झूलन गोस्वामी : चकदा से 'चकदा-एक्सप्रेस' तक 

झूलन गोस्वामी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सर्वाधिक तेज गेंदबाज के तौर पर विख्यात हैं ये विश्व क्रिकेट की  सबसे तेज गेंदबाज हैं ।

1. भारतीय  क्रिकेट की  तेज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी का जन्म 25 नवंबर 1983 को चकदाह,  नाडिया, पश्चिम बंगाल में हुआ था।

2. इनके पिता का नाम निशित गोस्वामी, व माता का नाम झरना गोस्वामी है इनका पूरा नाम झूलन निशित गोस्वामी है ।

3. झूलन रोज सुबह 4:00 बजे की लोकल ट्रेन से 80 किलोमीटर दूर कोलकाता क्रिकेट संस्थान में जाकर अपनी ट्रेनिंग व अभ्यास करती थी ।

4. झूलन अपने समय में सबसे तेज गेंदबाज हुआ करती थी और 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बॉलिंग किया करती थी।

5. विश्व की सबसे तेज रफ्तार से बॉल  फेंकने के कारण कारण उन्हें 'चकदा एक्सप्रेस' के नाम से पुकारा जाता है।

6. मात्र 19 वर्ष की आयु में इन्होंने 14 जनवरी 2002 को टेस्ट क्रिकेट (कैप 52 ) में कदम रखा और भारतीय महिला क्रिकेट टीम में अपने कैरियर की शुरुआत की  

7. एक दिवसीय विश्व महिला क्रिकेट में इनका पदार्पण  6 जनवरी 2002 को इंग्लैंड महिला टीम के विरुद्ध ( कैप 61 ) में हुआ ।

8. झूलन गोस्वामी को 2007 में आईसीसी महिला क्रिकेटर  ऑफ द ईयर,  2010 में अर्जुन पुरस्कार,  2012 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

9. भारतीय क्रिकेट की महान  गेंदबाज़ झूलन एकदिवसीय महिला क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली महिला क्रिकेटर है ।

10. झूलन के जीवन पर आधारित BIOPIC बनाने की घोषणा अभी पिछले दिनों हुई है, जिसमें खूबसूरत व Talented अभिनेत्री अनुष्का शर्मा झूलन का किरदार निभा रही हैं।

To Read More