नए साल पर निबंध | New Year Essay In Hindi 2024

3.3/5 - (11 votes)

365 दिनों का लंबा इंतजार !

और यह इंतजार खत्म होता है 1 जनवरी को। जी हां…. दोस्तों यही वह दिन है जब पूरे विश्व में नव वर्ष को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। नव वर्ष को पूरी दुनियाँ में लोग बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं और परस्पर नये  साल की बधाइयां देते हैं, और इसी दिन शुरू होता है नया कैलेंडर वर्ष।

दोस्तों, इस लेख- नए साल पर निबंध | New Year Essay In Hindi 2024 के माध्यम से हम नए वर्ष पर निबंध लिखने का सबसे प्रभावशाली तरीका बताने जा रहे हैं, यह निबंध विद्यार्थियों की आने वाली परीक्षाओं में बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है।

आप इस लेख के माध्यम से नव वर्ष पर निबंध लिखने की कला से परिचित होंगे और बहुत ही कुशलता पूर्वक परीक्षाओं में इस निबंध को लिख पाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं यह लेख।

नए साल का इतिहास – History Of New Year

ऐसा ज्ञात है कि नए वर्ष का त्यौहार 4000 साल पहले बेबीलोन में मनाते थे। परंतु यह नवीन वर्ष का पर्व 21 मार्च को मनाया जाता था। इस तिथि को बसंत के आने की तिथि माना जाता है इसी तिथि को प्राचीन काल में रोम में भी चुना गया था ।

जूलियस सीजर जो कि रोम के शासक थे उन्होंने 45 ईसा पूर्व में जूलियन कैलेंडर की स्थापना की थी। कहा जाता है कि उस समय पूरे विश्व में प्रथम बार 1 जनवरी को नए वर्ष का पर्व मनाया गया था। और इसके लिए जूलियस सीजर को 46 ईसा पूर्व ( पिछला वर्ष ) 445 दिन का करना पड़ा था।

भारत में नव वर्ष के विभिन्न रूप -Different Types Of New Year in India

हमारा देश विभिन्न प्रकार की संस्कृति भाषा और मान्यताओं का देश है। इसीलिए हमारे देश के अलग-अलग क्षेत्रों में नव वर्ष अलग-अलग तिथियों को मनाया जाता है। नव वर्ष की यह तिथि अक्सर मार्च से अप्रैल के महीने के बीच आती है।

तमिलनाडु और केरल राज्य में 13, 14 अप्रैल को नव वर्ष मनाया जाता है, तमिलनाडु में पोंगल 15 जनवरी को नव वर्ष के रूप में ही मनाया जाता है।

पंजाब में नया वर्ष 13 अप्रैल ( बैसाखी ) को मनाते हैं, आंध्र प्रदेश में इसे उगादि पर्व के हिंदू कैलेंडर नाम से जानते हैं, यह मार्च या अप्रैल के महीने ही आता है । महाराष्ट्र में नववर्ष गुड़ी पढ़वा के रूप में मार्च-अप्रैल के महीने में मनाते हैं ।

कश्मीर का कैलेंडर नवरेह 19 मार्च को प्रारंभ होता है। इसी प्रकार मारवाड़ी नया वर्ष दीपावली के दिन तथा गुजरातियों का नया वर्ष होली के दूसरे दिन होता है ।

 New Year Essay In Hindi 2023
New Year Essay In Hindi 2024
हिंदू नव वर्ष -Hindu Nav Varsh

हाँलाकि ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार नव वर्ष 1 जनवरी से प्रारंभ माना जाता है, परंतु हर साल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन से प्रारंभ होने वाले चैत्र नवरात्रि से ही हिंदू नव वर्ष का आरंभ माना जाता है । चैत्र का महीना ही हिंदू नव वर्ष का प्रथम माह माना जाता है ।

इस कैलेंडर के आधार पर ही समस्त अनुष्ठानों त्योहारों आदि के शुभ मुहूर्त तय होते हैं। इसी नव वर्ष के प्रारंभ होने के बाद से सभी शुभ तथा मांगलिक कार्य आरंभ हो जाते हैं ।

