जानें मिताली राज की बायोपिक, नेटवर्थ व रेकॉर्ड्स के बारे में  

Shabaash Mithu 

पूरी जानकारी के लिए स्टोरी को अंत तक अवश्य देखें |

मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट की पूर्व कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी रही हैं । मिताली राज ( Mithali Raj ) जिन का पूरा नाम मिताली दोराई राज है ।  

Introduction  

मिताली के क्रिकेट के प्रति समर्पण और खेल के हरफनमौला अंदाज के कारण ही भारतीय क्रिकेट में उन्हें लेडी सचिन के नाम से जाना जाता है।

मिताली राज का जन्म राजस्थान के जोधपुर में 3 दिसंबर 1982 को हुआ था । इनका जन्म एक तमिल परिवार में हुआ ।  

· मिताली राज पहली महिला हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट मे  दोहरा शतक बनाया है । · मिताली राज वनडे मैचो में  7805 रन बनाने वाली पहली  महिला क्रिकेटर हैं ।

records 

3

· महिला क्रिकेट में मिताली राज ने सर्वाधिक 10868 रन बनाए हैं । · मिताली राज ने सर्वाधिक दो विश्व कप 2005, व 2017 खेले हैं ।

· एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक 64 अर्धशतक  बनाने का रिकॉर्ड भी मिताली के नाम है । · मिताली टी-20 मैचो में 2000 रन बनाने वाली प्रथम भारतीय क्रिकेटर  हैं ।

मिताली के जीवन पर बनी बायोपिक का नाम Shabaash Mithu है, इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है, मूवी 15 जुलाई 2022 को रिलीज हो रही है |  

  BIOPIC

वायकॉम 18 स्टूडियो द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी हैं, प्रिय एवेन ने फिल्म की स्टोरी लिखी है । तापसी पन्नू मिताली की भूमिका में नजर आएंगी। 

मिताली राज की नेटवर्थ  दोस्तों अगर मिताली राज की नेटवर्थ की बात की जाए तो तो 2022 के अनुसार उनकी टोटल नेटवर्थ लगभग रु0 41 करोड़ है ।

पूरी स्टोरी देखने के लिए आपका धन्यवाद ! मिताली राज की पूरी जीवनी पढ़ने के लिए नीचे CLICK करें