30 नवंबर 2022 को लॉन्च हुए चैट जीपीटी (ChatGPT) ने टेक्नोलॉजी (Technology) और इंटरनेट की दुनिया में हंगामा कर दिया है। लांच होने के मात्र पांचवें दिन इसके यूजर्स की संख्या 1 मिलियन के पार हो चुकी थी।
इसे अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित कंपनी OpenAI के द्वारा develop किया गया है। पूर्व में यही कंपनी GPT3 और DALL-E2 जैसे सॉफ्टवेयर भी develop कर चुकी है।
लांचिंग के दिन से ही यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। ChatGPT वास्तव में एक Chatbot जो कि AI सिस्टम पर काम करता है।
लोग जानना चाहते हैं कि वास्तव में ChatGPT क्या है ? यह कैसे काम करता है? ChatGPT For Google का क्या अर्थ है ? और बदले में लोग अपने-अपने ज्ञान के हिसाब से जवाब दे रहे हैं।
कुछ लोग मानते हैं कि ChatGPT के आने से Google का भविष्य खतरे में है, तो कुछ लोगों का मानना है कि इसके आने से नौकरियां समाप्त हो जाएंगी।
तो दोस्तों, लोगों और एक्सपर्ट्स के इन दावों में कितना दम है इस बात के बारे में हम आज अपने इस लेख चैट जीपीटी ChatGPT क्या है, यह कैसे काम करता है? | ChatGPT in Hindi 2023 में समझेंगे।
हम इस पोस्ट में आपको इसके बारे में कुछ आश्चर्यजनक तथ्य और आँकड़े बताएंगे साथ ही Chat GPT क्या है, यह कैसे काम करता है, क्या यह Google Killer है या यह Alternate of Google है और इसके यूजर्स की संख्या आदि के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से बताने जा रहे हैं, तो चलिए शुरू करते हैं ChatGPT Kya hai in Hindi
चैट जीपीटी ChatGPT क्या है, यह कैसे काम करता है? | ChatGPT in Hindi 2023
चैट जीपीटी (ChatGPT) Information 2022-23
बिन्दु | जानकारी |
---|---|
नाम (Name) | चैट जीपीटी (ChatGPT) |
वेबसाइट का नाम (Website Name) | chat.openai.com |
मुख्यालय (Head Quarter) | सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) |
रिलीज की तारीख (Release Date) | 30 Nov. 2022 |
उपकरण का प्रकार (Tool Type) | Artificial Intelligence Chatbot (AI Chatbot ) |
अकाउंट का प्रकार (Account Type) | नि:शुल्क (वर्तमान में) Free (Present) |
मूल स्वामित्व (Original Author) | OpenAI |
सीईओ (CEO) | सैम आल्टमैन (Sam Altman) |
सह-संस्थापक (Co-Founder OpenAI) | एलन मस्क (Elon Musk), John Schulman, Greg Brockman और Ilya Sutskever |
समर्थित (Backed By ) | माइक्रोसॉफ्ट, खोसला वेंचर्स और लिंक्डइन के सह-संस्थापक रीड हॉफमैन |
यूजर्स की संख्या | 20 मिलियन से अधिक |
होम पेज | यहां क्लिक करें |
ChatGPT क्या है ? (ChatGPT Kya Hai in Hindi 2023) – What is ChatGPT ?
ChatGPT (चैट जीपीटी) एक प्रकार का chatbot है जो Artificial Intelligence System (ए0आई0 सिस्टम) पर काम करता है। इस टूल को OpenAI के द्वारा विकसित किया गया है।
OpenAI ने GPT-3 के अपग्रेडेड वर्जन GPT-3.5 को विकसित करके ChatGPT AI का निर्माण किया है। GPT-3.5 ऑटोरिग्रेसिव भाषा मॉडल है। जो मानव की तरह text लिखने के लिए deep learning का इस्तेमाल करता है।
यह वीडियो के लिए स्क्रिप्ट लिखने, निबंध लिखने, ब्लॉग लिखने, कवर लेटर या किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन लिखने में आपकी मदद कर सकता है।
इसके अलावा कोई व्यंजन की रेसिपी, किसी टूर का प्लान बनाना, किसी को दिए जाने वाले गिफ्ट के लिए सुझाव या कोई एप्लीकेशन और टूल बनाने के लिए यह आपको Coding भी text के फॉर्म में दे सकता है।

यह आपके सवालों के सटीक और डायरेक्ट जवाब चैट के रूप में देता है। दरअसल आप इसे एक प्रकार का सर्च इंजन भी मान सकते हैं, परंतु इसके काम करने का तरीका गूगल से बिल्कुल भिन्न है।
ChatGPT इंटरनेट पर उपलब्ध डेटा और जानकारी और उसमें फ़ीड किए गए डेटाबेस के आधार पर आपके सवालों के जवाब के लिए टेक्स्ट बनाता और प्रदर्शित करता है।
वर्तमान में यह केवल अंग्रेजी भाषा में ही काम करता है, परंतु ऐसा माना जा रहा है कि भविष्य में यह अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध होगा।
हालांकि हमने इसे टेस्ट किया तो यह हिंदी भाषा में भी जवाब देता है, परंतु केवल तब जब आप अपना प्रश्न हिंदी में टाइप करते हैं।
ChatGPT का फुल फॉर्म क्या है ? – ChatGPT Full Form
ChatGPT का पूरा नाम (Full Form of ChatGPT in Hindi) है –
Chat | Chat |
G | Generative |
P | Pre-Trained |
T | Transformer |
ChatGPT का इतिहास – History of ChatGPT

सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) और एलन मस्क (Elon Musk) ने John Schulman, Greg Brockman और Ilya Sutskever के साथ मिलकर 2015 में ChatGPT प्रोग्राम की शुरुआत की थी। इन्होने OpenAI नाम की एक कंपनी की नीव डाली। और ChatGPT पर काम शुरू किया।
यह प्रारंभ से ही एक Non Profitable कंपनी रही थी। एलन मस्क ने कुछ समय के बाद ही इस प्रोजेक्ट को बीच में ही छोड़ दिया।
OpenAI कंपनी को खोसला वेंचर्स, माइक्रोसॉफ्ट, इंफोसिस और लिंक्डइन के सह संस्थापक रीड हॉफमैन का समर्थन प्राप्त है।
बाद में माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स ने इस प्रोजेक्ट में हैंडसम अमाउंट का इन्वेस्टमेंट किया। धीरे-धीरे यह प्रोग्राम विकसित हुआ, और 30 नवंबर 2022 में इसे लॉन्च कर दिया गया।
ChatGPT के CEO सैम आल्टमैन के अनुसार इसके यूजर्स की संख्या अब तक 20 मिलियन से अधिक हो चुकी है और बहुत तेजी से ये बढ़ रही है।
ChatGPT काम कैसे करता है ? (how chatgpt works, Website, chatgpt login, Sign up)
ChatGPT का प्रयोग वर्तमान में पूर्णतः निशुल्क है इसके लिए कुछ चार्ज नहीं किया जाता। इसका प्रयोग करने के लिए आप नीचे लिखे स्टेप को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम आपको अपने कमप्यूटर या मोबाइल में इंटरनेट ऑन करके chrome या किसी दूसरे Browser को ओपन करना होगा।
- अब सर्च बॉक्स में टाइप करें chat.openai.com और enter करें। खुलने वाले पेज पर Sign up और Log in के दो ऑप्शन होंगे। सबसे पहली बार इसे प्रयोग करने के लिए Sign up पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर आप अपना ईमेल लिखें या नीचे Sign in With Google पर क्लिक करके sign up करें।
- ऐसा करने के बाद ये अपनेआप आपके गूगल अकाउंट से आपकी detail ले लेगा। और उसके बाद आपका मोबाइल नंबर पूछकर उसका वेरीफिकेशन किया जाएगा और फिर आपका ChatGPT अकाउंट बन जाएगा।
- chatgpt login होने के बाद के पेज पर एक text box होगा जिसमे आप अपना Question/Query टाइप करके Enter बटन प्रेस करके अपना प्रश्न पूछ सकते हैं। और प्रश्न पूछने का तरीका आप ऊपर दी गई इमेजेस से देखकर जान सकते हैं।



ChatGPT OpenAI पर अकाउंट बनाने के लिए Website –
ChatGPT पर अकाउंट बनाने के लिए नीचे Website Link पर क्लिक करें –
चैट जीपीटी Website | यहाँ क्लिक करें |
ChatGPT गूगल से किस प्रकार अलग है – chatgpt vs google
दोस्तों, आप जब भी गूगल पर अपना कोई प्रश्न सर्च करते हैं तो गूगल उससे संबंधित बहुत सारी वेबसाइट ओपन कर देता है।
अब आपको उन सब वेबसाइट में से अपने सवाल का जवाब ढूंढना थोड़ा मुश्किल काम बन जाता है, और इसमें समय भी ज्यादा लगता है।

अब बात करते हैं Open AI ChatGPT की इस प्लेटफार्म पर आप जब अपना प्रश्न लिखते हैं, तो यह आवश्यकतानुसार कुछ लाइनों में केवल आपके प्रश्न का जवाब chat के रूप में लिखकर आपके सामने प्रस्तुत कर देता है।
इस प्रकार चैट जीपीटी के द्वारा आपके प्रश्नों का सटीक उत्तर दिया जाता है, और आपका समय भी बचता है।
ChatGPT आपके सवालों के सटीक जवाब देता है –
चैट जीपीटी प्लेटफार्म गूगल से कई मायनों में अलग है। इसके लॉन्चिंग से पहले लगभग 24 साल तक गूगल ने सर्च इंजन के तौर पर पूरी दुनिया पर एकछत्र शासन किया है।
परंतु अब चैट जीपीटी के लांच होने के बाद ऐसा लगने लगा है कि इसने गूगल की बादशाहत को कहीं ना कहीं चैलेंज जरूर किया है। चैट जीपीटी प्लेटफार्म पर आपको अपने सवालों के सटीक जवाब मिलते हैं।
इसमें गूगल की तरह आपको अधिक वेबसाइट्स खोलकर नहीं देखनी पड़तीं और ना ही आपका समय बर्बाद होता है। ChatGPT आपके सवालों के जवाब तुरंत चैट की शक्ल में आपके सामने लिखकर प्रस्तुत कर देता है।
यदि आप उस जवाब से संतुष्ट नहीं है तो आप रीजेनरेट बटन दबाकर अपने सवाल का दोबारा जवाब मांग सकते हैं, और यह आपको आपके सवाल का एक दूसरा उत्तर प्रस्तुत कर देता है।

ChatGPT से क्या काम किए जा सकते हैं ? What Tasks Can be Done With ChatGPT ?
लोग जानना चाहते हैं कि ChatGPT क्या है और कैसे काम करता है ? वास्तव में ChatGPT AI भविष्य में एक बहुउद्देशीय प्लेटफ़ॉर्म बन सकता है, इसकी मदद से निम्न कार्य किये जा सकते हैं –
- कॉन्टेंट लिखना ( content writing)
- कॉपीराइटिंग ( copyrighting )
- ई-मेल लिखना ( email writing)
- कुछ भी योजना बनाएं ( plan anything)
- सोशल मीडिया के लिए कैप्शन लिखना ( caption writing for social media)
- कोडिंग करना ( coding)
- निबंध लिखना ( essay writing)
- कॉन्टेन्ट लेखन के विचार (content ideas)
- वीडियो के लिए स्क्रिप्ट लिखना ( script writing for videos)
- कवर लेटर और प्रार्थना पत्र लिखना ( cover letter and application)
ChatGPT से पैसा कैसे कमाया जा सकता है ? How Money Can be Earn From Chat GPT ?
दोस्तों ChatGPT की मदद से हम भविष्य में कई प्रकार के काम कर सकेंगे। साथ ही आप इसका इस्तेमाल करके पैसा भी कमा सकते हैं।
यदि आप नहीं जानते ChatGPT की मदद से पैसा कैसे कमाएं ? तो यहाँ हम आपको बता रहे हैं कि आप इसकी मदद से क्या-क्या काम करके पैसा कमा सकते हैं।
- एक ब्लॉगर की तरह (As a Blogger)
- कांटेन्ट लेखक की तरह (As a Writer)
- एक डेवलपर और प्रोग्रामर की तरह (As a Developer and Programmer)
- ईमेल मार्केटर की तरह (As a Email Marketer)
- एक कॉपीराइटर की तरह (As a Copywriter)
- सोशल मीडिया मैनेजर की तरह (As a Social Media Manager)
ChatGPT की प्रमुख विशेषताएं – Chat GPT Main Features
ChatGPT अब तक के सबसे इंटेलिजेंट Chatbot में से एक है। यह अपने यूजर्स के इंटेलिजेंट, क्रिएटिव और लॉजिकल प्रश्नों के जवाब तुरंत देता है।
इसकी अपनी कुछ विशेषताएं हैं। हम अपने इस ब्लॉग पोस्ट में आपको चैट जीपीटी की विशेषताओं के बारे में बताते हैं।
- जब आप चैट जीपीटी से लगातार चैट करते हैं तो यह पिछले जवाब और संकेतों को याद रखता है।
- यह यूजर्स को उनके रिएक्शंस में सुधार करने की अनुमति देता है।
- चैट जीपीटी में मॉडरेशन API के द्वारा यूजर्स के सवालों को फिल्टर किया जाता है। जिससे कि आपत्तिजनक भाषा और शब्दों को चैट जीपीटी में एंटर और प्रोड्यूस होने से रोका जा सके।
- मॉडरेशन API के माध्यम से संभावित रूप से होने वाले सेक्सिस्ट या नस्लवादी संकेतों को खारिज कर दिया जाता है।
ChatGPT की सीमाएं – Limitations of ChatGPT
दुनिया में विकसित हर तकनीक मनुष्य के द्वारा ईजाद की गई है, परंतु यह भी सत्य है कि हर तकनीक की अपनी कुछ सीमाएं होती हैं। समान रूप से ChatGPT की भी कुछ सीमाएं हैं। वैसे भी यह मॉडल अभी अपने परीक्षण के चरण में है।
दरअसल OpenAI ने अपने इस मॉडल को परीक्षण के चरण में अभी इसलिए लांच किया है जिससे कि वह इसको और डेवलप करने के लिए लोगों के फीडबैक ले सकें।
आइए दोस्तों अब ChatGPT की सीमाओं के बारे में बात करते हैं –
- ChatGPT की सबसे बड़ी सीमितता यही है कि इसको केवल 2021 तक के डेटा से ट्रेंड किया गया है, अतः ये उसके बाद की सूचनाओं पर आपको जवाब नहीं देता।
- ये कभी-कभी कुछ गलत उत्तर भी लिखता है, जो एक नजर में सही दिखाई देते हैं परंतु वास्तव में वे सही नहीं होते और ना ही यूजर्स को कोई वैल्यू प्रदान करते हैं।
- यह आपके किसी विशिष्ट प्रश्न का उत्तर देने से मना कर सकता है यह कहकर कि उसके पास इस उत्तर के लिए आवश्यक डेटा नहीं है।
- यह कुछ वाक्यांश बहुत ज्यादा प्रयोग करता है जैसे कि वह OpenAI द्वारा ट्रेंड एक भाषा मॉडल है ।
- हालांकि इस मॉडल को अश्लील और हानिकारक सवालों के जवाब न देने के लिए प्रशिक्षित किया गया है परंतु फिर भी यह कभी-कभी उनके जवाब देता है।
क्या ChatGPT जल्द ही एक Paid प्लेटफ़ॉर्म होगा ? Will ChatGPT be a Paid Platform Soon ?
ChatGPT अपनी संकल्पना से ही एक नॉन प्रॉफ़िट प्लेटफ़ॉर्म (NonProfit Platform) है। परंतु यदि इसके CEO की बात पर गौर करें तो ऐसा लगता है कि ये भविष्य में एक Paid प्लेटफ़ॉर्म हो जाएगा, अर्थात यूजर्स को इसे उपयोग में लाने के लिए पैसे खर्च करने होंगे।
दोस्तों, दरअसल चैट जीपीटी के CEO Sam Altman ने अपने एक ट्वीट में बताया कि उन्हें किसी समय चैट जीपीटी का मुद्रीकरण (Monetize) करना होगा, क्योंकि इसके chatbot को चलाने के लिए उस पर आने वाली Computing Cost “आँखों में पानी लाने वाली” है।
Elon Musk ने चैट जीपीटी के लिए ट्विटर के डेटाबेस के प्रयोग के बारे में ट्वीट करके बताया कि उन्होंने OpenAI को ट्विटर के डाटा की सप्लाई रोक दी थी, उनके अनुसार OpenAI पहले नॉनप्रॉफिट और ओपन सोर्स थी, परंतु अब ऐसा नहीं है।
ChatGPT किन देशों में उपलब्ध नहीं है –
हालांकि ChatGPT को हाल ही में वर्ल्डवाइड लांच किया है परंतु फिर भी कुछ कारणों से यह कुछ देशों में उपलब्ध नहीं है।
अपने इस लेख चैट जीपीटी (ChatGPT) क्या है, यह कैसे काम करता है? | ChatGPT in Hindi 2023 में हम उन देशों की सूची दे रहे हैं जहां GPT-3 और ChatGPT तकनीक अभी उपलब्ध नहीं है।
- रूस
- यूक्रेन
- चीन
- ईरान
- अफगानिस्तान
- वेनेजुएला
- बेलारूस
इनके अलावा मिस्र के कुछ यूजर्स का भी कहना है कि वे इस प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है।
ChatGPT के बारे में रोचक तथ्य – Interesting Facts about ChatGPT
- चैट जीपीटी (ChatGPT) को पिछले वर्ष 2022 में 30 नवंबर को लांच किया गया।
- जबकि इसका बेहतर और नया एंबेडिंग मॉडल 15 दिसंबर 2022 को लांच किया गया था।
- चैट जीपीटी की मूल कंपनी OpenAI है। इसके CEO सैम आल्टमैन हैं।
- चैट जीपीटी ने लांच होने के मात्र 5 दिन में ही 1 मिलियन यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया था जो एक कीर्तिमान है।
- ChatGPT आपके सवालों के जवाब देने के लिए केवल 2021 से पहले का ही डेटा इस्तेमाल कर सकता है, क्योंकि इसकी ट्रेनिंग 2021 में समाप्त हो गई थी।
- OpenAI की स्थापना 2015 में की गई थी। इसके संस्थापक Elon Musk, John Schulman, Sam Altman, Greg Brockman aur Ilya Sutskever थे।
- OpenAI कंपनी को खोसला वेंचर्स, माइक्रोसॉफ्ट, इंफोसिस और लिंक्डइन के सह संस्थापक रीड हॉफमैन का समर्थन प्राप्त है।
- एक रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर 2022 में OpenAI वेबसाइट दुनिया की सबसे लोकप्रिय वेबसाइटों में 1441 वीं वेबसाइट बन चुकी थी।
- इस कंपनी में कर्मचारियों की संख्या 100 से ज्यादा है।
- जिन्होंने तकनीक का लाइसेंस लिया है, यह कंपनी ऐसे डेवलपर्स से लगभग 2000 शब्दों की सामग्री जनरेट करने के लिए एक पैसा या उससे कुछ अधिक चार्ज करती है।
- OpenAI टेक्स्ट संकेतों से एक इमेज बनाने के लिए लगभग 2 सेंट चार्ज करता है।
- माइक्रोसॉफ्ट से OpenAI को 1 अरब डॉलर की बड़ी रकम मिली थी।
- Microsoft Azure OpenAI को समर्थन करता है और उसे ChatGPT के लिए जरूरी कमप्यूटेशनल ताकत देता है।
- माना जाता है कि कंपनी के दूसरे शेयर की बिक्री में OpenAI का मूल्य $ 20 बिलियन था।
- OpenAI ने दावा किया है कि वे वर्ष 2024 के अंत तक $1 बिलियन का रेवेन्यू जेनरेट कर लेंगे।
- 2023 के अंत तक OpenAI के द्वारा $200 मिलियन रेवेन्यू जेनरेट करने की उम्मीद है
- OpenAI कंपनी जो पहले पूरी तरह नॉनप्रॉफिट कंपनी थी, वर्ष 2019 में ” कैप्ड ” फॉर प्रॉफिट में बदल गई।
- OpenAI ने 2020 में GPT-3 लांच किया था। इस मॉडल का निर्माण नेट पर उपलब्ध अरबों-खरबों शब्दों का प्रयोग करके किया गया, यह एक प्रशिक्षित भाषा मॉडल है।
- कंपनी ने 2021 में DALL-E को लांच किया। यह सॉफ्टवेयर इनपुट किए गए डाटा से लगभग वास्तविक इमेज जनरेट करता है।
- दिसंबर 2022 तक OpenAI के 21 मिलीयन मासिक यूजर्स थे ।
- OpenAI वेबसाइट पर अकेले अमेरिका से 21% ट्रैफिक आता है।
ChatGPT के एक्टिव यूजर्स की संख्या – Number of Active Users of ChatGPT
चैट जीपीटी ने लांचिंग के बाद यूजर्स की संख्या के मामले में कीर्तिमान स्थापित किया है। दरअसल इसके CEO सैम अल्टमैन ने इसकी लांचिंग के एक सप्ताह बाद 5 दिसंबर 2022 को इस प्लेटफ़ॉर्म की उपलब्धि के बारे में ट्वीट किया था। लांचिंग के 5 दिनों के भीतर ही इसने 1 मिलियन यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया था।
वर्तमान में इसके 20 मिलियन से अधिक यूजर्स हैं। चैट जीपीटी के द्रुतगति से बढ़ते यूजर्स को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि 2023 के अंत तक यह 1 बिलियन यूजर्स के आँकड़े को पार कर लेगा।
क्या चैट जीपीटी गूगल का किलर साबित होगा ? Will ChatGPT be Google Killer ?
हालांकि गूगल पिछले 24 सालों से अस्तित्व में है और इसका विभिन्न क्षेत्रों में प्रयोग इस कदर विस्तारित हो चुका है कि अब इसके बिना जीने की कल्पना करना मुश्किल लगता है।
जबकि ChatGPT का जन्म अभी 30 नवंबर 2022 को ही हुआ है परंतु फिर भी इसके काम करने के तरीके, समय की बचत और आपके सवालों के सटीक जवाब देने के कौशल के कारण लोग इसे गूगल से बेहतर मान रहे हैं।
और तो और कुछ विशेषज्ञ तो मनाने लगे हैं कि ये गूगल के बिजनेस को बहुत ज्यादा प्रभावित करेगा और उसके अस्तित्व को समाप्त कर देगा।
चैट जीपीटी जिस डेटा को आपके सामने प्रस्तुत करता है वह अधिकांश 2021 से पहले का है जो कि अलग-अलग साइटों से लिया गया है।
अगर ऐसा हुआ कि लोग ChatGPT द्वारा जेनरेट की गई जानकारी और ब्लॉग को नेट पर पोस्ट करते हैं तो इससे डेटा की प्रमाणिकता को नुकसान होगा।
जबकि गूगल यूजर्स के Intent के आधार पर उनको प्रदान की जाने वाली सामग्री की प्रमाणिकता पर अपना ध्यान फोकस करता है। माना जा रहा है कि प्रमाणिक और विश्वसनीय डेटा प्रदान करने के लिए अभी चैट जीपीटी सक्षम/कुशल नहीं है।
गूगल का एल्गोरिथ्म बिल्कुल अलग और बहुत प्रभावशाली है अतः कहा जा सकता है कि ChatGPT के लिए गूगल को kill करना बेहद कठिन कार्य है।
परंतु यदि चैट जीपीटी अपने एल्गोरिथ्म को भविष्य में ज्यादा प्रभावशाली बना लेता है और अपने चैटबॉट को आधुनिकतम व नवीनतम डाटा से ट्रेंड करता है तो संभव है कि भविष्य में यह गूगल को पीछे छोड़ दे।
क्या ChatGPT रोजगार अवसरों को खत्म कर देगा ? Will ChatGPT Kill Job Opportunities?
