Pradhanmantri Sangrahalaya in Hindi | प्रधानमंत्री संग्रहालय उद्घाटन 2022

Rate this post

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल 2022 को सुबह लगभग 11 बजे प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन आज़ादी का अमृत महोत्सव के दौरान करेंगे। हमारे देश की मौजूदा सरकार ने नई दिल्ली स्थित तीन मूर्ति भवन परिसर में एक विशाल संग्रहालय का निर्माण कराया है, जिसे प्रधानमंत्री संग्रहालय का नाम दिया गया है।

यह संग्रहालय दुनिया के विशेष संग्रहालयों में से एक होगा क्योंकि इसमें देश के स्वतंत्रता आंदोलन से प्रारंभ करते हुए संविधान निर्माण तथा वर्तमान के आधुनिक भारत की कहानी को विभिन्न प्रदर्शनियों के माध्यम से बताया गया है।

साथ ही इसमें देश के सभी 14 प्रधानमंत्रियों व  उनके द्वारा किए गए कार्यों का निरूपण किया जाएगा,और यह संग्रहालय हमारे देश के सभी प्रधानमंत्रियों को समर्पित किया जाएगा।

लेख में आप जानेंगे इस म्यूजियम में देश के स्वाधीनता संग्राम से लेकर संविधान के निर्माण से होते हुए वर्तमान तक की कहानी यह संग्रहालय हमें दिखाता है।

इसे देखने से इस बात का भी आभास मिलता है कि किस प्रकार हमारे देश के प्रधानमंत्रियों ने देश के सामने आने वाली गंभीर चुनौतियों के बाद भी देश को आगे लेकर आए और देश की प्रगति के लिए काम किया।

दोस्तों आज हम अपने इस लेख ( Pradhanmantri Sangrahalaya in Hindi | प्रधानमंत्री संग्रहालय उद्घाटन 2022 ) में आपको इस विशिष्ट संग्रहालय के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां विस्तार से बताने जा रहे हैं अतः इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें ।

Table of Contents

Pradhanmantri Sangrahalaya in Hindi, Pradhanmantri Sangrahalaya Information

बिन्दु जानकारी
संग्रहालय का  नाम  प्रधानमंत्री संग्रहालय
उद्घाटन किसके द्वारा किया जाएगाप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
संग्रहालय किसको समर्पित हैदेश के समस्त प्रधानमंत्रियों को
निर्माण स्थल तीन मूर्ति भवन, नई दिल्ली
मंजूरी कब दी गई  2018 में
उद्घाटन की तारीख14 अप्रैल 2022
संग्रहालय बनाने का उद्देश्य  भारत की आने वाली पीढ़ियों को अपने सभी प्रधानमंत्रियों के व्यक्तित्व, कार्यों, नेतृत्व क्षमता व उपलब्धियों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना।
संग्रहालय की लागत 271 करोड़ रुपए
होम पेज यहाँ क्लिक करें

प्रधानमंत्री संग्रहालय क्या है/कहाँ है ? What/Where is the Prime Minister’s Museum ?

दरअसल पिछले माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में कैबिनेट की एक बैठक हुई उस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पहले से ही मौजूद नेहरू संग्रहालय (नेहरू संग्रहालय भवन) को प्रधानमंत्री संग्रहालय में समाहित करते हुए परिवर्तित किया जाएगा।

और इस संग्रहालय में देश के सभी प्रधानमंत्रियों की यादों व कार्यों को सहेजा और प्रदर्शित किया जाएगा ।

इस मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने कहा था कि हमारी सरकार पूर्व के समस्त प्रधानमंत्रियों के कार्यों व योगदान को स्वीकार करती है, अतः हम उनके योगदान को मान्यता देना चाहते हैं ।

pradhanmantri sangrahalay 2022 in hindi
Pradhanmantri Sangrahalaya in Hindi

यह एक विशिष्ट प्रकार का म्यूजियम है जिसमें हमारे देश केभूतकाल से लेकर वर्तमान तक के समस्त प्रधानमंत्रियों के व्यक्तित्व, कार्यों, उपलब्धियों को गैलरी बनाकर उन के माध्यम से दिखाया जाएगा।

