Mithali Raj Biography In Hindi | मिताली राज का जीवन परिचय

Rate this post

मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट की पूर्व कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी रही हैं । मिताली राज (Mithali Raj) जिन का पूरा नाम मिताली दोराई राज है।

भारतीय महिला क्रिकेट में वह नाम है जो आज किसी परिचय का मोहताज नहीं, मिताली ने बहुत छोटी उम्र से ही अपनी प्रतिभा, लगन और मेहनत के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट में अपना स्थान बनाया।

और महिला क्रिकेट के इतिहास में ऐसे मील के पत्थर स्थापित किए जो हमारी आने वाली पीढ़ी की बालिकाओं के लिए असीमित प्रेरणा प्रदान करने वाले स्रोत बन गए हैं ।

मिताली के क्रिकेट के प्रति समर्पण और खेल के हरफनमौला अंदाज के कारण ही भारतीय क्रिकेट में उन्हें लेडी सचिन (Lady Sachin) के नाम से जाना जाता है।

दोस्तों, नमस्कार !

हम आज के अपने इस लेख Mithali Raj Biography In Hindi | मिताली राज का जीवन परिचय  में भारतीय महिला क्रिकेट की इसी दिग्गज खिलाड़ी (Mitali Raj) के जीवन के बारे में आपसे विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे।

इस लेख में हम आपको मिताली के प्रारंभिक जीवन, शिक्षा, परिवार, क्रिकेट कैरियर, रिकॉर्ड, अवार्ड व सम्मान, तथा क्रिकेट से उनके संन्यास व उनकी बायोपिक “शाबाश मिठु” के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं, आपसे अनुरोध है कि आप इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें ।

Table of Contents

Mithali Raj Biography in Hindi | मिताली राज का जीवन परिचय | Mithali Raj Information

बिन्दु ( Points )जानकारी ( Information )
पूरा नाम ( Full Name ) मिताली दोराई राज
उपनाम ( Nick Name ) लेडी सचिन
जन्म तारीख ( Date of Birth ) 3 दिसंबर 1982
आयु ( Age ) 2022 के अनुसार39 वर्ष
जन्म स्थान ( Birth Place ) राजस्थान राज्य का जोधपुर, भारत
पिता का नाम ( Father’s Name ) दोराई राज
माता का नाम ( Mother’s Name )लीला राज
भाई का नाम ( Brother’s Name ) मिथुन राज
लंबाई ( Height )163 सेमी0 ( 5 फुट 4 इंच )
वजन ( Weight ) 55 किलोग्राम ( लगभग )
आंखों का रंग ( Eyes’ Colour ) काला
बालों का रंग ( Hair’s Colour ) काला
राशि ( Zodiac Sign ) सिंह
धर्म ( Religion )हिंदू
जाति ( Cast ) तमिल
शौक ( Hobbies ) डांसिंग, पढ़ना, संगीत सुनना
राष्ट्रीयता ( Nationality ) भारतीय
गृह नगर ( Home Town ) हैदराबाद
शिक्षा ( Education )इंटरमीडिएट
वैवाहिक स्थिति ( Marital Status )अविवाहित
स्कूल ( School ) सेंट जॉन स्कूल हैदराबाद ( 10 वीं ) ,
कस्तूरबा गाँधी जूनियर हाई स्कूल फॉर विमेन
सिकंदराबाद ( 12 वीं )
प्रोफ़ेशन ( Profession )भारतीय महिला क्रिकेटर
बल्लेबाज़ी शैली ( Batting Style ) दायें हाथ की बल्लेबाज़
गेंदबाज़ी शैली ( Bowling Style )दायें हाथ की लेग ब्रेक गेंदबाज़
भारतीय टीम में भूमिका ( Role in Indian Team )आलराउंडर, कैप्टन
कोच/मेंटर ( Coach ) संपत कुमार, ज्योति प्रसाद, विनोद शर्मा
जर्सी नंबर ( Jersey No. )#3 ( अंतरराष्ट्रीय टीम )
फेवरेट क्रिकेटर ( Fav. Cricketer)सचिन तेंडुलकर, माइकल क्लार्क
फेवरेट शॉट ( Fav. Shot )कवर ड्राइव
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू ( Debut in international Cricket )टेस्ट – 14-17 जनवरी 2002 V/s इंग्लैंड ( लखनऊ में )
वनडे – 26 जून 1999 V/s आयरलैंड ( मिल्टन कीन्स में )
T20 – 5 अगस्त 2006 V/s इंग्लैंड ( डर्बी में )
घरेलू टीम ( Domestic Team )भारतीय ब्लू महिला
एयर इंडिया महिला
एशिया महिला एकादश
अवार्ड/ सम्मान ( Award/ Honour ) अर्जुन अवॉर्ड, 2005
मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड, 2021
पद्मश्री अवार्ड, 2015
नेटवर्थ आय 15 लाख रु0 प्रतिमाह
3 करोड़ रु0 प्रतिवर्ष
टोटल नेटवर्थ रु0 41 करोड़ ( 2023 के अनुसार )
होम पेज यहाँ क्लिक करें
Mithali Raj Biography In Hindi
Mithali Raj Biography In Hindi

मिताली राज का जन्म – Mithali Raj Birth

दोस्तों Mithali Raj Biography In Hindi पोस्ट में हम आपको बता रहे हैं कि मिताली राज का जन्म राजस्थान के जोधपुर में 3 दिसंबर 1982 को हुआ था ।

इनका जन्म एक तमिल परिवार में हुआ । भारतीय महिला क्रिकेट की पूर्व कप्तान मिताली राज का पूर्ण नाम मिताली दोराई राज है ।

मिताली राज का पारिवारिक परिचय – Mithali Raj Family Information

मिताली के पिता दोराई राज, भारतीय वायु सेना में वारंट ऑफिसर थे , उनकी माता लीला राज Lawrence and Mayo के Engineering Instrument Division में कार्यरत थीं ।

मिताली के भाई का नाम मिथुन राज है तथा इनका परिवार आंध्र प्रदेश में निवास करता है।

बिन्दु ( Points )जानकारी ( Information )
पिता दोराई राज
माता लीला राज
भाईमिथुन राज
बहन ज्ञात नहीं
पति अभी अविवाहित हैं
Mithali Raj Information
मिताली राज का प्रारंभिक जीवन परिचय – Mithali Raj Early Life

मिताली को डांस करना बचपन से ही भाता था, नृत्य के प्रति अपने इस लगाव के कारण ही मिताली ने मात्र 10 वर्ष की उम्र में भारतनाट्यम में कुशलता हासिल कर ली थी।

या यूँ कहें कि वो भरतनाट्यम में माहिर हो गई थी । नृत्य के साथ-साथ अपने पिता की सलाह पर मिताली ने क्रिकेट खेलना शुरू किया।

क्रिकेट जगत में अपना कैरियर बनाने के लिए मिताली ने कड़ी मेहनत की, और इनकी यह मेहनत बेकार भी नहीं गई ।

मिताली के प्रयास तब रंग लाए जब मात्र 17 वर्ष की आयु में भारतीय महिला क्रिकेट टीम में उनका चयन हो गया।

मिताली राज का शैक्षिक विवरण – Mithali Raj Education

मिताली के पिता क्योंकि सर्विस में थे अतः उनका ट्रांसफर हो जाने के कारण उन्हें परिवार के साथ जोधपुर से हैदराबाद जाना पड़ा ।

अतः हैदराबाद में ही मिताली की प्रारम्भिक शिक्षा हुई, मिताली ने हैदराबाद के सेंट जॉन स्कूल से हाई स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की ।

फिर मिताली ने कस्तूरबा गाँधी जूनियर कॉलेज फॉर विमेन से इंटरमीडिएट की शिक्षा पूर्ण की ।

मिताली और उनकी क्रिकेट ट्रेनिंग – Mithali Raj And Her Cricket Training

मिताली ने सेंट जॉन स्कूल में अपने बड़े भाई मिथुन के साथ क्रिकेट की ट्रेनिंग शुरू की क्योंकि इनके भाई वहीं क्रिकेट की प्रैक्टिस किया करते थे।