चैट जीपीटी के बारे में या उसकी परफॉर्मेंस देखकर ऐसा नहीं लगता कि इससे नौकरियां प्रभावित होंगी। हां इतना जरूर संभव है कि भविष्य में टेक्नोलॉजी और इंटरनेट के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के रोजगार पर इसका कुछ प्रभाव पड़े।
परंतु यह सिर्फ चैट जीपीटी के कारण ही नहीं होगा, बल्कि टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में ऐसा हमेशा होता रहा है और होता रहेगा कि नई टेक्नोलॉजी आने पर कुछ रोजगार अवश्य कम होंगे।
पहली बार कंप्यूटर आने के बाद से अब तक कंप्यूटर टेक्नोलॉजी ने अनगिनत रोजगारों की उपलब्धता को समाप्त कर दिया है।
विभिन्न शीर्ष श्रोतों से ChatGPT के लिए प्राप्त मिली जुली प्रतिक्रियाएं –
ChatGPT ने अपने लांच के साथ ही इंटरनेट की दुनिया में हंगामा खड़ा कर दिया था। इसको प्रयोग करने के बाद यूजर्स ने पॉजिटिव और निगेटिव मिलीजुली प्रतिक्रियाएं दी हैं दोस्तों अब हम उसके बारे में बात करते हैं।
- “द गार्जियन” के राइटर का मानना है कि चैट जीपीटी का चैटबॉट मानव जैसा प्रभावशाली कॉन्टेन्टऔर टेक्स्ट जेनरेट कर सकता है।
- प्रसिद्ध न्यूयॉर्क टाइम्स ने दिसंबर 2022 में कहा कि अब तक आम लोगों के लिए जितने भी AI चैट बोट बनाए गए हैं, ChatGPT उनमें सर्वश्रेष्ठ है।
- अटलांटिक के “ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर” 2022 में डेरेक थॉम्पसन ने “जेनरेटिव ए आई विस्फोट” सामग्री में चैट जीपीटी को प्रयोग किया था। उसके बाद उन्होंने कहा कि तकनीक हमारे दिमाग को बदलकर हमारे सोचने के तरीके, काम करने के तरीके और हमारी रचनात्मकता को प्रभावित कर सकती है।
- अर्थशास्त्री पॉल क्रुगमैन ने दिसंबर 2022 में इस बात के बारे में शंका व्यक्त की थी कि ChatGPT ज्ञान आधारित श्रमिकों की मांग और उनके रोजगार को प्रभावित करेगा।
- वहीं अपने एक ट्वीट में एलोन मस्क ने ChatGPT को डरावना कहा, और आगे कहा कि मानवता खतरनाक रूप से एक मजबूत AI से दूर नहीं है।
- ब्लीपिंग कंप्यूटर के शर्मा ने बताया कि यह बोट फिशिंग और मेलवेयर ईमेल लिख सकता है।
- दिसंबर 2022 में स्टैक ओवेरफ़्लो ने चैट जीपीटी से उत्पन्न अस्पष्ट रेस्पॉन्स के कारण उसका उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया।
- OpenAI के निर्माता और ChatGPT के CEO सैम आल्टमैन ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा कि “उन्नत सॉफ्टवेयर एक बाद साइबर सुरक्षा जोखिम पैदा कर सकता है।”
और देखते ही देखते ChatGPT हो गया है Paid…..
और दोस्तों, जैसा कि माना जा रहा था कि जल्द ही ChatGPT को प्रयोग करने के लिए पैसे चुकाने होंगे, तो इस लेख को लिखते-लिखते ही यह Paid हो चुका है।
दरअसल OpenAI की ओर से हाल ही में इस जानकारी को साझा किया गया है कि ChatGPT के प्रयोगकर्ताओं को अब इसके प्रयोग के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
वैसे ChatGPT का एक फ्री वर्जन भी उपलब्ध होगा। यह बहुत सीमित होगा, अब इसमें कितने फीचर्स उपलब्ध होंगे यह स्पष्ट नहीं है।
परंतु paid यूजर्स को प्रयोग करने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा और उन्हे वरीयता मिलेगी। परंतु फ्री यूजर्स को इसे यूज करने के लिए इंतजार करना पड़ेगा।
ChatGPT को प्रयोग करने के लिए कितना खर्च करना होगा –
जी हाँ…इसको यूज करने के लिए जो कीमत यूजर्स को चुकानी होगी वह चौंकाने वाली है। OpenAI ने इसका जो प्रोफेशनल प्लान लांच किया है उसके लिए यूजर्स को प्रतिमाह $42 अर्थात लगभग रु0 3400 और रु0 40800 वार्षिक चुकाने होंगे जो कि एक आम भारतीय के लिए बड़ी रकम होती है। इससे यूजर्स निराश हैं।
निष्कर्ष – Conclusion
वर्तमान समय में जब AI (Artificial Intelligence) का प्रभाव बहुत तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे समय में मानव जैसे रियलिस्टिक और पावरफुल बॉट के साथ चैट जीपीटी को वास्तव में विकास और उपलब्धियों का एक लंबा सफर तय करना बाकी है।
OpenAI दिन प्रतिदिन अपनी मॉडल की लिमिटेशंस को दूर करने तथा चैटबॉट को और अधिक विकसित करने के लिए काम रहा है।
हम उम्मीद करते हैं कि भविष्य में OpenAI का ChatGPT बॉट एक बेहतर त्रुटि रहित तथा और अधिक स्मार्ट Chatbot होगा। जिसके लिए OpenAI इसे लगातार अपडेट कर रहा है।
FAQ
प्रश्न – ChatGPT का पूरा नाम (Full Form) क्या है ?