इस म्यूजियम में अब तक के समस्त 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों की अलग-अलग गैलरी बनाई जाएंगी और प्रत्येक गैलरी में अलग- अलग प्रधानमंत्रियों के दूरदर्शिता पूर्ण कार्य, उनके कार्यकाल में देश में किए गए विकास कार्यों तथा देश के लिए उनके योगदान को दर्शाया जाएगा।

संग्रहालय में होंगे दो ब्लॉक – There will be Two Blocks in the Museum

प्रधानमंत्री संग्रहालय, पहले से ही मौजूद नेहरू संग्रहालय भवन तथा नये संग्रहालय का एक संयुक्त रूप है। क्योंकि प्रधानमंत्री संग्रहालय में नेहरू संग्रहालय को भी समाहित कर लिया गया है ।

नेहरू संग्रहालय (Nehru Museum) को प्रधानमंत्री संग्रहालय में समाहित करके पीएम संग्रहालय block-1 का नाम दिया गया है।

इस संग्रहालय में पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन तथा देश के लिए उनके योगदान से संबंधित समस्त जानकारियों को अत्याधुनिक तकनीकों के माध्यम से पेश किया गया है।

तथा दुनिया भर से उन्हें मिलने वाले उपहारों को भी ब्लॉक-1 में प्रदर्शित किया जाएगा। संग्रहालय के शेष भाग को पीएम संग्रहालय ब्लॉक-2 का नाम दिया गया है।

संग्रहालय का डिजाइन व क्षेत्रफल – Museum Design and Area

यह विशाल संग्रहालय कुल 10,491 वर्गमीटर में फैला हुआ है। सबसे विशेष इस संग्रहालय का डिजाइन है जो बदलते भारत (भविष्य का भारत) की कहानी से प्रेरित है। इस इमारत को नेताओं के हाथों का आकार दिया गया है ।

अर्थात यह एक ऐसी कल्पना को साकार करता है कि हमारे देश के प्रतिभाशाली और विकासशील प्रधानमंत्रियों के हाथों में भारत का सुंदर भविष्य सुरक्षित रहा है।

क्योंकि उन्होंने हमारे देश को समय-समय पर गंभीर चुनौतियों से उबारा और देश का चहुमुखी विकास सुनिश्चित किया।

इस संग्रहालय की एक और विशेषता है कि इसके निर्माण के लिए किसी एक भी पेड़ को काटा नहीं गया है, और न ही प्रत्यारोपित किया गया है। म्यूजियम के निर्माण में मजबूती (टिकाऊ) तथा ऊर्जा संरक्षण का पूरा ध्यान रखा गया है।

You May Also Like

प्रधानमंत्री संग्रहालय को बनाने का क्या उद्देश्य है ? What is the Purpose of Making the Prime Minister’s Museum ?

दोस्तों, दरअसल हमारे देश की वर्तमान युवा पीढ़ी देश आजाद होने के 75 सालों  से बनते आ रहे हमारे महान प्रधानमंत्रियों तथा उनके कार्यों व व्यक्तित्व से अनभिज्ञ हैं। 

म्यूजियम को बनाने का सबसे बड़ा उद्देश्य यही है कि हमारे देश की युवा पीढ़ी देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों के कार्य, उनकी कार्यशैली, व्यक्तित्व और दूरदर्शिता तथा देश के विकास के लिए उनके योगदान को समझ सकेंगे।

उनके अंदर प्रधानमंत्रियों के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर उनमें राजनीतिक क्षमताओं का विकास होगा।