मिताली अपने भाई और अन्य लड़कों के साथ वहाँ प्रैक्टिस किया करती थी । आगे चलकर अपने इन दोनों शौक को एक साथ चला पाना पाना मुश्किल होने लगा था।

और इसके साथ-साथ अपना कैरियर बनाने के लिए दोनों में से किसी एक का चुनाव भी करना था, इनके पिता व नृत्य गुरु ने दोनों में से किसी एक को चुनने की सलाह दी और अंततः मिताली ने क्रिकेट को चुना ।

सेंट जॉन क्रिकेट अकादमी में ज्योति प्रसाद उनके कोच थे। ज्योति प्रसाद ने मिताली की ट्रेनिंग के दौरान उनकी प्रतिभाओं को पहचाना।

और उनके पिता से कहा कि आपकी बेटी देश के लिए खेलेगी आप इसे किसी अच्छे संस्थान से ट्रेनिंग दिलाएं और फिर उन्होंने मिताली की ट्रेनिंग के लिए National Institute of Sports कोच संपत कुमार के नाम का सुझाव दिया।

फिर कोच संपत कुमार के गर्ल्स क्रिकेट स्पोर्ट्स क्लब में मिताली का एडमिशन करा दिया गया ।

संपत कुमार ने मिताली में छिपी अद्भुत प्रतिभा को पहचाना और उनके माता-पिता से कहा कि मिताली को वे देश के लिए खेलने को तैयार करना चाहते हैं ।

कोच ने मिताली के माता-पिता को विश्वास दिलाया कि मिताली में ऐसी प्रतिभा है कि वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए खेल सकती है और देश का नाम रौशन कर सकती है।

मैं इस लड़की के कोच की जिम्मेदारी लेता हूँ, बस यदि आप इसके लिए तैयार हैं। क्रिकेट को कैरियर बनाने के लिए उनके माता -पिता ने भी मिताली का जी जान से साथ दिया।

कोच ने मिताली से जी तोड़ मेहनत करायी । मिताली को क्रिकेट की प्रैक्टिस के लिए दिल्ली जाना पड़ता था ।

अंततः कोच और मिताली की मेहनत रंग लाई और राज्य स्तरीय सब-जूनियर्स टूर्नामेंट में मिताली का चयन हो गया, उस समय वे मात्र 9 साल की थीं ।

इस टूर्नामेंट को खेलने वाली वह सबसे कम उम्र की प्रतिभागी थीं, और इस प्रकार अपने घर से लगभग 2000 किमी0 दूर जालंधर ( पंजाब ) में उन्होंने अपना पहला मैच खेला ।

You May Also Like

मिताली राज का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफर – Journey of Mithali Raj in International Cricket

मिताली की मेहनत और लगन से एक-एक कर उनके सपने साकार होने लगे सब-जूनियर के बाद जूनियर और उसके बाद सीनियर टीम में में उनका चयन हुआ।

मिताली के इस पूरे संघर्ष से भरे सफर में उनके माता-पिता का सपोर्ट और त्याग भी साथ-साथ चल रहा था ।

यहाँ तक कि उनकी माँ ने अपनी नौकरी छोड़कर उन्हे निजी वाहन से प्रेक्टिस के लिए लेकर जाती थीं ।

मिताली राज के बल्लेबाज़ी आँकड़े – Mithali Raj Batting Stats –

फॉर्मैटमैचरनअधिकतम स्कोरऔसतअर्धशतक/शतकस्ट्राइक रेट
टेस्ट मैच
2002
1269921443.684/1144.8
वन डे
1999
232780512550.6864/7
टी-20 इंटेरनेशनल
2006-19
8923649737.5217/0

मिताली राज के गेंदबाज़ी आँकड़े – Mithali Raj Bowling Stats

फॉर्मैटमैचविकेटइकोनॉमीऔसत
टेस्ट मैच 2002 1202.66
वन डे 199923283.1911.4
टी-20 इंटेरनेशनल 2006-198906.00

मिताली राज के फील्डिंग के आँकड़े – Mithali Raj Fielding Stats

फॉर्मैट कैच रनआउटस्टमपिंग
टेस्ट मैच 2002 1200
वन डे 1999 64110
टी-20 इंटेरनेशनल 2006-19 1960

भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान की भूमिका में मिताली राज – ( 2004-2022 ) Mithali Raj As Indian Women Cricket Captain

मिताली भारतीय क्रिकेट की बेजोड़ खिलाड़ी और बेमिशाल कप्तान रही हैं, उन्होंने लगभग दो दशकों तक भारतीय महिला टीम को अनगिनत बार जीत दिलाकर शानदार कप्तानी की है।

मिताली विश्व क्रिकेट की ऐसी पहली कप्तान है जिन्होंने डेढ़ सौ से अधिक वनडे मैच में कप्तानी की है, उनकी कप्तानी के आँकड़े इस प्रकार हैं –

मैचजीतेहारेड्रॉटाईजीत प्रतिशत
15589633057.41

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मिताली के 12 रिकॉर्ड- Mithali International Cricket 12 Records

अपने 23 साल के क्रिकेट कैरियर में मिताली ने देश के लिए खेलते हुए बेहतरीन रिकॉर्ड्स बनाए, कुछ उल्लेखनीय कीर्तिमान हम इस पोस्ट में  यहाँ लिख रहे हैं –

  • मिताली राज पहली महिला हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनाया है ।
  • मिताली राज वनडे मैचो में 7805 रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं ।
  • मिताली राज महिला क्रिकेट कि ऐसी खिलाड़ी हैं जिन्होंने सर्वाधिक दो विश्व कप 2005, व 2017 खेले हैं ।
  • महिला क्रिकेट में मिताली राज ने सर्वाधिक 10868 रन बनाए हैं ।
  • 2004 से 2013 के बीच लगातार 109 मैच खेलने का विश्व कीर्तिमान मिताली राज के नाम है ।
  • एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक 64 अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड भी मिताली के नाम है ।
  • मिताली राज ने वर्ल्ड कप में लगातार 7 अर्धशतक बनाए हैं ।
  • मिताली राज एक दिवसीय क्रिकेट में 64 कैच लेने वाली विश्व क्रिकेट की तीसरी क्रिकेटर हैं ।
  • मिताली महिला क्रिकेट में सर्वाधिक युवा कप्तान रहीं, वे मात्र 21 वर्ष 94 दिन की उम्र में कप्तान बनीं ।
  • मिताली एकदिवसीय मैचो में 5 बार नाइन्टीज में आउट हो चुकी हैं ।
  • मिताली टी-20 मैचो में 2000 रन बनाने वाली प्रथम भारतीय क्रिकेटर (पुरुष या महिला) हैं ।
  • मिताली राज सबसे ज्यादा उम्र ( 35 वर्ष, 287 दिन ) में शतक लगाने वाली महिला खिलाड़ी है।

सोशल मीडिया पर मिताली राज – Mithali Raj on Social Media

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म नीचे क्लिक करें
Insatagram CLICK HERE
TwitterCLICK HERE

मिताली को प्राप्त अवॉर्ड/सम्मान – Awards/ Honour to Mithali Raj

मिताली राज को मिले सम्मान व पुरस्कारों का विवरण हम आपको यहाँ दे रहे हैं –

वर्ष पुरस्कार/सम्मान
2003 अर्जुन पुरस्कार
2015 पद्म श्री ( देश का 4 th सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार )
2015 “विजडन इंडियन क्रिकेटर ऑफ द ईयर”
2017 “यूथ स्पोर्ट्स आइकन ऑफ एक्सीलेंस” अवॉर्ड
2017 “वोग स्पोर्टसपर्सन ऑफ द ईयर”
2017 बीबीसी 100 महिला सूची 2017

मिताली राज पर बनी बायोपिक “शाबाश मिठु” – “Shabaash Mithu” Biopic On Mithali Raj

मिताली राज की जीवन की उपलब्धियों को समेटकर सुनहरे पर्दे पर दिखाने के लिए उनके जीवन पर आधारित एक बायोपिक बनायी गई है, बायोपिक का नाम है “शाबाश मिठु”  (Shabaash Mithu)। बायोपिक Shabaash Mithu का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।

फिल्म 15 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नू क्रिकेटर मिताली राज का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगी। फिल्म का शानदार ट्रेलर देखकर लगता है कि फिल्म अच्छी बनाई गई है ।