You May Also Read 

नव वर्ष की पूर्व संध्या – 31 दिसंबर । New Year’s Eve – 31 December

31 दिसंबर अर्थात नववर्ष की पूर्वसंध्या – किसी भी साल का अंतिम दिन 31 दिसंबर होता है यह वह दिन होता है जहां से नव वर्ष के प्रथम दिन के बीच की दूरी चंद घंटे की ही होती है। एक प्रकार से नव वर्ष का उत्सव 31 दिसंबर से ही प्रारंभ हो जाता है।

31 दिसंबर की शाम को लोग बड़े जोशोखरोश के साथ मनाते हैं, अपने परिवार व दोस्तों के साथ आउटिंग पर जाते हैं, रेस्टोरेंट्स में पार्टी करते हैं, डांस करते हैं, गाना – बजाना और खूब मस्ती करते हैं और पुराने वर्ष को उसकी खट्टी – मीठी यादों के साथ अलविदा कहते हैं।

जैसे ही रात्रि के 12 बजते हैं और 1 जनवरी अर्थात नया वर्ष प्रारंभ होता है लोग आतिशबाजी करते हैं , झूमते नाचते गाते हैं और एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई देते हैं।

नए साल का उत्सव – Celebration Of New Year (New Year Essay In Hindi 2024)

31 दिसम्बर की रात्रि में घड़ी की सूई जैसे ही 12:00 बजाती है , लोग खुशी से झूमने लगते हैं, नए वर्ष का स्वागत करते हैं,केक काटकर नए साल का जश्न मनाते हैं और सभी एक दूसरे को Happy New Year बोलकर नए साल की बधाई देते हैं और एक दूसरे से गले मिलते हैं।

नव वर्ष के मौके पर लोग पिछले वर्ष की अच्छी-बुरी , पुरानी यादों को भूल कर नए जोश और उत्साह के साथ नए वर्ष का स्वागत करते हैं।

नए साल का यह दिन वास्तव में एक अनूठा दिन होता है मानो हर एक के जीवन का पहला और सबसे खुशगवार दिन हो इसीलिए हर व्यक्ति पिछले वर्षों में की गई गलतियों को भूलकर एक नए जीवन की शुरुआत करना चाहता है।

लोग ऐसा मानते हैं कि यदि नए साल का पहला दिन खुशियों से भरा हो तो पूरा साल खुशियों के साथ बीतता है। नव वर्ष के अवसर पर बाजारों में, रेस्टोरेंट्स में ,घरों में और हर तरफ एक अलग ही खुशनुमा माहौल होता है चारों ओर रंग बिरंगी रोशनी तथा सजावट देखने को मिलती है।

नए वर्ष के संकल्प – Resolutions Of New Year

New Year Essay In Hindi 2023 लेख में जानें- नए साल के इसी मौके पर लोग भविष्य के लिए नए-नए संकल्प (Resolution) लेते हैं और उन पर अमल करने का स्वयं के साथ वादा करते हैं, साथ ही अपने भविष्य के लिए नए उद्देश्य ( Goal ) निर्धारित करते हैं और उन उद्देश्यों को पूरा करने का संकल्प लेते हैं।

अपने जीवन में लोग जिन उद्देश्यों में सफल नहीं हो सके नए साल के आगमन पर लोग उन उद्देश्यों को एक नई ऊर्जा और संकल्प के साथ पुनः पूरा करने के लिए एकाग्रचित्त होकर फिर से प्रयास करते हैं। क्योंकि नया वर्ष हमें हमेशा आगे बढ़ने और अपने उद्देश्यों को पूरा करने के लिए प्रेरित करता है।

दोस्तों , जैसे जब भी हम कोई नया काम शुरू करते हैं तो बड़े ही मनोयोग के साथ उस काम की शुरुआत करते हैं ठीक वैसे ही नए वर्ष का प्रारंभ हमारे जीवन की एक नई शुरुआत की तरह होता है।

जहां से हम अपने उद्देश्य और संकल्पों को पूरा करने के लिए एक पुन: संकल्पित मन से अपने सभी कामों की शुरुआत करते हैं और आगे चलकर इनमें सफलता अर्जित करते हैं।

नए साल के 10 शुभकामना संदेश, New Year Masseges, New Year Wishes – 2024, New Year 10 Best Shayri, happy new year wish

भूल जाना बीते हुए कल को

और दिल में बसा लेना आने वाले कल को

मुस्कुराते रहो चाहे जो भी हो समा

क्योंकि खुशियां लाएगा आने वाला कल

नव वर्ष की शुभकामनाएं !