संग्रहालय की जानकारी के स्रोत – Museum Information Sources

संग्रहालय में प्रदर्शन के लिए देश के सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के बारे में काफी जानकारियां जुटाई गई है, इन जानकारियों के लिए उनके परिवारों से भी संपर्क स्थापित किए गए, इसके अतिरिक्त जानकारी जुटाने के लिए निम्नलिखित स्रोतों का इस्तेमाल किया गया है-

  • फिल्म डिविजन
  • दूरदर्शन
  • संसद टीवी
  • मीडिया हाउस ( देसी एवं विदेशी )
  • रक्षा मंत्रालय
  • प्रिंट मीडिया
  • विभिन्न सरकारी संस्थाएं
  • विदेश मंत्रालय के संग्रहालय
  • विदेशी न्यूज़ एजेंसी

संग्रहालय में प्रदर्शित की जाने वाली वस्तुएं – Museum Exhibits

संग्रहालय में प्रत्येक प्रधानमंत्री से जुड़ी उनकी यादों का स्मरण कराने वाली विभिन्न प्रकार की वस्तुओं का इस संग्रहालय में प्रदर्शन किया जाएगा उनमें से कुछ प्रमुख वस्तुएं हैं –

  • सम्मान
  • पदक
  • स्मारक टिकट
  • सिक्के
  • महत्वपूर्ण पत्राचार
  • उपहार
  • यादगार वस्तुएं
  • व्यक्तिगत वस्तुएं

उपरोक्त के अतिरिक्त देश के प्रथम प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू को मिले हुए विभिन्न उपहारों को भी इस संग्रहालय में प्रदर्शित किया जाएगा ।

कार्य प्रदर्शन के लिए किया गया है अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल –

प्रधानमंत्री संग्रहालय में लोगों तक सूचनाएं आसानी से पहुंचे, तथा उन्हें आसानी से समझ में आए , साथ ही ये प्रदर्शंनियां देखने में मनोरंजक भी लगे।

इस बात का ख्याल रखते हुए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी-आधारित संचार सुविधाओं व तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है। चीजों के प्रदर्शन के लिए निम्नलिखित तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है –

  • वर्चुअल रियलिटी
  • इंटरेक्टिव स्क्रीन
  • कंप्यूटराइज्ड काइनेटिक मूर्तियां
  • स्मार्टफोन एप्लीकेशन
  • ऑगमेंटेड रियलिटी
  • होलोग्राम
  • मल्टी-टच
  • मल्टीमीडिया
  • इंटरेक्टिव कियोस्क

किसी भी पीएम के साथ फ़ोटो खिंचवाने का भी मौका –

पी एम म्यूजियम कि सबसे बड़ी विशेषताओं में से एक विशेषता यह भी है कि आप वर्चुअल तकनीक की मदद से अपनी पसंद के किसी भी पूर्व अथवा वर्तमान प्रधानमंत्री के साथ अपना फोटो भी खिंचवा सकते हैं

उभरते भारत और संस्कृति को दर्शाने वाला डिजाइन-

इस म्यूजियम की स्थापत्य कला ऐसी है  मानो पत्थरों के ऊपर भविष्य के भारत की तस्वीर उकेरी गई हो  म्यूजियम का पूरा डिजाइन भारतीय संस्कृति व राष्ट्रीय प्रतीकों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

अतः इस इमारत का ‘लोगो’ भारतीय लोकतंत्र का प्रतीक अशोक चक्र से उद्धृत है और धर्मचक्र धारण करने वाले राष्ट्र के लोगों के हाथों का प्रतिनिधित्व करता है।

इसके अलावा इस म्यूजियम में और भी बहुत कुछ ऐसी विशेषताएं हैं। इस संग्रहालय में देश के स्वतंत्रता संग्राम से लेकर संविधान निर्माण और वर्तमान तक की समस्त कहानी को बताने वाली प्रदर्शनियां हैं।

इस म्यूजियम में कुल 43 दीर्घाएं हैं , ऐसी विशेषताओं से सुसज्जित देश का यह बहुत ही विशाल और भव्य म्यूजियम होगा।

म्यूजियम का उद्घाटन 14 अप्रैल को ही क्यों ? Why the Museum Inaugration on April 14 ?

विगत 2 वर्षों में कोरोना पैन्डेमिक के कारण भविष्य में किए जाने वाले किसी भी कार्य और उसके समय को लेकर स्थिरता नहीं रही शायद ऐसे ही कुछ कारणों से म्यूजियम का उद्घाटन दो बार टल चुका है ।

पहली बार 25 दिसंबर को इस म्यूजियम का उद्घाटन होना था, इस दिन हमारे देश के पूर्व श्री प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी की जयंती होती है और इस दिन को देश में ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

उसके बाद स्थगित की गई तारीख को पुनः 26 जनवरी किया गया परंतु फिर से अज्ञात कारणों से इस तारीख पर भी म्यूजियम का उद्घाटन नहीं हो सका।

परंतु अब इसके उद्घाटन के लिए तीसरी बार 14 अप्रैल 2022 की तारीख निश्चित की गई है क्योंकि 14 अप्रैल की तारीख भारत के लिए एक विशिष्ट दिन है, इस दिन भारत के संविधान निर्माता डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी का जन्मदिन है।

हम ऐसी उम्मीद करते हैं कि इस बार हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों उद्घाटन का यह शुभ कार्य अवश्य हो जाएगा ।

इस उद्घाटन को लेकर स्वयं प्रधानमंत्री व अन्य नेतागण भी काफी उत्साहित व उत्सुक हैं क्योंकि श्री मोदी जी ने अपनी पार्टी के सांसदों से इस संग्रहालय को देखने जाने की स्वयं अपील की है।

प्रधानमंत्री संग्रहालय की क्या विशेषताएं हैं ? What are the Features of Prime Minister’s Museum ?

यह संग्रहालय वास्तव में दुनिया का अपने आप में एक विशिष्ट प्रकार का संग्रहालय है जिसमें विभिन्न प्रकार की शानदार विशेषताएं हैं जिन्हें हम आपको यहां बताने जा रहे हैं

  • संग्रहालय को बनाने की मंजूरी 2018 में मिली थी और अब जाकर इसका निर्माण कार्य पूरा हुआ है ।
  • देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी संग्रहालय का 14 अप्रैल 2022 को देश के संविधान निर्माता डॉ0 भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उद्घाटन करेंगे।
  • प्रधानमंत्री संग्रहालय का क्षेत्रफल बहुत विशाल है यह लगभग 10491वर्ग मीटर के क्षेत्रफल पर बनाया गया है।
  • प्राइम मिनिस्टर म्यूजियम नई दिल्ली के तीन मूर्ति भवन में बनाया गया है यह नेहरू मेमोरियल संग्रहालय तथा लाइब्रेरी से जुड़ा हुआ है।
  • दोस्तों, क्योंकि यह एक म्यूजियम है अतः इस म्यूजियम में प्रधानमंत्रियों से संबंध रखने वाले विभिन्न प्रकार के मूल दस्तावेज, प्रधानमंत्रियों कि ऑडियो क्लिप्स, वीडियो क्लिप्स समाचार पत्रों की कटिंग मैगजीन की कटिंग तथा उनसे संबंधित कुछ दुर्लभ वस्तुएं और तस्वीरें रखी जाएंगी।
  • प्रधानमंत्री संग्रहालय क्योंकि देश का एक विशेष संग्रहालय हैं जिसमें हमारे देश की स्वतंत्रता से पहले के समय से लेकर देश की आजादी, संविधान निर्माण और देश के विकास का सफर देश के विकास में आने वाली चुनौतियां और उन चुनौतियों को सफलतापूर्वक सामना करने के बाद देश के विकास के लिए किए गए सभी कार्यों का ब्यौरा, सभी प्रधानमंत्रियों के योगदान को पक्षपात रहित ढंग से गैलरियों में दिखाया जाएगा।

FAQ

प्रश्न – प्रधानमंत्री म्यूजियम का उद्घाटन कब होना है ?

