भी दे सकते हैं – टैब, लैपटॉप, कारवां (5000 पुराने गीतों का कलेक्शन), ब्लेजर, एनालॉग या डिजिटल वॉच ( पसंद के अनुसार)
प्रश्न – फादर्स डे कैसे मनाया जाता है?
उत्तर – फादर्स डे पर बच्चे अपने पिता को उनके मनपसंद उपहार प्रदान करते हैं, छोटे बच्चे स्वयं अपने हाथ से सुंदर कार्ड बनाकर अपने पिता को देते हैं, उनके साथ समय बिताते हैं, उनसे पार्टी लेते हैं या उन्हें पार्टी देते हैं।
कुछ बच्चे घर में केक काटकर पिता को फादर्स डे की बधाई देते हैं और नाच गाना करते हुए धूमधाम से इस दिन को मनाते हैं।
निष्कर्ष- Conclusion
इस दिन की शुरुआत पिता के परिश्रम, त्याग, और योगदान तथा बच्चों के जीवन में पिता के महत्व को पहचानने के लिए की गई थी। विशिष्ट रूप से फादर्स डे एक पिता के द्वारा निभाई जाने वाली कठोर भूमिका का सम्मान करने के लिए समर्पित है।
प्रत्येक बच्चे के लिये उसके जीवन में पिता की उपस्थिति ही काफी होती है। समाज में पिता का स्थान सर्वोपरि है और कोई उसे प्रतिस्थापित नहीं कर सकता।
हमारे शब्द – Our Words
प्रिय पाठकों ! हमारे इस लेख Father’s Day Kab Hai 2023 : जानिए फादर्स डे कब है, क्यों मनाते हैं, इतिहास व महत्व में fathers day hindi के बारे में हमने आपको विस्तार से हर जानकारी देने का पूरा प्रयास किया है। पितृ दिवस से जुड़ी वृहत जानकारी आपको कैसी लगी ?
यदि आप ऐसे ही अन्य लेख पढ़ना पसंद करते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें अवश्य लिखें, हम आपके द्वारा सुझाए गए टॉपिक पर लिखने का अवश्य प्रयास करेंगे ।
दोस्तों, अपने कमेंट लिखकर हमारा उत्साह बढ़ाते रहें , साथ ही यदि आप को हमारा ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने मित्रों के साथ शेयर अवश्य करें ।
अंत में – हमारे आर्टिकल पढ़ते रहिए, हमारा उत्साह बढ़ाते रहिए, खुश रहिए और मस्त रहिए।
जीवन को अपनी शर्तों पर जियें ।
2 thoughts on “Father Day Kab Hai : 2023 | जानिए फादर्स डे कब है, क्यों मनाते हैं, इतिहास व महत्व ”