उत्तर –
Chat
Generative
Pre-Trained
Transformer
प्रश्न – ChatGPT कब लॉन्च हुआ ?
उत्तर – 30 नवंबर 2022
प्रश्न – Chat GPT किस भाषा में काम करता है ?
उत्तर – English
प्रश्न – ChatGPT की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
उत्तर – chat.openai.com
प्रश्न – क्या ChatGPT गूगल को Replace कर देगा?
उत्तर – ChatGPT के लिए ऐसा कर पान संभव नहीं है। क्योंकि गूगल का अपना अलग एक विशाल अलगोरिथम है। इसलिए उसे रिप्लेस करना आसान नहीं है।
प्रश्न – क्या ChatGPT से हिन्दी भाषा मे कंटेन्ट बनाया जा सकता है?
उत्तर – हाँ इससे हिन्दी भाषा में कंटेन्ट लिखा जा सकता है पर इसके लिए आपको अपना प्रश्न भी हिन्दी में लिखना होगा। खुद मैंने भी ऐसा करके देखा है, परंतु हिन्दी में इसकी स्पीड कम है।
प्रश्न – क्या ChatGPT Wikipedia को Replace कर देगा?
उत्तर – नहीं ये ऐसा नहीं कर सकता क्योंकि विकिपिडिया के पास लेटेस्ट इंफोरमेशन होती है पर इसके पास नहीं।
प्रश्न – क्या Future में Content Writers का जॉब खतम हो जाएगा?
उत्तर – नहीं। अच्छे ब्लॉगर्स स्वयं या कंटेन्ट राइटर से ही पोस्ट लिखवाते हैं। क्योंकि वे जानते हैं कि गूगल का अलगोरिथ्म इतना शानदार है कि वह आपके टेक्स्ट को पकड़ लेगा और आपका कंटेन्ट प्लेगरिस्म में आ जाएगा।
हमारे शब्द – Our Words
दोस्तों ! आज के इस लेख चैट जीपीटी ChatGPT क्या है, यह कैसे काम करता है? | ChatGPT in Hindi 2023 में हमने आपको ChatGPT Kya hai in Hindi 2023 और चैट जीपीटी कैसे काम करता है के बारे में वृहत जानकारी उपलब्ध कराई है।
हमें पूर्ण आशा है कि आपको यह जानकारी और यह लेख chat gpt kya hai, chat gpt in hindi अवश्य पसंद आया होगा।
यदि आप में से किसी भी व्यक्ति को इस लेख से संबंधित कुछ जानकारी अथवा सवाल पूछना हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।
प्रिय पाठकों, आपको हमारे लेख तथा उनसे संबंधित विस्तृत जानकारी कैसी लगती है ? आपकी सराहना और समालोचना से ही हमारी लेखनी को बेहतर लेखन के लिए ऊर्जा रूपी स्याही मिलती है, अतः नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय लिखकर हमारा मार्गदर्शन अवश्य करते रहे।
दोस्तों, जल्द मिलते हैं एक और नये, जानकारी से परिपूर्ण, प्रेरणादायक, रोमांचक, जानदार और शानदार शाहकार के साथ।
लेख पूरा पढ़ने और हमारे साथ बने रहने के लिए आपका हृदय से धन्यवाद !
अंत में – हमारे आर्टिकल पढ़ते रहिए, हमारा उत्साह बढ़ाते रहिए, खुश रहिए और मस्त रहिए।
ज़िंदगी को अपनी शर्तों पर जियें ।
देखिए WebStory –
12 thoughts on “चैट जीपीटी ChatGPT क्या है, यह कैसे काम करता है? | ChatGPT in Hindi 2023”