उत्तर–  यह उद्घाटन 14 अप्रैल 2022 को होगा।

प्रश्न – प्रधानमंत्री म्यूजियम का उद्घाटन किसके द्वारा किया जाएगा ?

उत्तर- इस म्यूजियम का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया जाएगा ।

प्रश्न – संग्रहालय में किन चीजों का प्रदर्शन होगा ?

उत्तर –  क्योंकि यह प्रधानमंत्री संग्रहालय है अतः इसमें भारत के सभी 14 प्रधानमंत्रियों के द्वारा किए गए उनके कार्यों का प्रदर्शन किया जाएगा।

 प्रश्न – इस म्यूजियम में प्रधानमंत्रियों से जुड़ी किस प्रकार की सूचनाएं प्रदर्शित की जाएंगी ?

उत्तर- म्यूजियम में प्रधानमंत्री से जुड़ी विभिन्न प्रकार की सूचनाएं जैसे उनके भाषण की ऑडियो-वीडियो क्लिप्स, समाचार पत्रों की कटिंग, विभिन्न प्रकार के दस्तावेज आदि प्रदर्शित किए जाएंगे ।

प्रश्न –  प्रधानमंत्रियों से जुड़ी सूचनाएं किन स्रोतों से इकट्ठा की गई हैं ?

उत्तर – टेलीविजन, देशी एवं विदेशी न्यूज़ एजेंसी, मीडिया हाउस, रक्षा मंत्रालय, संसद टीवी आदि से यह जानकारी एकत्रित की गई है।

प्रश्न –  इस म्यूजियम को बनाने का क्या उद्देश्य है ?

उत्तर –  इस म्यूजियम के माध्यम से देश की युवा पीढ़ी को देश के समस्त पूर्व प्रधानमंत्रियों की कार्यक्षमता,  कार्यशैली, उनके व्यक्तित्व और उपलब्धियों को प्रदर्शित करके जागरूक किया जाएगा ।

पीएमओ के अनुसार भारत के विकास की संपूर्ण दास्तां को बयां करता यह संग्रहालय देश के समस्त प्रधानमंत्रियों के लिए एक श्रद्धांजलि है।

भले ही उनका कार्यकाल और विचारधारा जो भी रही हो।इस संग्रहालय को बनाने का उद्देश्य देश की युवा पीढ़ी को नेतृत्व , दूरदर्शिता तथा देश के सभी प्रधानमंत्रियों की उपलब्धियों के बारे में जागरूक और प्रेरित करना है।

तो दोस्तों, प्रधानमंत्री संग्रहालय के बारे में समस्त जानकारी हमने आपको अपने लेख Pradhanmantri Sangrahalaya in Hindi | Prime Ministers museum 2022 in Hindi के माध्यम से उपलब्ध कराई । आपको यह जानकारी कैसी लगी ? अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें ।

हमें पूर्ण विश्वास है कि आपको इस लेख प्रधानमंत्री संग्रहालय 2022 में उपलब्ध कराई गई विस्तृत जानकारी अवश्य पसंद आई होगी । आप हमें कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखकर अवश्य भेजें।

लेख से संबंधित यदि आपकी कोई query हो तो हमें अवश्य लिखिएगा । हमें आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियों का हमेशा इंतजार रहता है, क्योंकि उन्हीं से हमें बेहतर लिखने की प्रेरणा मिलती है ।

जल्द ही आपसे मिलते हैं एक और नई पोस्ट के साथ ।

अंत में – हमारे आर्टिकल पढ़ते रहिए, हमारा उत्साह बढ़ाते रहिए, खुश रहिए और मस्त रहिए।

ज़िंदगी को अपनी शर्तों पर जियें ।  

  पूरा लेख पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !

44 thoughts on “Pradhanmantri Sangrahalaya in Hindi | प्रधानमंत्री संग्रहालय उद्घाटन 2022”

Leave a Comment

error: Content is protected !!