शार्क टैंक इण्डिया : क्या आप जानते हैं, कितनी दौलत के मालिक हैं ये शार्क्स ?
शार्क टैंक इंडिया के सर्वाधिक चर्चित शार्क हैं अशनीर ग्रोवर।ये फिनटेक फर्म Bharat Pe के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। अशनीर की नेटवर्थ 700 करोड़ रुपये से अधिक है ।
1. अशनीर ग्रोवर Ashneer Grover
शार्क टैंक इंडिया शो के दूसरे शार्क हैं अनुपम मित्तल।ये Shadi.com - People Group के फाउंडर और CEO हैं ।अनुपम मित्तल की नेटवर्थ 185 करोड़ रुपये है ।
2. अनुपम मित्तलAnupam Mittal
शो के तीसरे शार्क हैं पीयूष बंसल ये Lenskart.com के फाउंडर और CEO हैं ।पीयूष बंसल की नेटवर्थ 587 करोड़ रुपये है ।
3. पीयूष बंसलPeyush Bansal
शो के चौथे शार्क अमन गुप्ता हैं। ये boAt के को-फाउंडर और CEO हैं।अमन गुप्ता की नेटवर्थ 710 करोड़ रुपये है ।
4. अमन गुप्ता Aman Gupta
4. अमन गुप्ता Aman Gupta
शार्क विनीता सिंह Sugar Cosmetics की CEO और को-फाउंडर हैं ।विनीता सिंह की नेटवर्थ लगभग 100 करोड़ रुपये है ।
5. विनीता सिंह Vinita Singh
शार्क नमिता थापर ग्लोबल फार्मा कम्पनी Emcure Pharmaceuticals की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं । नमिता थापर की नेटवर्थ 600 करोड़ रुपये से अधिक है ।
6. नमिता थापर Namita Thapar
शो की अंतिम शार्क ग़ज़ल अलघ हैं। ग़ज़ल अलघ Mamaearth की को-फाउंडर हैं।ग़ज़ल अलघ की नेटवर्थ 148 करोड़ रुपये आँकी गयी है ।