· महिला क्रिकेट में मिताली राज ने सर्वाधिक 10868 रन बनाए हैं ।· मिताली राज ने सर्वाधिक दो विश्व कप 2005, व 2017 खेले हैं ।
· एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक 64 अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड भी मिताली के नाम है ।· मिताली टी-20 मैचो में 2000 रन बनाने वाली प्रथम भारतीय क्रिकेटर हैं ।
मिताली के जीवन पर बनी बायोपिक का नाम Shabaash Mithu है,इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है, मूवी 15 जुलाई 2022 को रिलीज हो रही है |
BIOPIC
वायकॉम 18 स्टूडियो द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी हैं, प्रिय एवेन ने फिल्म की स्टोरी लिखी है । तापसी पन्नू मिताली की भूमिका में नजर आएंगी।