=====================================

दुख रहे आपसे कोसों दूर

खुशियां और सफलता मिले भरपूर

आपकी हो पूरी सारी आशाएं

आपको नए साल की ढेरों शुभकामनाएं।

=====================================

आपकी आंखों में है जो भी सपने,

और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,

यह नया साल उन्हें सच कर जाए,

नए साल की इस मौके पर,

यही है हमारी शुभकामनाएं।

=====================================

Knock ! Knock ! Knock !

उसने कहा सपने लाया हूँ

मेरा नाम है S M S

आपको New Year Wish करने आया हूँ

Happy New Year !

=====================================

आपकी किस्मत का खुल जाए ताला

आप पर हमेशा मेहरबान रहे ऊपर वाला

यही दुआ करता है

आपका यह चाहने वाला

नव वर्ष की शुभकामनाएं!

=====================================

आपको एक

शानदार

जानदार

खूबसूरत

समृद्धिशाली

उन्नतिकारक

स्वास्थ्यवर्धक

गौरवमयी

खुशहाल

उज्जवल

उत्साहवर्धक

और अंतहीन खुशियों से भरा नया साल मुबारक हो!

=====================================

नया साल किसी अपने को

यह कहने का

सबसे अच्छा अवसर है

कि आप मेरी जिंदगी में बहुत मायने रखते हो

हैप्पी न्यू ईयर !

=====================================

प्रस्तुत नए साल में

तू जो भी चाहे वो तेरा हो

बहुत खूबसूरत हो हर दिन

और राते हो रोशनी से जगमगाती

कामयाबी हमेशा तेरे कदम चूमे मेरे यार

नव वर्ष मुबारक हो तुझे मेरे यार !

=====================================

हम हमेशा आपके दिल में रहेंगे

आपके सारे दर्द सहेंगे

कोई हम से पहले ना विश कर दे आपको

सबसे पहले हम आपको हैप्पी न्यू ईयर कहेंगे

=====================================

कभी हंसाती है कभी रुलाती है,

ये ज़िंदगी भी अज़ब रंग दिखाती है,

हंसने पर आंखो में नमी आ जाती है,

न जाने किसकी यादे हैं जो दिल में बस जाती हैं,

दुआ है इस नये साल के मौके पर,

तुम्हारा परिवार सदा मुस्कुराता रहे,

क्योंकि आप सब की मुस्कुराहट,

मुझे खुशी दे जाती है।

wishing you a happy new year

=====================================

तो दोस्तों ये था नए साल पर निबंध | New Year Essay In Hindi 2024 आपको यह लेख कैसा लगा ? हमें अपनी राय से अवश्य अवगत कराये।

नीचे Comment Box में अपनी राय ज़रूर लिखे। तो फिर मिलते हैं आपसे एक और महत्वपूर्ण , ज्ञानवर्धक और रोचक जानकारी से भरपूर Topic के साथ ।

पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद । अंत में संजीवनीहिंदी के सभी प्रिय पाठकों को हमारी ओर से नूतन वर्ष की अनंत शुभकामनायें । प्रस्तुत नव वर्ष आपके व आपके समस्त परिवार के लिये शुभ , मंगलकारी व उन्नतिकारक हो।

HAPPY NEW YEAR 2024 TO ALL THE READERS OF SANJEEVNIHINDI

You May Also Read 

51 thoughts on “नए साल पर निबंध | New Year Essay In Hindi 2024”

Leave a Comment

error: Content is protected !!