इस मूवी में मिताली के बचपन से लेकर क्रिकेट जगत में स्थापित होने तक के सफर और संघर्ष के बारे में शानदार ढंग से दिखाया गया है। वायकॉम 18 स्टूडियो द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी हैं, प्रिय एवेन ने फिल्म की स्टोरी लिखी है ।

मिताली राज की नेटवर्थ – Mithali Raj Networth

दोस्तों अगर मिताली राज की नेटवर्थ की बात की जाए तो उनकी आय 15 लाख रु0 प्रतिमाह थी। वे लगभग 3 करोड़ रु0 प्रतिवर्ष कमाती थीं, साथ ही अगर उनकी कुल आय ( Total Networth ) की बात करें तो 2023 के अनुसार उनकी टोटल नेटवर्थ लगभग रु0 41 करोड़ है

मिताली राज ने विश्व क्रिकेट को अलविदा कहा – Retirement of Mithali Raj

8 जून 2022 को, 23 साल के लंबे अंतराल तक देश को अपनी सेवाएं देकर मिताली ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया | 39 साल की मिताली राज ने ट्विटर पर भावुक संदेश लिखते हुए कहा-

“जब मैंने ब्लू जर्सी में खेलना शुरू किया था तब मैं बहुत छोटी थी, मात्र 16 साल की, क्रिकेट का यह सफर काफी लंबा रहा मैंने इस सफर में कई उतार-चढ़ाव देखे, इस सफर के 23 साल मेरे जीवन के सबसे यादगार पल हैं , आज यह सफर खत्म हो रहा है, मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास की घोषणा करती हूँ ।”

मिताली राज

 You May Also Like

FAQs

प्रश्न- मिताली राज कौन है ?

उत्तर- भारतीय महिला क्रिकेट टीम हरफनमौला खिलाड़ी व भूतपूर्व कप्तान ।

प्रश्न – मिताली राज की शादी हो चुकी है क्या?

उत्तर- नहीं ।

प्रश्न – मिताली राज कौन से राज्य की है?

उत्तर – आंध्र प्रदेश ।

प्रश्न– मिताली राज का जन्म कहाँ हुआ?

उत्तर – जोधपुर, राजस्थान ।

प्रश्न – मिताली का जन्म कब हुआ?

उत्तर – 3 दिसंबर 1982

प्रश्न- मिताली राज की शादी कब हुई?

उत्तर – मिताली राज अभी अविवाहित है ।

प्रश्न – मिताली राज की उम्र कितनी है

उत्तर – 39 वर्ष ।

प्रश्न – दोहरा शतक बनाने वाली प्रथम भारतीय महिला क्रिकेटर कौन है?

उत्तर – मिताली राज ।

प्रश्न – मिताली राज की बेटी का क्या नाम है ?

उत्तर – मिताली राज की कोई बेटी नहीं है ।

प्रश्न – मिताली राज के कितने बच्चे हैं ?

उत्तर – मिताली राज अभी अविवाहित है ।

हमारे शब्द – Our Words

प्रिय पाठकों ! हमारे इस लेख ( Mithali Raj Biography In Hindi | मिताली राज का जीवन परिचय ) में Mithali Raj Biography In Hindi के बारे में उनके जीवन परिचय से जुड़ी वृहत जानकारी आपको कैसी लगी ?

यदि आप ऐसे ही अन्य लेख पढ़ना पसंद करते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें अवश्य लिखें।

हम आपके द्वारा सुझाए गए टॉपिक पर लिखने का अवश्य प्रयास करेंगे । दोस्तों, अपने कमेंट लिखकर हमारा उत्साह बढ़ाते रहें।

साथ ही यदि आप को हमारा ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने मित्रों के साथ शेयर अवश्य करें ।

अंत में – हमारे आर्टिकल पढ़ते रहिए, हमारा उत्साह बढ़ाते रहिए, खुश रहिए और मस्त रहिए।

जीवन को अपनी शर्तों पर जियें ।

41 thoughts on “Mithali Raj Biography In Hindi | मिताली राज का जीवन परिचय”

Leave a Comment

error: Content is protected !!