जानिए, कब और क्यों मनाया जाता है फादर्स डे ? इतिहास और महत्व

 क्या है फादर्स डे ? बच्चों के लिए, पिता के त्याग और बलिदान की भूमिका को सम्मान और आभार प्रकट करने के लिए हम पितृ दिवस (Pitra Divas) या Father’s Day मनाते हैं।

फादर्स डे कब है 2023 ? 2023 में फादर्स डे 18 जून, रविवार को मनाया जाएगा। वैसे इस दिन को अलग-अलग देशों में अलग-अलग दिन मनाने की परंपरा है। 

फादर्स डे कब मनाते हैं ? भारत समेत अधिकांश देशों में फादर्स डे जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। हालांकि हर देश में ये अलग-अलग दिन मनाया जाता है। 

पहली बार कब मनाया गया ?  स्पोकाने, वाशिंगटन, अमेरिका में  19 जून 1910 को सबसे पहली बार सोनोरा स्मार्ट डॉड ने अपने पिता विलियम स्मार्ट की याद में तथा उनको सम्मान देने के लिए मनाया।

दिवस मनाने की प्रेरणा  1909 में शुरू हुए मदर्स डे पर स्पोकाने के सेंट्रल मेथोडिस्ट एपिस्कोपल चर्च में दिए गए एक धर्म उपदेश को सुनने के बाद, सोनोरा स्मार्ट डॉड को प्रेरणा मिली और उन्होंने सोचा कि पिता को सम्मान देने के लिए भी एक दिन जरूर होना चाहिए। 

फादर्स डे का इतिहास दरअसल फादर्स डे को लेकर कई कहानियाँ प्रचलित हैं। परंतु फादर्स डे का इतिहास (History of Father's Day) के रूप में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध दो कहानियाँ हैं। 

पहली कहानी  माँ की मृत्यु बचपन में हो जाने पर, पिता विलियम जैक्सन स्मार्ट के बलिदान और प्यार के लिए Sonora Smart Dodd ने इस दिन की नींव रखी थी। सोनोरा के पिता अमेरिका के गृहयुद्ध में भाग लेने वाले एक सैनिक थे।

दूसरी कहानी  पश्चिम वर्जीनिया के मोनोंगाह में 6 दिसंबर 1907 को एक कोयला खदान विस्फोट में मारे जाने वाले 210 पिता (पुरुष) की याद में तथा उन्हें सम्मान देने के लिए श्रीमती ग्रेस गोल्डन क्लेटन ने पहली बार  Fathers Day मनाया।  

फादर्स डे का महत्व  इस दिन के माध्यम से हम सब अपने पिता, दादाजी या पूर्वजों को उनके योगदान, संघर्ष, त्याग और बलिदान के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं, और उन्हें Special Feel कराते हैं। 

फादर्स डे कैसे मनाया जाता है? हर एक पिता अपने बच्चों के लिए उनका आदर्श और उनका हीरो होता है। फादर्स डे पर बच्चे अपने पिता को उनके मनपसंद उपहार देते हैं, उनके साथ समय बिताते हैं, उन्हें पार्टी देते हैं। केक काटकर सेलिब्रेट करते हैं। 

फादर्स डे पर पापा को क्या गिफ्ट दें  फिटनेस बैंड, टाई, हवा को शुद्ध रखने वाला पौधा, कॉफी मग (पिता के  फ़ोटो के साथ), फोटोफ्रेम (पिता के साथ अपनी फ़ोटो लगाकर), वॉलेट, शेविंग किट, बेल्ट, डायरी और पेन का कॉम्बो सेट, टैब, कारवां, एनालॉग या डिजिटल वॉच आदि 

फादर्स डे की पूरी जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें।